फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिंनो प्रेग्नेंट हैं. अपनी प्रेगनेंसी में अनुष्का अपने आप को एकदम फिट और फाइन रख रहीं हैं.
प्रेग्नेंसी में शूट कर रहीं करीना कपूर-अनुष्का शर्मा, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिंनो प्रेग्नेंट हैं. अपनी प्रेगनेंसी में अनुष्का अपने आप को एकदम फिट और फाइन रख रहीं हैं. वहीं करीना कपूर खान भी अपने दूसरे बच्चे से प्रेग्नेंट है और जल्द ही उन्हें जन्म देंगी. बता दें दोनों ही एक्ट्रेस ने प्रेगनेंसी के दौरान, अपने काम में कोई कमी नहीं आने दी.
चर्चा में जाह्नवी कपूर की येलो ड्रेस, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी लुक्स की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं. वे डिफ्रेंट आउटफिट में तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जिसे फैन्स काफी पसंद करते हैं. उनका ग्लैमरस अंदाज फैंस को बहुत भाता है. हाल ही में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर एक एड शूट में नजर आईं. इस एड शूट से उनका आउटफिट चर्चा में बना हुआ है. जाह्नवी एक प्रिंटेड यैलो मिनी ड्रेस में नजर आ रही थीं. जाह्नवी कपूर की इस ड्रेस की कीमत जान किसी को भी हैरान हो सकता है.
दादा राज कपूर के जन्मदिन पर करीना-करिश्मा ने शेयर की स्पेशल पोस्ट
करीना कपूर खान कुछ समय से सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. लेकिन करीना ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है. जो बेहद ही पुरानी है. उनकी वो फोटो उनके ग्रैंडपैरेंट्स की है. इस तस्वीर में उनके दादा जी राज कपूर, दादी कृष्णा कपूर और उनके पिता रणधीर कपूर है. बता दें आज उनके दादा राज कपूर के जन्मदिन को 96 साल हो गए हैं. इस मौके पर उन्होंने एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है.
कंटेस्टेंट्स पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार! रुबीना-अभिनव के निशाने पर एजाज
बिग बॉस के घर में इस वीकेंड कोई नॉमिनेशन नहीं हुआ, पर अब आने वाले वीकेंड में कोई एक सदस्य घर से बाहर होने वाला है. चैनल ने इस नॉमिनेशन को लेकर एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें घरवाले, उस सदस्य का नाम लेते हैं जिन्हें वे घर में और नहीं देखना चाहते हैं. इस प्रक्रिया में एजाज खान अपने साथ आए चार कंटेस्टेंट्स के निशाने पर आए.
2020 में लॉकडाउन के दौरान लौटे बीते दिन, दिखाए गए ये पुराने चर्चित शोज
साल 2020 अपने साथ कोरोना महामारी लेकर आया. कोरोना काल में दुनिया ने जो देखा वैसा पहले कभी भी देखने को नहीं मिला. देश में लॉकडाउन लगाया गया. लंबे वक्त के लिए लोगों को अपने-अपने घरों में कैद रहना पड़ा. सिनेमाहॉल बंद कर दिए गए. फिल्मों की शूटिंग रोक दी गईं. ये सभी के लिए एक नई चुनौती की तरह था. इसी दौरान घर बैठे लोगों का मनोरंजन करने के लिए गुजरे जमाने के पॉपुलर सीरियल्स को दूरदर्शन ने री-टेलीकास्ट करना शुरू किया. ये कवायद ऐसी चली कि एक के बाद एक हर तरफ पुराने सीरियल्स को फिर से टेलीकास्ट किया जाने लगा.