एंटरटेनमेंट जगत में मंगलवार का दिन अच्छी खबरों से पटा रहा. राजकुमार राव ने पत्रलेखा से शादी कर ली है जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. उनके वेडिंग रिसेप्शन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे. दूसरी ओर अनुष्का शर्मा ने ग्रीन मोनोकनी में अपनी स्टनिंग फोटो शेयर कर फैंस को ट्रीट दी है. इस तरह की अन्य बड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़ें फिल्म रैप.
राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी के बाद 15 नवंबर को ही कपल ने रिसेप्शन पार्टी दी. जहां हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर न्यूली मैरिड कपल को बधाई देने पहुंचे. सीएम खट्टर के के साथ राजकुमार राव और पत्रलेखा की वेडिंग रिसेप्शन की फोटो वायरल हो रही है.
Dance Deewane 3: रेसिस्ट कहलाने से मायूस Raghav Juyal, माफी मांगते हुए की खास अपील
राघव ने असम से आई कंटेस्टेंट गुंजन सिन्हा को मंच पर बुलाने से पहले उनका इंट्रोडक्शन जिस अंदाज में किया उसने कंट्रोवर्सी क्रिएट कर दी है. सभी उनके इस अंदाज को रेसिज्म से जोड़ रहे हैं. यहां तक कि असम के चीफ मिनिस्टर ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अब इसपर राघव जुयाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी सफाई दी है.
दुल्हन बनीं Patralekhaa ने हाथों में नहीं लगाई मेहंदी, इस बंगाली ट्रेडिशन को किया फॉलो
राजकुमार राव और पत्रलेखा 15 नवंबर को हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए हैं. कपल ने चंडीगढ़ के द ओबेरॉय सुखविलास स्पा रिजॉर्ट में ग्रैंड वेडिंग की. राजकुमार और पत्रलेखा की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. लाल जोड़े में सजीं राजकुमार राव की दुल्हनिया पत्रलेखा अपनी शादी में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. उनके ब्राइडल लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पत्रलेखा ने अपनी शादी में मेहंदी नहीं लगाई और इसके पीछे एक खास वजह है.
ग्रीन मोनोकनी में अनुष्का शर्मा, पति विराट कोहली ने किया स्पेशल कमेंट
अनुष्का शर्मा ने फिल्मों से भले ही दूरी बनाई हुई है, पर सोशल मीडिया पर वे काफी एक्टिव रहती हैं. वे हर दूसरे दिन अपने डेली रूटीन की फोटोज शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने महीनों बाद अपनी गॉर्जियस फोटो शेयर कर फैंस को ट्रीट दिया है. अनुष्का ने ग्रीन मोनोकनी में अपनी फोटोज शेयर की हैं. इस फोटो पर अनुष्का के पति विराट कोहली का खास रिएक्शन भी आया है.
आज दुल्हन बनेंगी Shraddha Arya, मेहंदी सेरेमनी में दिखीं गॉर्जियस, फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. राजकुमार राव-पत्रलेखा की शादी के बाद अब बारी है टिंसेल टाउन की गॉर्जियस एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या की. टीवी शो कुंडली भाग्य की प्रीता अब रियल लाइफ में अपने राजकुमार की दुल्हनिया बनने वाली हैं. 16 नवंबर को श्रद्धा की दिल्ली में ग्रैंड वेडिंग है. इससे पहले 15 नवंबर को एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी हुई.