scorecardresearch
 

Koffee With Karan 7 में Ranveer Singh ने किया उर्फी जावेद पर कमेंट, आया जवाब

शो में करण जौहर ने रणवीर से सवाल किया क‍ि किस सेलेब ने किसी आउटफिट को बहुत जल्दी रिपीट किया है? इस सवाल पर रणवीर ने ब‍िना देर लगाए 'उर्फी जावेद' का नाम लिया. उर्फी का नाम सुनकर करण हंस पड़े और आल‍िया ने कहा क‍ि ये उनके लिए बुरा सपना होगा.

Advertisement
X
उर्फी जावेद-रणवीर सिंह
उर्फी जावेद-रणवीर सिंह

उर्फी जावेद के चर्चे स‍िर्फ पब्ल‍िक में ही नहीं बल्क‍ि बीटाउन में भी खूब होते हैं. तभी तो पिछले दिनों कॉफी विद करण सीजन 7 में उर्फी की बात भी छ‍िड़ गई. करण जौहर के इस चैट शो के पहले गेस्ट रणवीर सिंह और आल‍िया भट्ट ने उर्फी का जिक्र किया, जिसपर अब उर्फी का रिएक्शन आया है. 

शो में करण जौहर ने रणवीर से सवाल किया क‍ि किस सेलेब ने किसी आउटफिट को बहुत जल्दी रिपीट किया है? इस सवाल पर रणवीर ने ब‍िना देर लगाए 'उर्फी जावेद' का नाम लिया. उर्फी का नाम सुनकर करण हंस पड़े और आल‍िया ने कहा क‍ि ये उनके लिए बुरा सपना होगा. लेक‍िन रणवीर ने उर्फी के सपोर्ट में कहा- उर्फी नई फैशन आइकन हैं. रणवीर की बात सुन करण ने भी उर्फी की तारीफ में कहा क‍ि उनके पास हमेशा नए-नए कट्स होते हैं. 

उर्फी ने दिया ये रिएक्शन

कॉफी विद करण में रणवीर, आल‍िया और करण के बीच उर्फी का जिक्र होना बड़ी बात है. और जब रणवीर ने उर्फी को फैशन आइकन कह दिया तो ये उर्फी के लिए सोने पे सुहागा था. रणवीर के कमेंट पर उर्फी ने रिएक्ट करते हुए इसका स्क्रीनशॉट शेयर किया है. उन्होंने लिखा- 'मुझे नहीं पता कि कैसे रिएक्ट करूं, पर रणवीर सिंह बहुत प्यारे हैं.' 

Advertisement
उर्फी जावेद इंस्टा स्टोरी

वैसे रणवीर खुद भी अपने फैशन की वजह से हेडलाइन्स में बने रहते हैं. जिस तरह उर्फी का स्टाइल‍िश और अतरंगी फैशन चर्चा में रहता है ठीक वैसे ही रणवीर का फैशनेबल अंदाज भी टॉक ऑफ द टाउन बना रहता है. दोनों ही ग्लैमर वर्ल्ड के सेंसेशन बने हुए हैं. उर्फी अपने जलवे हर रोज ब‍िखेरती हैं. हर दिन उनका एक नया आउटफ‍िट देखने को मिलता है. 

BB OTT में करण और उर्फी की मुलाकात 

दिलचस्प बात ये है क‍ि उर्फी और करण जौहर एक-दूसरे को पहले से ही जानते हैं. दरसअल, करण जौहर ने ब‍िग बॉस ओटीटी को होस्ट किया था. इस शो में उर्फी भी बतौर कंटेस्टेंट पहुंची थीं. यहीं उन्होंने अपने फैशन स्क‍िल्स का नमूना पेश किया था. ऐसे में करण उर्फी के इस टैलेंट के बारे में पहले से ही वाक‍िफ थे. इस शो के दौरान करण और उर्फी के बीच इंटरैक्शन फैंस को देखने को मिला था. इसी दौरान एक टास्क में उर्फी ने प्लास्ट‍िक बैग से ड्रेस बनाकर करण समेत फैंस को भी इंप्रेस किया था. 


 

Advertisement
Advertisement