बिग बॉस ओटीटी की विनर बनने के बाद से दिव्या अग्रवाल सेलिब्रेशन मूड में हैं. बीबी ओटीटी खत्म होने के बाद फैंस को अब बीबी 15 का इंतजार है. फैंस की डिमांड है कि दिव्या अग्रवाल भी सलमान खान के शो का हिस्सा बनें. लेकिन लगता है ऐसा संभव नहीं हो पाएगा.
क्या सलमान खान के शो का हिस्सा होंगी दिव्या?
दिव्या अग्रवाल के बॉयफ्रेंड वरुण सूद ने सोशल मीडिया पर अपने एक ट्वीट के जरिए इस बात का हिंट दिया है कि एक्ट्रेस शो का हिस्सा नहीं होंगी. फैन ने ट्वीट कर लिखा था- दिव्या के फैंस लाचार महसूस कर रहे हैं क्योंकि हम उन तक अपनी बात नहीं पहुंचा पा रहे. हम चाहते हैं कि दिव्या या तो बिग बॉस में पहले दिन से आए या फिर अगले साल ट्राई करे. मुझे उम्मीद है कि दिव्या अपना फैसला समझदारी के साथ लेंगी. दिव्या में विनर क्वॉलिटी है इसलिए उन्हें पहले दिन से बिग बॉस में एंटर करना चाहिए.
लगान की 'केसरिया' को हुआ था ब्रेन स्ट्रोक, 11 साल से हैं बेरोजगार, दवाई-खाने तक के नहीं पैसे
Divya fans are feeling so helpless dat we can't convey our msg to divya.🥺
— 𝐏𝐨𝐨𝐣𝐚 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 (@Poojasingh_1230) September 23, 2021
We just want @Divyakitweet either come on BB from first day or try next year. I hope divya takes her decision wisely.
She has winner qualities so she should enter from 1st day#DivyaAgarwal #BiggBoss15
फैन की पोस्ट पर जवाब देते हुए वरुण ने कहा कि क्यों दिव्या उन लोगों के साथ कंप्लीट करेगी जिन्हें वे पहले ही हार चुकी है. वरुण के कमेंट पर एक शख्स ने ट्वीट कर लिखा कि घमंड अच्छा नहीं है भाई. इसके बाद वरुण ने भी कहा- ये तो सत्य है.
अमिताभ बच्चन के पान मसाला एड पर विवाद, संगठन ने की विज्ञापन से हटने की मांग
Why would she compete with people who she has already defeated???
— Varun Sood (@VSood12) September 23, 2021
arrogance is not good bro!!!!!! https://t.co/kHxPgK1FXd
— Owais aka RUMI (@iamrealrumi) September 23, 2021
अब वरुण सूद ने तो इससे इंकार कर दिया कि दिव्या बीबी 15 में जाएंगी. लेकिन दिव्या ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे शो में जाना चाहेंगी अगर उन्हें ऑफर किया गया तो. साथ ही दिव्या ने ये भी कहा था कि वे सलमान खान से थोड़ा डरी भी हुई हैं. बिग बॉस में बीबी ओटीटी से शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट आ रहे हैं.