scorecardresearch
 

Film Wrap: जाते-जाते पत्नी केतकी से ये बड़ी बात कह गए रसिक, तारक मेहता से हमेशा के लिए अलग हुए शैलेश

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फेम केतकी दवे के पति रसिक दवे का किडनी फेलियर से निधन हो गया है, लेकिन जाते-जाते वह उनसे क्या कह गए, यहां जानिए...

Advertisement
X
केतकी दवे
केतकी दवे

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर पिछले दो साल से डायलिसिस पर थे. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें 15 दिन पहले हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. इसके अलावा नई रिपोर्ट में सामने आया है कि शैलेश अब शो पर तारक मेहता के किरदार में नजर नहीं आएंगे. हालांकि, एपिसोड के अंत में आने वाले अपने मोनोलॉग के लिए वो अभी भी शूट कर रहे हैं.

KGF के रॉकी भाई से पहले मुंबई के समंदर पर राज करने आया था एक सुल्तान, जिसे आज भी 'दुआ में याद' करते हैं लोग
KGF का लीड हीरो रॉकी अब एक कल्ट फिगर बन चुका है. यश का निभाया ये किरदार जनता के दिलो दिमाग में इतना गहरे उतर चुका है कि किसी और गैंगस्टर हीरो के लिए रास्ता अब बहुत मुश्किल हो गया है. मगर रॉकी से पहले एक और 'सुल्तान' बड़ी स्क्रीन पर अपने स्वैग से ऐसी छाप छोड़ी कि लोग आज भी उसे 'दुआ में याद' करते हैं. 

गोल्डन बिकिनी पहनकर पूल में उतरीं 43 साल की Urvashi Dholakia, फैंस बोले- पानी में आग लगा दी
43 साल की उम्र में उर्वशी ढोलकिया बिकिनी पहनकर पूल में क्या उतरीं, लोगों के दिल ही घायल हो गए. टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया की बिकिनी पिक्चर्स इंटरनेट पर छाई हुई हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो गोल्डन रंग के स्विम वियर में दिखाई दे रही हैं. 

Advertisement

Rasik Dave Death: जाते-जाते वाइफ केतकी दवे से ये बड़ी बात कह गये रसिक, 'अनुपमा' एक्ट्रेस ने बताया 
अल्पना बुच बताती हैं कि उनके पिता भी रसिक को अच्छी तरह जानते थे. वो एक अच्छे और मजेदार इंसान थे. पार्टीज-इवेंट में भी रसिक और अल्पना की मुलाकात होती रहती थी. अल्पना का कहना है कि रसिक खाने के काफी शौकीन थे. वो हमेशा ही मस्ती-ंमजाक का माहौल बना कर रखते थे.

'क्या मैं मशीन हूं?', तीसरी बार प्रेग्नेंट होने की अफवाहों पर बोलीं Kareena Kapoor Khan
एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर खान ने अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर बात की. उन्होंने बताया कि अपनी फोटोज को देखने के बाद उनका रिएक्शन कैसा था. करीना ने यह माना कि ये परेशान करने वाली बात है कि जब भी एक औरत का वजन बढ़ता है तो पहली चीज लोगों के मन में यही आती है कि कहीं ये प्रेग्नेंट तो नहीं है?

डायरेक्टर ने Ravi Kishan पर लगाया टाइटल चोरी का इल्जाम, एक्टर ने किया रिएक्ट
विनोद तिवारी इस बारे में कहते हैं, 'मामला यही है कि 2016 में मैंने एक फिल्म अनाउंस की थी, जिसका नाम था जिला गोरखपुर. हफ्ते दस दिन पहले मुझे मालूम चला कि रवि किशन भी गोरखपुर पर कोई फिल्म बना रहे हैं.' वहीं रवि किशन ने भी खुद पर लगे इल्जाम पर रिएक्शन दिया है.

Advertisement

Tanushree Dutta को है किस बात का डर, बोलीं- मुझे कुछ हुआ तो Nana Patekar...
इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से तनुश्री दत्ता रातों-रात स्टार बन गई थीं. हालांकि, इसके बाद वो बॉलीवुड फिल्मों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं. वहीं मीटू मूवमेंट के जरिये एक्ट्रेस ने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. वहीं अब एक्ट्रेस की लेटेस्ट पोस्ट ने हर तरफ खलबली मचा दी है. 

वृदांवन पहुंचीं Shilpa Shetty ने किए बांके बिहारी के दर्शन, वीडियो Viral
शिल्पा शेट्टी शुक्रवार शाम को वृंदावन पहुंची थी. पुलिस सुरक्षा के बीच शिल्पा ने बांके बिहारी मंदिर पहुंचकर दर्शन और पूजा-अर्चना की. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी, वृंदावन के जाने-माने प्रेम मंदिर भी गई थीं. उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है. वीडियो में भगवान के दर्शन करती शिल्पा शेट्टी के चेहरे पर आनंद, उल्लास और शांति साफ देखी जा सकती है. 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah से हमेशा के लिए अलग हुए शैलेश लोढ़ा! प्रोड्यूसर की ये बात है वजह
'तारका मेहता का उल्टा चश्मा' एक्टर शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने की रिपोर्ट्स पिछले दिनों चर्चा में थीं. कुछ खबरों में कहा गया कि प्रोड्यूसर उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं. मगर अब तय हो गया है कि वो तारक मेहता के किरदार में नहीं नजर आएंगे. इसके पीछे जो वजह है वो चौंकाने वाली है. 

Advertisement

अनुपमा शो छोड़ने के बाद एक्टर से किया सबने किनारा, बोले- रुपाली गांगुली ने मैसेज तक नहीं किया
अपने समर शाह के किरदार को अलविदा कहते हुए पारस कलनावत ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में उन्होंने सीरियल में काम करने के अपने एक्सपीरियंस को एक बुरा सपना बताया. अब इस बारे में पारस कलनावत ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि पारस की मां अनुपमा के किरदार को निभाने वाली रुपाली गांगुली ने उन्हें शो से बाहर होने पर मैसेज तक नहीं किया.

 

Advertisement
Advertisement