scorecardresearch
 

कंटेस्टेंट्स पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार! रुबीना-अभिनव के निशाने पर एजाज

रुबीना दिलैक, अभ‍िनव शुक्ला, जैस्मिन भसीन और अली गोनी चारों ने एजाज खान को टारगेट किया. प्रोमो में देखा जा सकता है रुबीना कहती हैं- एजाज मौसम के मुताबिक बदलने लग गया.

Advertisement
X
अभ‍िनव-रुबीना-एजाज
अभ‍िनव-रुबीना-एजाज

बिग बॉस के घर में इस वीकेंड कोई नॉमिनेशन नहीं हुआ, पर अब आने वाले वीकेंड में कोई एक सदस्य घर से बाहर होने वाला है. चैनल ने इस नॉमिनेशन को लेकर एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें घरवाले, उस सदस्य का नाम लेते हैं जिन्हें वे घर में और नहीं देखना चाहते हैं. इस प्रक्रिया में एजाज खान अपने साथ आए चार कंटेस्टेंट्स के निशाने पर आए. 

रुबीना दिलैक, अभ‍िनव शुक्ला, जैस्मिन भसीन और अली गोनी चारों ने एजाज खान को टारगेट किया. प्रोमो में देखा जा सकता है रुबीना कहती हैं- एजाज मौसम के मुताबिक बदलने लग गया. अभ‍िनव ने कहा- उन्होंने वाहियात एक्ट‍िंग की और शो पर डाउट किया कि चार लोगों में से वो सिर्फ डिजर्व‍िंग हैं, बाकी लोग फेवरट‍िज्म के दम पर यहां तक आ गए. अली ने कहा- एजाज का ऐसी धमकियां देना कि अगर ये जीत गई तो मैं देख लूंगा. जैस्मिन ने कहा- इन्होंने कहा कि ये मुझे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. चारों लोगों के ये तर्क एजाज को घर से बाहर निकालने के लिए दिए गए थे. वहीं निक्की तंबोली ने कश्मीरा शाह को नॉमिनेट किया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

देखें: आजतक LIVE TV 

फिलहाल, नॉमिनेशन की प्रक्रिया में कौन नॉमिनेट होता है कौन नहीं ये आने वाले एप‍िसोड में पता चलेगा. बता दें पिछले हफ्ते यानी शन‍िवार-रव‍िवार को किसी का एव‍िक्शन नहीं हुआ था. बल्क‍ि शो में अली गोनी, निक्की तंबोली और राहुल वैद्य की रिएंट्री हुई. वहीं पिछले हफ्ते शो के एक्स-कंटेस्टेंट्स भी ब‍िग बॉस के घर में दाख‍िल हुए. 

Advertisement

क्या व‍िकास गुप्ता होंगे घर से बाहर?  

चर्चा है कि इस हफ्ते शो से विकास गुप्ता को एलिमिनेट कर दिया गया है. वे अपने अग्रेस‍िव नेचर की वजह से शो से बाहर हुए हैं. उन्होंने अर्शी खान को स्व‍िमिंग पूल में धक्का दे दिया था जिस वजह से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. ये खबर कहां तक सच है इसका भी जल्द ही पता चल जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement