scorecardresearch
 

Film Wrap: तापसी पन्नू के घर IT की रेड, Netflix ने 2021 के प्रोजेक्ट्स का किया ऐलान

बुधवार के दिन मनोरंजन जगत में कई बड़ी खबरें सामने आईं. एक्ट्रेस तापसी पन्नू और डायरेक्टर अनुराग कश्यप के घर IT विभाग ने छापेमारी की. नेटफ्ल‍िक्स इंड‍िया ने इस साल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का ऐलान किया है. इसके अलावा टेलीव‍िजन जगत से भी खुशखबरी का स‍िलस‍िला जारी रहा. अन्य बड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़ें फिल्म रैप. 

Advertisement
X
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू

बुधवार के दिन मनोरंजन जगत में कई बड़ी खबरें सामने आईं. एक्ट्रेस तापसी पन्नू और डायरेक्टर अनुराग कश्यप के घर IT विभाग ने छापेमारी की. नेटफ्ल‍िक्स इंड‍िया ने इस साल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का ऐलान किया है. इसके अलावा टेलीव‍िजन जगत से भी खुशखबरी का स‍िलस‍िला जारी रहा. इसी तरह की अन्य बड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़ें फिल्म रैप. 

अनुराग कश्यप से पूछताछ के बाद लौटी IT की टीम, तापसी के घर भी की रेड 

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप, एक्ट्रेस तापसी पन्नू और मधु मनटेना के घर पर आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को छापेमारी की. मधु मनटेना की टैलेंट  मैनेजमेंट कंपनी Kwaan के दफ्तर पर भी आयकर अधिकारी पहुंचे. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी फैंटम फिल्म की टैक्स चोरी के सिलसिले में की गई. पूछताछ के बाद अनुराग कश्यप के घर से आयकर विभाग की टीम लौट चुकी है. पुणे में तापसी पन्नू से आयकर विभाग के अफसरों ने पूछताछ की है.  

बेटे की मां बनीं सिंगर हर्षदीप कौर, लिखा- एडवेंचर शुरू हो गया

सिंगर हर्षदीप कौर के घर में किलकारियां गूंजी हैं. वो बेटे की मां बन गई हैं. हर्षदीप कौर ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने पति मनकीत सिंह के साथ फोटो शेयर करते हुए बताया कि बेबी बॉय ने जन्म लिया है. हर्षदीप कौर के बेटे का जन्म 2 मार्च को हुआ. मां बनने के बाद हर्षदीप कौर काफी खुश हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने पोस्ट के साथ अपनी खुशी जाहिर की और बताया कि एडवेंचर शुरू हो गया है. 

Advertisement

रोमांस-थ्रिलर-ड्रामा-कॉमेडी से भरा रहेगा 2021, Netflix ने प्रोजेक्ट्स का किया ऐलान 

एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए नेटफ्ल‍िक्स ने इस साल की आने वाली नई फिल्मों और नई सीरीज की अनाउंसमेंट कर दी है. इस एंटरटेनमेंट मेनु में रोमांस, थ्र‍िलर, ड्रामा से लेकर सभी एंटरटेनमेंट फैक्टर्स का पूरा डोज शामिल है. तापसी पन्नू, रवीना टंडन, विक्रांत मैसी, माधुरी दीक्ष‍ित, धनुष, अद‍िति राव हैदरी,  सान्या मल्होत्रा, अर्जुन रामपाल, कार्तिक आर्यन, बॉबी देओल समेत कई बड़े सितारे आने वाले दिनों में दर्शकों के सामने नए अवतार में और नई कहानी के साथ नजर आने वाले हैं. 

CM अमरिंदर सिंह की पोती की शादी में पहुंचे सैफ के बेटे इब्राहिम, दिखा नवाबी अंदाज 

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अपनी तस्वीरों के जरिए काफी चर्चा में बने रहते हैं. वे पहले के मुकाबले अब ज्यादा लाइमलाइट में नजर आते हैं. हाल ही में इब्राहिम को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पोती सहर सिंह की शादी में स्पॉट किया गया. इब्राहिम की अपने दोस्तों संग काफी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. तस्वीर में आप देख सकते हैं इब्राहिम का रॉयल लुक उनपर काफी जंच रहा है.  

84 करोड़ में बिकी चर्चिल की बनाई बेशकीमती पेंटिंग, एंजेलिना जोली ने की नीलाम 

व्हिस्टन चर्चिल द्वारा बनाई गई मोरक्को की एक लैंडस्केप तस्वीर एंजेलिना जोली ने सोमवार को बेच दी. एंजलीना ने इस तस्वीर की नीलामी की थी जिसमें इस पेंटिंग की उच्चतम कीमत 84 करोड़ रुपये लगाई गई. द्वितीय विश्व युद्ध के चर्चित नेता द्वारा बनाई गई इस पेंटिंग ने कीमत के मामले में अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

Advertisement

पेरेंट्स बनने वाले हैं टीवी कपल किश्वर मर्चेंट-सुयश राय, अगस्त के महीने में होगा बेबी 

टीवी स्टार किश्वर मर्चेंट और सुयश जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. इसका ऐलान खुद सुयश और किश्वर ने किया. सुयश ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में किश्वर के साथ फोटो पोस्ट करते हुए अपने फैंस को इसकी जानकारी दी. सुयश ने कैप्शन में लिखा- मैं तेरे बच्चे का बाप बनने वाला हूं, हमें अगस्त का इंतजार है. उन्होंने किश्वर को भी टैग किया था.  

 

Advertisement
Advertisement