scorecardresearch
 

बिग बॉस 15 का हिस्सा नहीं होंगी दिव्या अग्रवाल, बॉयफ्रेंड वरुण सूद ने दिया हिंट

फैंस की डिमांड है कि दिव्या अग्रवाल भी सलमान खान के शो का हिस्सा बनें. लेकिन लगता है ऐसा संभव नहीं हो पाएगा. दिव्या अग्रवाल के बॉयफ्रेंड वरुण सूद ने सोशल मीडिया पर अपने एक ट्वीट के जरिए इस बात का हिंट दिया है कि एक्ट्रेस शो का हिस्सा नहीं होंगी.

Advertisement
X
वरुण सूद-दिव्या अग्रवाल
वरुण सूद-दिव्या अग्रवाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीबी 15 में नहीं जाएंगी दिव्या अग्रवाल
  • बॉयफ्रेंड वरुण सूद ने दिया हिंट
  • बीबी ओटीटी की विनर रही हैं दिव्या

बिग बॉस ओटीटी की विनर बनने के बाद से दिव्या अग्रवाल सेलिब्रेशन मूड में हैं. बीबी ओटीटी खत्म होने के बाद फैंस को अब बीबी 15 का इंतजार है. फैंस की डिमांड है कि दिव्या अग्रवाल भी सलमान खान के शो का हिस्सा बनें. लेकिन लगता है ऐसा संभव नहीं हो पाएगा.

क्या सलमान खान के शो का हिस्सा होंगी दिव्या?

दिव्या अग्रवाल के बॉयफ्रेंड वरुण सूद ने सोशल मीडिया पर अपने एक ट्वीट के जरिए इस बात का हिंट दिया है कि एक्ट्रेस शो का हिस्सा नहीं होंगी. फैन ने ट्वीट कर लिखा था- दिव्या के फैंस लाचार महसूस कर रहे हैं क्योंकि हम उन तक अपनी बात नहीं पहुंचा पा रहे. हम चाहते हैं कि दिव्या या तो बिग बॉस में पहले दिन से आए या फिर अगले साल ट्राई करे. मुझे उम्मीद है कि दिव्या अपना फैसला समझदारी के साथ लेंगी. दिव्या में विनर क्वॉलिटी है इसलिए उन्हें पहले दिन से बिग बॉस में एंटर करना चाहिए.

लगान की 'केसरिया' को हुआ था ब्रेन स्ट्रोक, 11 साल से हैं बेरोजगार, दवाई-खाने तक के नहीं पैसे
 

फैन की पोस्ट पर जवाब देते हुए वरुण ने कहा कि क्यों दिव्या उन लोगों के साथ कंप्लीट करेगी जिन्हें वे पहले ही हार चुकी है. वरुण के कमेंट पर एक शख्स ने ट्वीट कर लिखा कि घमंड अच्छा नहीं है भाई. इसके बाद वरुण ने भी कहा- ये तो सत्य है.

Advertisement

अमिताभ बच्चन के पान मसाला एड पर विवाद, संगठन ने की विज्ञापन से हटने की मांग
 

अब वरुण सूद ने तो इससे इंकार कर दिया कि दिव्या बीबी 15 में जाएंगी. लेकिन दिव्या ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे शो में जाना चाहेंगी अगर उन्हें ऑफर किया गया तो. साथ ही दिव्या ने ये भी कहा था कि वे सलमान खान से थोड़ा डरी भी हुई हैं. बिग बॉस में बीबी ओटीटी से शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट आ रहे हैं.


 

Advertisement
Advertisement