फिल्म रैप में देखें एंटरटेनमेंट की दुनिया में कितना मचा हंगामा. बॉलीवुड से लेकर टीवी, साउथ की दुनिया में क्या हुआ नया. आइये आपको बताते हैं. नयनतारा शादी के 5वें महीने में सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं, इस बात पर हंगामा हो गया है. वहीं करण जौहर ने ट्विटर को अलविदा कह चुके हैं. आखिर इसकी वजह क्या है, इस बात पर भी बहस छिड़ गई है.
साढ़े सात करोड़ के सवाल पर लग गया है ताला, रचेगा इतिहास या होगी हार?
अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 14 को अपना दूसरा करोड़पति मिल गया है. शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट शाश्वत गोयल इस हफ्ते एक करोड़ के सवाल का सही जवाब देखकर गेम के आखिरी पड़ाव पर पहुंचने वाले हैं. शाश्वत के सामने बिग बी साढ़े सात करोड़ रुपये का सवाल रखने वाले हैं. इस सवाल का जवाब क्या वो दे पाएंगे या नहीं, यही देखने का इंतजार दर्शक कर रहे हैं.
करण जौहर ने छोड़ा ट्विटर, बोले- थोड़ी शांति चाहता हूं, किस बात से हुए परेशान?
करण जौहर बॉलीवुड की उन हस्तियों में शुमार हैं, जो सबसे ज्यादा ट्रोलिंग के शिकार होते हैं. करण जौहर पर कई इल्जाम भी लगते रहे हैं. हाल ही में अपने चैट शो कॉफी विद करण को लेकर करण ने जितनी सुर्खियां बटोरी हैं, उतना ही डायरेक्टर को लोगों से खरी-खरी भी सुननी पड़ी थी. क्या यही वजह है कि करण ने ट्विटर को अलविदा कह दिया है?
शादी के 4 महीने बाद सरोगेसी से हुए नयनतारा के बच्चे, अब सरकार करेगी जांच
साउथ की सुपरस्टार नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन ने जुड़वां बच्चों का स्वागत अपने घर में किया है. रविवार, 9 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर ढेरों फोटोज शेयर कर विग्नेश और नयनतारा ने अपने पेरेंट्स बनने की खबर शेयर की थी. दोनों के फैंस इस सरप्राइज के बाद खुश हो गए थे और उन्हें बधाइयां दे रहे थे. इस बीच ट्विटर पर सरोगेसी और अडॉप्शन को लेकर भी बहस छिड़ गई थी. कई यूजर्स का कहना था कि नयनतारा ने सरोगेसी का रास्ता अपनाकर सही नहीं किया. अब इस मामले में सरकार भी जुड़ गई है.
Urfi Javed Video: बारिश में नाचती उर्फी ने बताई अपनी 'मजबूरी', फैंस बोले- इंतजार नहीं होता
उर्फी जावेद का नाम हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाता है. शायद ही ऐसा कोई दिन हो जब उनके नाम चर्चा में ना आया हो. हाल ही में अपनी गोल्डन ड्रेस को लेकर चर्चा बटोरने वाली उर्फी अब एक म्यूजिक वीडियो लेकर आ रही हैं. मिस मत कीजिएगा ये डिटेल्स. क्योंकि उर्फी बता रही हैं....अपनी मजबूरी!
Bigg Boss 16: गौतम या शिव, कौन होगा इस हफ्ते बिग बॉस के घर का कैप्टन?
बिग बॉस 16 में एक बार फिर कैप्टन्सी की जंग शुरू हो गई है. शो के पहले हफ्ते में कैप्टन का रोल निमृत ने घर की कमान संभाली. अब इस बार कैप्टन्सी की दावेदारी गौतम विज और शिव ठाकरे ने ली है. दोनों एक दूसरे के सामने खड़े हैं. दोनों को एक मुश्किल टास्क करना है, जिसके बाद बिग बॉस घर के नए कैप्टन का ऐलान करेंगे.