scorecardresearch
 

डायरेक्टर विनोद ने Ravi Kishan पर लगाया टाइटल चोरी का इल्जाम, एक्टर ने किया रिएक्ट

विनोद तिवारी इस बारे में कहते हैं, 'मामला यही है कि 2016 में मैंने एक फिल्म अनाउंस की थी, जिसका नाम था जिला गोरखपुर. हफ्ते दस दिन पहले मुझे मालूम चला कि रवि किशन भी गोरखपुर पर कोई फिल्म बना रहे हैं.' वहीं रवि किशन ने भी खुद पर लगे इल्जाम पर रिएक्शन दिया है.

Advertisement
X
रवि किशन
रवि किशन

इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर विनोद तिवारी ने सुपरस्टार और सांसद रवि किशन पर बड़ा इल्जाम लगाया है. कुछ साल पहले विनोद ने अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान किया था. उन्होंने इस फिल्म का नाम 'जिला गोरखपुर' बताया था. वहीं, विनोद तिवारी के बाद अब सुपरस्टार रवि किशन ने इसी नाम से अपनी नई फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर के सामने आने के बाद विनोद ने कहा कि उनकी फिल्म के टाइटल को चुराया गया है. अब इस बारे में आजतक डॉट इन ने डायरेक्टर विनोद तिवारी और एक्टर रवि किशन से बात की है.

डायरेक्टर विनोद ने कही ये बात

विनोद तिवारी इस बारे में कहते हैं, 'मामला यही है कि 2016 में मैंने एक फिल्म अनाउंस की थी, जिसका नाम था जिला गोरखपुर. हफ्ते दस दिन पहले मुझे मालूम चला कि रवि किशन भी गोरखपुर पर कोई फिल्म बना रहे हैं. यह टाइटल इम्पा (IMPAA) दे ही नहीं सकता है क्योंकि इस टाइटिल का कॉपीराइट मेरे पास है. मैंने इम्पा के जरिए लेटर इश्यू करवाया है.' 

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने रवि किशन जी को भी पर्सनल मैसेज किया है और उनसे टाइटल को लेकर सवाल किए हैं. देखिए, पर्सनल तौर पर मैंने इस प्रोजेक्ट पर बहुत मेहनत की है. मेरा काम ऑलरेडी खत्म होने को है, उसपर रवि जी का यह प्रोजेक्ट अनाउंसमेंट मेरे लिए शॉकिंग है.'

विनोद ने यह भी कहा कि, 'मैं जिला गोरखपुर को लेकर रवि जी से पहले भी बात कर चुका हूं. हमारे कॉमन मित्र को मैंने यह कहानी सुनाई थी. राजेश मित्रा ने रवि जी को आज से ढेड़ साल पहले यह कहानी बताई थी. उनके मैनेजर से भी इस प्रोजेक्ट के सिलसिले पर बात हुई थी. मैं उनसे मुलाकात करना चाहता था लेकिन बात नहीं बनी. अभी जब मैंने इंस्टा पर उनका पोस्टर देखा, तो बिल्कुल मेरी फिल्म के पोस्टर की तरह है. उनका यह पोस्टर देखकर मैं हैरान हूं, माननिय सांसद जी को हम जैसे लोगों की मेहनत पर तवज्जों देनी चाहिए. मैंने 6 साल पहले ही अपनी फिल्म के टाइटिल का कॉपीराइट करवा लिया है. हिंदी के साथ-साथ भोजपुरी लैंग्वेज में मेरा अधिकार है. इम्पा ने रवि जी के नाम पर ही नोटिस जारी किया है.'

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)

रवि किशन ने दिया ये रिएक्शन

दूसरी तरफ पोस्टर के कॉपीराइट विवाद पर रवि किशन कहते हैं, 'अच्छा.. पता कर लेंगे. अगर कुछ ऐसा है, तो हम उनसे रिक्वेस्ट कर यह टाइटिल ले लेंगे. अगर उनके नाम पर रजिस्टर है, तो इस पर उनसे बात की जाएगी.'

योगी आदित्यनाथ पर है फिल्म?

कहा जा रहा है यह फिल्म यूपी के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित है. इसपर डायरेक्टर विनोद कहते हैं, 'मैंने अपने पिछले इंटरव्यू में यह सफाई दी है कि यह फिल्म योगी आदित्यनाथ पर नहीं है, बल्कि यह एक छात्र संघ नेता की कहानी है.' वहीं रवि किशन भी अपनी फिल्म को चीफ मिनिस्टर की बायोपिक होने की बात पर चुप्पी साधते हुए कहते हैं, 'नहीं, इसकी स्टोरी अभी रिवील नहीं की जा सकती है.'

 

Advertisement
Advertisement