scorecardresearch
 

Ranveer Singh के न्यूड फोटोशूट की चर्चा, सामने आया Deepika Padukone का रिएक्शन

इनसाइडर ने बताया कि यह फोटोज काफी पहले रिलीज होनी थीं, लेकिन रणवीर सिंह के बाकी के कमिटमेंट्स के चलते और एक फिल्म रिलीज की वजह से इसे पोस्टपोन करना पड़ा. मई या जून के महीने में इन्हें रिलीज होना था, लेकिन रणवीर चाहते थे कि थोड़ा इंतजार किया जाए.

Advertisement
X
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का पेपर मैगजीन के लिए न्यूज फोटोशूट की फोटोज खूब वायरल हुईं. इंटरनेट पर ढेरों मीम्स भी बने. एक्टर के कुछ फैन्स को यह फोटोशूट पसंद भी आया. कुछ का कहना रहा कि यह काफी वल्गर फोटोशूट है, ऐसा नहीं होना चाहिए था. सभी की राय तो अलग रही, लेकिन रणवीर सिंह की पत्नी दीपिका पादुकोण को यह फोटोशूट काफी इंप्रेसिव लगा. हां, आपने सही पढ़ा. दीपिका पादुकोण के करीबी सूत्र ने बताया है कि किस तरह शूट को प्लान किया गया और इसका बैकग्राउंड तैयार किया गया. 

इंडिया टुडे को एक इनसाइडर ने बताया, "इस शूट को काफी एडवांस में प्लान किया गया था. रणवीर सिंह इस शूट के विजन को लेकर काफी क्लियर थे. वह इसे करना चाहते थे. हर रोज तो रणवीर सिंह अपने फैशन च्वॉइस से फैन्स को इंप्रेस करते ही हैं. फैन्स भी इनकी पसंद की सराहना करते हैं. ऐसे में कुछ के लिए रणवीर सिंह का यह न्यूड फोटोशूट कुछ बहुत बड़ा नहीं रहा. रणवीर सिंह हमेशा से ही अपनी स्किन में कम्फर्टेबल रहे हैं. ऐसे में एक्टर के लिए न्यूड फोटोशूट कराना कुछ नया नहीं था."

इनसाइडर ने बताया कि यह फोटोज काफी पहले रिलीज होनी थीं, लेकिन रणवीर सिंह के बाकी के कमिटमेंट्स के चलते और एक फिल्म रिलीज की वजह से इसे पोस्टपोन करना पड़ा. मई या जून के महीने में इन्हें रिलीज होना था, लेकिन रणवीर चाहते थे कि थोड़ा इंतजार किया जाए. 

Advertisement

कैसा था दीपिका का रिएक्शन?
सूत्र ने बताया, "फोटोज देखकर दीपिका काफी इंप्रेस हुईं. इस फोटोशूट के लिए उन्हें भी लूपइन किया गया था. दीपिका को इस फोटोशूट का कॉन्सेप्ट काफी अच्छा लगा. इंटरनेट पर आने से पहले ही दीपिका पादुकोण ने ये फोटोज देख ली थीं. दीपिका ने हमेशा से ही रणवीर सिंह को सपोर्ट किया है और जब ये फोटोज आईं तो एकदम अद्भुत तरह से आईं."

हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब रणवीर सिंह ने इस तरह का फओटोशूट कराया हो. इससे पहले भी एक्टर एक से बढ़कर एक फोटोशूट करा चुके हैं.फैंस भी इनके फैशन अंदाज को बेहद पसंद करते आए हैं. साल 2016 में रणवीर सिंह की फिल्म 'बेफिक्रे' आई थी, इसमें पहली बार एक्टर ने इस तरह से कैमरे के सामने एक्ट किया था. हालांकि, फिल्म में उस सीन का क्या हुआ, इसका आज तक पता नहीं लग पाया है. 

रिपोर्ट- निराली कानाबार

 

Advertisement
Advertisement