scorecardresearch
 

Bigg Boss 16: गौतम या शिव, कौन होगा इस हफ्ते बिग बॉस के घर का कैप्टन?

शो के नए प्रोमो में दोनों को एक दूसरे से टकराते देखा जा सकता है. गौतम और शिव एक दूसरे के आमने-सामने हैं. दोनों कैप्टन बनना चाहते हैं. कैप्टेंसी टास्क में दोनों के टबों में कंटेस्टेंट्स अलग-अलग सामान डाल रहे हैं. इस टास्क में शिव और गौतम के बीच टक्कर के साथ-साथ घरवालों के बीच भी झड़प देखने को मिलेगी. 

Advertisement
X
गौतम विज, शिव ठाकरे
गौतम विज, शिव ठाकरे

बिग बॉस 16 में एक बार फिर कैप्टन्सी की जंग शुरू हो गई है. शो के पहले हफ्ते में कैप्टन का रोल निमृत ने घर की कमान संभाली. अब इस बार कैप्टन्सी की दावेदारी गौतम विज और शिव ठाकरे ने ली है. दोनों एक दूसरे के सामने खड़े हैं. दोनों को एक मुश्किल टास्क करना है, जिसके बाद बिग बॉस घर के नए कैप्टन का ऐलान करेंगे. 

कौन बनेगा घर का कैप्टन?

शो के नए प्रोमो में दोनों को एक दूसरे से टकराते देखा जा सकता है. गौतम और शिव एक दूसरे के आमने-सामने हैं. दोनों के सिर पर पानी के टब रखे हुए हैं. टास्क में दोनों के टबों में कंटेस्टेंट्स अलग-अलग सामान डाल रहे हैं. इस टास्क में शिव और गौतम के बीच टक्कर के साथ-साथ घरवालों के बीच भी झड़प देखने को मिलेगी. 

सभी के मन में सवाल है कि आखिर दूसरे हफ्ते में घर का नया कैप्टन कौन बनेगा. बिग बॉस खबरी की मानें तो गौतम विज कप्तान की कमान को संभालते नजर आने वाले हैं. बिग बॉस खबरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गौतम का फोटो शेयर कर बताया है कि वो घर के नए कैप्टन होंगे. देखना होगा कि लड़ाई-झगड़े के बीच गौतम विज कैसे इस टास्क को जीतते हैं.

Advertisement
बिग बॉस खबरी का पोस्ट

शालीन से हुई थी बहस

बिग बॉस 16 में काफी एक्शन देखने को मिल रहा है. रविवार के एपिसोड में शेखर सुमन शो में आए थे. उन्होंने घरवालों के साथ खूब मस्ती की. इससे पहले गौतम और शालीन भनोट के बीच गरम-गर्मी देखने को मिली थी. शालीन को मजाक में सौंदर्या शर्मा ने Kiss कर दिया था, जिससे गौतम बुरा मान गए थे.  

गौतम का कहना था कि वह ओल्ड स्कूल सोच वाले इंसान हैं उन्हें ऐसे मजाक पसंद नहीं हैं. शालीन ने बताया था कि वह सुम्बुल से अपना पीछा छुड़ाना चाहते हैं, जिसकी वजह से उन्होंने टीना की मदद मांगी थी. टीना ने उन्हें सौंदर्या संग मस्ती करने और Kiss का आइडिया दिया था. इसके बाद शालीन और टीना में भी बहस हुई थी. 

घरवालों के निशाने पर शालीन

सोमवार की शाम कैप्टन्सी टास्क के साथ-साथ घरवालों के बीच नॉमिनेशन की प्रक्रिया भी होगी. सामने आए एक प्रोमो से लगता है कि इस बार सभी का निशाना शालीन हो सकते हैं. शालीन ने कैप्टन्सी टास्क के दौरान अर्चना गौतम को धक्का मारा है. ऐसे में देखना होगा कि घरवालों के गुस्से से शालीन कैसे बचते हैं.

 

Advertisement
Advertisement