scorecardresearch
 

Film Wrap: राज कुंद्रा को देखकर चीखीं शिल्पा, गहना ने बताया कैसे शूट होता है इरॉटिक कॉन्टेंट

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. पोर्नोग्राफी केस में अरेस्ट राज कुंद्रा की मुश्क‍िलें अभी और भी बढ़ती नजर आ रही हैं. उनके व्हाट्सएप चैट, फोन, चश्मदीद गवाहों के बयान सब राज के इस राज को खोल रहे हैं. इस केस में गहना वशिष्ठ का भी नाम सामने आया है. उनका कहना है कि कामत इस तरह के वीडियोज की डिमांड करते थे जो पोर्न तो नहीं, लेकिन इरॉटिक जरूर होती थीं.

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी संग राज कुंद्रा
शिल्पा शेट्टी संग राज कुंद्रा

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. पोर्नोग्राफी केस में अरेस्ट राज कुंद्रा की मुश्क‍िलें अभी और भी बढ़ती नजर आ रही हैं. उनके व्हाट्सएप चैट, फोन, चश्मदीद गवाहों के बयान सब राज के इस राज को खोल रहे हैं. इस केस में गहना वशिष्ठ का भी नाम सामने आया है. उनका कहना है कि कामत इस तरह के वीडियोज की डिमांड करते थे जो पोर्न तो नहीं, लेकिन इरॉटिक जरूर होती थीं. 

पोर्नोग्राफी केस: राज को देख चीख पड़ी थीं शिल्पा शेट्टी, बोलीं- परिवार की बदनामी कर दी

पोर्नोग्राफी केस में अरेस्ट राज कुंद्रा की मुश्क‍िलें अभी और भी बढ़ती नजर आ रही हैं. उनके व्हाट्सएप चैट, फोन, चश्मदीद गवाहों के बयान सब राज के इस राज को खोल रहे हैं. इसी मामले में 23 जुलाई को राज की पत्नी एक्ट्रेस श‍िल्पा शेट्टी से पूछताछ की गई. क्राइम ब्रांच ने श‍िल्पा के घर जाकर उनसे राज के पोर्नोग्राफी कंटेंट बनाने और ऐप पर अपलोड करने से जुड़े सवाल किए.

OTT प्लेटफॉर्म के लिए कैसे बनता है इरॉटिक कॉन्टेंट, गहना वशिष्ठ ने खोले राज

इस केस में गहना वशिष्ठ का भी नाम सामने आया है. उनका कहना है कि कामत इस तरह के वीडियोज की डिमांड करते थे जो पोर्न तो नहीं, लेकिन इरॉटिक जरूर होती थीं. साथ ही उसमें अश्लील कॉन्टेंट भी होता था. इसके अलावा इनमें गाने भी होते थे. प्रोड्यूसर्स आर्टिस्ट को फाइनल करते थे. वीडियो के लिए लोकेशन तय होती थी और तब कहीं जाकर शूट शुरू होता था.

Advertisement

कभी फिल्मों की 'ग्लैमर डॉल' थीं शिल्पा शेट्टी, 28 साल के फिल्मी करियर पर आई आंच

बॉलीवुड एक्ट्रेस श‍िल्पा शेट्टी की पर्सनल लाइफ में इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है. उनके पति राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें ऐप पर अपलोड करने का संगीन आरोप लगा है. राज पर इस वक्त कानूनी कार्रवाई चल रही है. राज पर लगे इस आरोप के लपेटे में श‍िल्पा भी आ गई हैं. 28 सालों में श‍िल्पा ने इंडस्ट्री में जो इज्जतदार पहचान बनाई थी वो एक झटके में बिखरने के कगार पर पहुंच गई है.

क्या खतरों के खिलाड़ी 11 के बाद सना मकबूल अब करेंगी बिग बॉस में एंट्री?

खतरों के खिलाड़ी 11 से वापस लौटीं सना मकबूल को लेकर यह कयास लगाए जाने लगे हैं कि वे जल्द ही बिग बॉस के नए सीजन में एंट्री ले सकती हैं. ऐसे में सना ने आजतक से खास बातचीत पर इस राज का खुलासा किया है कि क्या वाकई में बिग बॉस में जा रही हैं या नहीं.

राजकुंद्रा के पोर्नोग्राफी कनेक्शन पर बोले मुकेश खन्ना- शिल्पा को सच जरूर पता होगा

एक्टर मुकेश खन्ना का मानना है कि पूरे मामले में शिल्पा शेट्टी सच नहीं बोल रही हैं. उन्होंने बताया, "पहले के समय में पति-पत्नी के बीच ज्यादा बात नहीं होती थी, लेकिन आज पत्नी को सब पता है कि उसका पति क्या कर रहा है. ऐसे में इस मामले में शिल्पा शेट्टी को 120 फीसदी पता होना चाहिए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement