फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन ने बेस्ट एक्टर नेशनल अवॉर्ड जीता है. इनके साथ तमिल के सुपरस्टार सूर्या को भी यह अवॉर्ड मिला है. इसके अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री के फैशन आइकॉन रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट वायरल हो रहा है. इसपर पत्नी दीपिका पादुकोण ने भी रिएक्ट किया है.
मिमी चक्रवर्ती ने रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर कहा- यही महिला करती तो उसका घर जला देते, धमकियां देते
बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने एक लेटेस्ट फोटोशूट करवाया है जिसमें वो पूरी तरह न्यूड हैं. जहां इंटरनेट की जनता उनके इस बेधड़क मूव की तारीफ कर रहे हैं, वहीं मिमी चक्रवर्ती ने इसपर एक बड़ा सवाल पूछ लिया है- अगर रणवीर की जगह कोई महिला होती तो क्या होता?
इस फिल्म में सच होगा कार्तिक आर्यन का दीपिका पादुकोण के साथ काम करने का सपना?
कार्तिक आर्यन की नई फिल्म हाल ही में अनाउंस हुई जिसमें वो डायरेक्टर कबीर खान के साथ काम करने वाले हैं. फिल्म एक मसाला एंटरटेनर होगी ये बताया जा चुका है. अब कार्तिक आर्यन के साथ लीड एक्ट्रेस की कास्टिंग को लेकर एक जबरदस्त खबर आ रही है.
National Film Awards 2022: अजय देवगन, साउथ स्टार सूर्या ने जीता बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
National Film Awards 2022: फिल्ममेकर विपुल शाह इस साल 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की 10 मेंबर्स की जूरी को लीड कर रहे हैं. दो साल इस अवॉर्ड फंक्शन को दिल्ली को आयोजित किया गया था. अजय देवगन समेत कई स्टार्स ने नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. पढ़ें विनर्स की लिस्ट.
धमकी के बाद सलमान खान को सुरक्षा का डर? लगाई हथियार के लाइसेंस की अर्जी
सलमान खान मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिले हैं. दरअसल, एक दिन सलीम खान मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे, जहां उन्हें किसी अज्ञात शख्स ने धमकी भरा लेटर पकड़ाया था. इसके साथ ही सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी मिली थी.
Amrapali Dubey कैसे बनी भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस? निरहुआ संग है अफेयर की चर्चा
आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) भोजपुरी सिनेमा का वो नाम हैं, जिन्हें परिचय की कोई जरूरत नहीं है. 11 जनवरी 1987 को गोरखपुर में जन्मी आम्रपाली ने 35 साल की उम्र में वो शोहरत हासिल कर ली है, जो बेहद कम ही लोगों को मिल पाती है.
इतने करोड़ में बिका 'पोन्नियिन सेल्वन' का हिंदी वर्जन, बड़ी हिट होने की है गारंटी
चोल साम्राज्य पर बनी मणिरत्नम की एपिक फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' का ट्रेलर देखने के बाद लोगों के मुंह खुले रह गए थे. फिल्म के शानदार विजुअल और ग्रैंड सेटअप देखने के बाद जनता थिएटर्स में जाकर फिल्म देखने का पूरा मूड बना चुकी है. इसका हिंदी वर्जन बहुत तेजी से हिट होने वाला है इसकी गारंटी आ गई है.
Ranveer Singh: रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट देख पूनम पांडे बोलीं- मुझे पछाड़ दिया
Ranveer Singh nude photoshoot: रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट काफी सुर्खियां बटोर रहा है. नेकेड होकर रणवीर सिंह ने पेपर मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है. कुछ फोटोज में एक्टर ने ब्लैक अंडरगार्मेंट पहना है तो कुछ में वह एकदम नेकेड नजर आ रहे हैं.
Ranveer Singh के न्यूड फोटोशूट की चर्चा, सामने आया Deepika Padukone का रिएक्शन
इनसाइडर ने बताया कि यह फोटोज काफी पहले रिलीज होनी थीं, लेकिन रणवीर सिंह के बाकी के कमिटमेंट्स के चलते और एक फिल्म रिलीज की वजह से इसे पोस्टपोन करना पड़ा. मई या जून के महीने में इन्हें रिलीज होना था, लेकिन रणवीर चाहते थे कि थोड़ा इंतजार किया जाए.
Liger के ट्रेलर लॉन्च में Vijay Deverakonda ने पहनी 199 रुपये की चप्पल, आपको है मालूम?
गुरुवार को फिल्म लाइगर के मुंबई में हुए ट्रेलर लॉन्च इवेंट में विजय देवरकोंडा की सादगी सभी को भा गई. चप्पल पहनने पर रणवीर सिंह ने विजय देवरकोंडा की तारीफ की थी. विजय की फिल्म लाइगर 22 अगस्त को रिलीज हो रही है.
जब घर चलाने के लिए रुपाली ने की वेटर की जॉब, कास्टिंग काउच का हुईं शिकार!
रुपाली गांगुली ने उस समय के बारे में बताया, जब उनके पिता फिल्मों में सारा पैसा लगा बैठे थे और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. परिवार सड़क पर आ गया था. ऐसे में उन्होंने परिवार के लिए कॉलेज के दिनों से ही कमाना शुरू किया.