scorecardresearch
 

Film Wrap: मां नहीं बनना चाहतीं राम चरण की पत्नी, रणवीर के कॉमेंट से इंप्रेस हुईं उर्फी

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. राम चरण से कई बार बेबी प्लानिंग को लेकर इंटरव्यूज में सवाल किया गया है.

Advertisement
X
राम चरण
राम चरण

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. राम चरण से कई बार बेबी प्लानिंग को लेकर इंटरव्यूज में सवाल किया गया है. सिर्फ इतना ही नहीं, कई बार यह सवाल उनकी पत्नी उपासना के सामने भी रखा जा चुका है. इसके अलावा शो में करण जौहर ने रणवीर से सवाल किया क‍ि किस सेलेब ने किसी आउटफिट को बहुत जल्दी रिपीट किया है? इस सवाल पर रणवीर ने ब‍िना देर लगाए 'उर्फी जावेद' का नाम लिया.

Ranbir Kapoor Vaani Kapoor photoshoot: रणबीर-वाणी का सिजलिंग फोटोशूट देख फैन्स की छूटी हंसी, बोले- आलिया दीदी बहुत मारेगी
Ranbir Vaani photoshoot: इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर वाणी कपूर ने कैप्शन में एक शब्द लिखा, 'फितूर'. यश राज फिल्म्स की 50वीं वर्षगांठ के मौके को सेलिब्रेट करते हुए दोनों ने यह फोटोशूट कराया है. 'शमशेरा' फिल्म में रणबीर कपूर का डबल रोल है और यह 22 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हो रही है.

Ram Charan wife Upasana Kamineni: शादी के 10 साल बाद भी मां बनने को रेडी नहीं राम चरण की पत्नी, हैरान कर देगी वजह
Ram charan wife Upasana: राम चरण से कई बार बेबी प्लानिंग को लेकर इंटरव्यूज में सवाल किया गया है. सिर्फ इतना ही नहीं, कई बार यह सवाल उनकी पत्नी उपासना के सामने भी रखा जा चुका है. उपासना का बेबी न होने को लेकर जवाब इस समय इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. 

Advertisement

Koffee With Karan 7 में नजर आएंगे आमिर खान-शाहरुख खान? करण जौहर ने बताया
आमिर खान तीन बार कॉफी विद करण में नजर आ चुके हैं. शाहरुख खान को पहली बार 2004 में काजोल संग कॉफी काउच पर देखा गया था. किंग खान काजोल के अलावा आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, संजय लीला भंसाली, फराह खान और रानी मुखर्जी के साथ भी शो में शिरकत कर चुके हैं.

Payal Rohatgi-Sangram Singh Wedding: दुल्हन बनने वाली हैं पायल, मेहंदी में लगीं स्टनिंग, खूबसूरत तस्वीरों से नहीं हटेगी नजर
Payal Rohatgi-Sangram Singh Wedding: पायल रोहतगी और संग्राम सिंह अपने 12 साल पुराने रिश्ते को नया नाम देने जा रहे हैं. शादी से पहले कपल की संगीत और मेहंदी सेरेमनी की फोटोज वायरल हो रही हैं.

Malaika Arora ने पहने ऐसे कपड़े, देखने लगा बुजुर्ग शख्स, यूजर्स बोले- सदमे में चाचा
मलाइका को उनके टैलेंट कंपनी ऑफ‍िस के बाहर देखा गया था. वे बेज कलर की बॉडी फ‍िट‍िंग टॉप के साथ मैच‍िंग टाइट लेंग‍िंग्स और ब्लू डेन‍िम जैकेट में नजर आईं. ऑफ‍िस से बाहर निकलते ही पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और उनकी फोटोज-वीड‍ियोज लेने लगे. ये वीड‍ियो आते ही सोशल मीड‍िया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

Koffee With Karan 7 में Ranveer Singh ने किया उर्फी जावेद पर कमेंट, आया जवाब
शो में करण जौहर ने रणवीर से सवाल किया क‍ि किस सेलेब ने किसी आउटफिट को बहुत जल्दी रिपीट किया है? इस सवाल पर रणवीर ने ब‍िना देर लगाए 'उर्फी जावेद' का नाम लिया. उर्फी का नाम सुनकर करण हंस पड़े और आल‍िया ने कहा क‍ि ये उनके लिए बुरा सपना होगा. 

Advertisement

Nayanthara Wedding Photos: वन मंथ एनिवर्सरी पर विग्नेश ने शेयर की अनदेखी फोटो, Shah Rukh Khan को गले लगती दिखीं नयनतारा
वहीं अब शादी के एक महीने पूरे होने पर विग्नेश शिवन ने उनकी वेडिंग की अनदेखी फोटो पोस्ट करके फैंस को सरप्राइज कर दिया है. विग्नेश शिवन ने जो फोटो शेयर की हैं. उसमें दुल्हन बनीं नयनतारा को शाहरुख खान प्यार से गले लगाये दिखाई दे रहे हैं.

कपूर खानदान के साथ Neetu Kapoor ने लंदन में मनाया बर्थडे, रणबीर-आलिया को किया मिस
इन फोटोज में नीतू कपूर के साथ करीना कपूर, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, रीमा जैन संग तैमूर अली खान और घर के बाकी बच्चे भी नजर आए. फोटोज में नीतू और बाकी परिवार काफी खुश नजर आ रहा हैं.

गोल्डन हेयरकलर में इस पॉपुलर टीवी एक्टर ने फैंस के उड़ाए होश, क्या आपने पहचाना?
गोल्डन हेयर, गोल्डन दाढ़ी-मूंछ और हेजल कलर आंखें, घास पर लेटे शर्टलेस नकुल की यह फोटो किसी विदेशी शख्स की लग रही है. इस फोटो में उन्हें पहचान पाना मुश्क‍िल है. 

 

Advertisement
Advertisement