एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए सोमवार का दिन काफी मजेदार रहा. इस दिन सुष्मिता सेन ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया. वहीं डायरेक्टर मणि रत्नम को कोर्ट ने उनकी पोन्नियिन सेल्वन को नोटिस भेजा है. हमारे फिल्म रैप में पढ़ें बॉलीवुड, हॉलीवुड, टीवी और साउथ सिनेमा से जुड़ी आज के दिन की टॉप न्यूज.
बॉलीवुड डीवा सुष्मिता सेन बिजनेसमैन ललित मोदी को डेट कर रही हैं. अपने से उम्र में 10 साल बड़े ललित मोदी से सुष्मिता सेन को प्यार हुआ है. दोनों के अफेयर का खुलासा 14 जुलाई को हुआ था. जब ललित मोदी ने सुष्मिता सेन संग लवी डवी तस्वीरें शेयर की थीं. ये बात अलग है लोगों ने कपल के प्यार को सझमने की बजाय उनके रिश्ते का मजाक उड़ाया. साथ ही सुष्मिता सेन को गोल्ड डिगर भी कहा.
बिकिनी टॉप में Mandira Bedi का सिजलिंग लुक, 50 की उम्र में कायम है जलवा
मंदिरा बेदी उन फिट डीवाज में से एक हैं, जिनके लिए उम्र महज एक नंबर है. मंदिरा बेदी 50 की उम्र में भी अपनी फिटनेस और बोल्ड अंदाज से यंगस्टर्स को टक्कर देती हैं. मंदिरा का स्वैग तो उनकी हर तस्वीर में दिखता है और अब वेकेशन की नई तस्वीरों में मंदिरा का सिजलिंग अवतार फैंस के दिलों को जीत रहा है.
Jennifer Lopez ने 52 साल की उम्र में रचाई चौथी शादी, कपल की रोमांटिक Photo Viral
जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक के फैंस के लिए ये खुशी का मौका है. हॉलीवुड के फेवरेट कपल जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक ने फाइनली शादी कर ली है. जी हां, जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक अब पति-पत्नी हैं. कपल ने अपनी शादी की खुशखबरी देकर फैंस को चौंका दिया है. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
Khatron Ke Khiladi 12 के टॉप 4 फाइनलिस्ट के नाम लीक, रुबीना दिलैक के फैंस को लगेगा झटका
रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 का केपटाउन में शूट पूरा हो चुका है. सभी खिलाड़ी वापस आ चुके हैं. शो को उसके टॉप 4 खिलाड़ी भी मिल गए हैं. आपको भी ये 4 नाम जानने की बेकरारी हो रही होगी, तो चलिए बिना देर किए सस्पेंस रिवील करते हैं.
Ponniyin Selvan में मणि रत्नम ने दिखाई गलत कहानी? कोर्ट ने भेजा नोटिस, ये है मामला
मणि रत्नम की पोन्नियन सेल्वन में एक बड़ी गलती पकड़ी गई है. इसकी वजह से कोर्ट ने मेकर्स को नोटिस भेज दिया है. ऐश्वर्या राय बच्चन की इस मच-अवेटेड फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही इस पर ग्रहण लग गया है. ये 10वीं शताब्दी के दौरान चोल साम्राज्य के सत्ता संघर्ष की विशेषता पर आधारित फिल्म है. हाल ही में इसका एक टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें विक्रम, त्रिशा और ऐश्वर्या राय जैसे कुछ मुख्य पात्रों की एक झलक भी दिखाई दी थी.