फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. इस मामले पर National Organisation for Eradication of Tobacco के अध्यक्ष डॉ. शेखर साल्कर ने अमिताभ बच्चन को एक पत्र लिखा है. फैंस की डिमांड है कि दिव्या अग्रवाल भी सलमान खान के शो का हिस्सा बनें. लेकिन लगता है ऐसा संभव नहीं हो पाएगा. दिव्या अग्रवाल के बॉयफ्रेंड वरुण सूद ने सोशल मीडिया पर अपने एक ट्वीट के जरिए इस बात का हिंट दिया है कि एक्ट्रेस शो का हिस्सा नहीं होंगी.
अमिताभ बच्चन के पान मसाला एड पर विवाद, संगठन ने की विज्ञापन से हटने की मांग
इस मामले पर National Organisation for Eradication of Tobacco के अध्यक्ष डॉ. शेखर साल्कर ने अमिताभ बच्चन को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने कहा कि मेडिकल रिसर्च से पता चला है कि तंबाकू और पान मसाला जैसे पदार्थ व्यक्ति, खासकर युवाओं के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
बिग बॉस 15 का हिस्सा नहीं होंगी दिव्या अग्रवाल, बॉयफ्रेंड वरुण सूद ने दिया हिंट
फैंस की डिमांड है कि दिव्या अग्रवाल भी सलमान खान के शो का हिस्सा बनें. लेकिन लगता है ऐसा संभव नहीं हो पाएगा. दिव्या अग्रवाल के बॉयफ्रेंड वरुण सूद ने सोशल मीडिया पर अपने एक ट्वीट के जरिए इस बात का हिंट दिया है कि एक्ट्रेस शो का हिस्सा नहीं होंगी.
कौन हैं बिग बॉस 15 में हिस्सा ले रहीं डोनल बिष्ट, कंटेस्टेंट्स को देंगी कड़ी टक्कर?
बिग बॉस 15 को लेकर जबरदस्त बज है. शो 2 अक्टूबर से ऑन एयर होगा. टीवी एक्ट्रेस डोनल बिष्ट बिग बॉस 15 में आने वाली हैं. गुरुवार को हुए बिग बॉस 15 के लॉन्च में डोनल बिष्ट के नाम की अनाउंसमेंट हुई.
काजोल-तनीषा ने खास अंदाज में मनाया मां तनुजा का बर्थडे, बॉलीवुड थीम पर बना केक
एक्ट्रेस तनुजा ने हाल ही में अपना 78वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. तनुजा की दोनों बेटियां काजोल और तनीषा ने उनके इस जन्मदिन को और भी खास बना दिया है.
काजल अग्रवाल के प्रेग्नेंट होने की चर्चा, नागार्जुन की फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस करेंगी रिप्लेस!
काजल अग्रवाल सोशल मीडिया पर फैंस संग भी जुड़ती हैं और अपने दिल की बात शेयर करती नजर आती हैं. प्रोफेशनल फ्रंट पर भी वे सक्रिय हैं मगर ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो काजल अग्रवाल प्रेग्नेंट हैं और इस वजह से शायद वे जल्द ही काम से ब्रेक लेंगी. ऐसी खबरें हैं कि वे नागार्जुन की फिल्म द घोस्ट में नहीं नजर आएंगी.