बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी लुक्स की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं. वे डिफ्रेंट आउटफिट में तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जिसे फैन्स काफी पसंद करते हैं. उनका ग्लैमरस अंदाज फैंस को बहुत भाता है. हाल ही में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर एक एड शूट में नजर आईं. इस एड शूट से उनका आउटफिट चर्चा में बना हुआ है. जाह्नवी एक प्रिंटेड यैलो मिनी ड्रेस में नजर आ रही थीं. जाह्नवी कपूर की इस ड्रेस की कीमत जान किसी को भी हैरान हो सकता है.
जाह्नवी कपूर को तो आपने तरह-तरह के आउटफिट में देखा होगा. हर एक आउटफिट में जाह्नवी बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. इस एड में भी जाह्नवी पर ये ड्रेस बहुत जंच रही है. वे ब्राइट यैलो पोलका प्रिंटेड मिनी ड्रेस में नजर आईं. बता दें कि जाह्नवी कपूर द्वारा पहनी गई इस यैलो ड्रेस की कीमत बहुत ज्यादा नहीं है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो ये ड्रेस भारतीय बाजारों में मात्र 824 रुपए है. जाह्नवी इस दौरान बैरी टोन्ड न्यूड लिपिस्टिक लगाए और लाइट आए शौडो के साथ नजर आईं. वे तस्वीर में आकर्षक नजर आ रही थीं. फैन्स को भी ये एड बहुत पसंद आ रहा है.
राजकुमार राव संग आएंगी नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर की पिछली फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. फिल्म का नाम गुंजन सक्सेना दा कारगिल गर्ल था. फिल्म को काफी पसंद किया गया था. जाह्नवी के हालिया प्रोजेक्ट की बात करें तो वे राजकुमार राव और वरुण शर्मा के अपोजिट फिल्म रूहीआफ्जा में नजर आएंगी. फिल्म साल 2021 में रिलीज की जाएगी. इसके अलावा जाह्नवी कपूर तख्त और देस्ताना 2 का भी हिस्सा हैं. लॉकडाउन फेज में जाह्नवी ने अपनी छोटी बहन खुशी कपूर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. इस दौरान की फोटोज भी उन्होंने साझा की.