Jennifer Lopez-Ben Affleck Marriage: 'Bennifer' के फैंस के लिए ये खुशी का मौका है. हॉलीवुड के फेवरेट कपल जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) और बेन एफ्लेक (Ben Affleck) ने फाइनली शादी कर ली है. जी हां, जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक अब पति-पत्नी हैं. कपल ने अपनी शादी की खुशखबरी देकर फैंस को चौंका दिया है. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
20 साल से रिलेशनशिप में थे कपल
जेनिफर और बेन ने अपने ड्रीम वेडिंग के लिए लास वेगास को चुना, जहां एक प्राइवेट सेरेमनी में दोनों ने शादी रचाई. खबरों की मानें तो, जेनिफर लोपेज और बेन की लास वेगास में हुई शादी प्यार, हंसी और मस्ती से भरी हुई थी. जेनिफर और बेन 20 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. कपल ने 20 साल पहले सगाई भी की थी, लेकिन फिर दोनों के रिश्ते में दरार आ गई. इन दोनों के ब्रेकअप की भी खबरें आई थीं. लेकिन सभी मतभेदों को भूल दोनों वापस साथ हो गए थे. बेन उम्र में जेनिफर से तीन साल छोटे हैं.
जेनिफर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर हिंट दिया कि डिटेल्स के लिए मेरी वेबसाइट OnTheJLo पर जाएं. इस फोटो में जेनिफर बेड पर रजाई ओढ़े सेल्फी लेती दिख रही हैं. अपनी वेबसाइट पर शेयर की वीडियो में जेनिफर ने कहा है कि, "प्यार सुंदर है. प्यार दयालु है और यह पता चलता है कि प्यार धैर्यवान भी है. बीस साल का धैर्य. ठीक वैसा ही जैसा हम चाहते थे. कल रात हमने वेगास के लिए उड़ान भरी, चार बाकी कपल्स के साथ लाइसेंस के लिए लाइन में भी खड़े रहे. सब एक साथ एक ही वेडिंग कैपिटल की जर्नी कर रहे थे.''
एक्ट्रेस ने आगे खुलासा किया कि उनकी ये वेडिंग ड्रेस पुरानी है और उन्होंने बेन के लिए भी उनकी अलमारी में रखे एक पुराने जैकेट को चुना. जेनिफर ने कहा हम अपनी शादी को कम समय में होने वाली बेस्ट पॉसिबल शादी कहलाना चाहते थे. जेनिफर ने अपने न्यूजलेटर के जरिए शेयर किया, "उनके पास ब्लूटूथ भी था, जिससे हम उस छोटे से कॉरीडोर को वॉक कर के जा सकें. लेकिन अंत में यह सबसे अच्छी संभव शादी थी जिसकी हम कल्पना कर सकते थे. ऐसी शादी जिसका हमने बहुत पहले सपना देखा था और जिसका बहुत लंबे समय तक हमने इंतजार किया था. लास वेगास, गुलाबी सपने, एक दूसरे की बाहों में, वो सब सच बन गया.''
जेनिफर लोपेज प्रोफेशनल के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रही हैं. उन्होंने इससे पहले 3 शादियां कीं और उनके 2 बच्चे हैं. वहीं बेन एफ्लेक ने जेनिफर गार्नर से तलाक के बाद कई लड़कियों को डेट किया, जिसके बाद उनकी लाइफ में जेनिफर लोपेज की एंट्री हुई. बेन के मिस गार्नर से तीन बच्चे हैं.