scorecardresearch
 

Farmani Naaz Video: किसी फतवे से नहीं डरीं फरमानी, हर हर शंभू के बाद आने वाला है कृष्ण भजन

Farmani Naaz किसी फतवे से नहीं डरती हैं. ये उन्होंने अपने नए वीडियो से साबित कर दिया है. हाल ही में जारी किए व्लॉग में फरमानी नाज और उनकी टीम ने जानकारी दी कि वो जल्दी ही जन्माष्टमी के अवसर पर एक नया भजन रिलीज करने वाले हैं.

Advertisement
X
फरमानी नाज
फरमानी नाज

फरमानी नाज (Farmani Naaz) कम समय में बहुत प्रसिद्धि पा चुकी हैं. सावन में शिव भक्तों के लिए रिलीज किया 'हर हर शंभू' गाना लोगों के बीच बेहद पॉपुलर हो चुका है. मुस्लिम होकर हिंदू संस्कृति का गाना गाने के लिए फरमानी नाज के खिलाफ कई मुस्लिमों संगठन नाराज थे. बावजूद इसके फरमानी नाज डरी नहीं हैं, उन्होंने वीडियो जारी कर बताया है कि वो और भी कई हिंदू भक्ति गीत गाने वाली हैं.

फरमानी ने कैसे गाया संस्कृत गाना
वीडियो में फरमानी नाज की पूरी टीम बैठी हुई है. गाने को आवाज देने वाली फरमानी के साथ परविंदर भी मौजूद रहे. फरमानी ने बताया की परविंदर ने ही गाने का म्यूजिक भी दिया है और एक एक शब्द भी उन्होंने ही फरमानी को सिखाए थे. परविंदर ने फरमानी को हर एक संस्कृत शब्द का मतलब बताया और तब ये गाना बनाया. वीडियो में ये भी क्लियर किया गया कि फरमानी ने ही ओरिजनल गाना गाया है. जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी दूसरे सिंगर का बता के लोगों को भ्रमित किया जा रहा है. 

फरमानी की टीम ने बताया कि उन्होंने 8-9 घंटे में ये गाना बनाकर तैयार किया था. फरमानी ने इससे पहले भी तीन-चार भजन गाया था, लेकिन उन पर किसी ने कोई ऑब्जेक्शन नहीं किया. ये गाना रातोरात वायरल हो गया शायद इसलिए लोगो की नजर पड़ी और फतवा जारी किया गया. लेकिन हमें किसी से कोई दिक्कत नहीं है, हम अपना काम कर रहे है, उनकी मर्जी है जो करना है करें. 

Advertisement

फरमानी के नए भजन से मचेगा तहलका

तमाम विवादों के बावजूद फरमानी और उनकी टीम किसी से डरती नहीं है. उन्होंने बताया कि फरमानी कल एक कव्वाली नज्म भी रिलीज करने वाली हैं. जिसके बाद वे एक कृष्ण भजन भी तैयार कर रही हैं और वो भी जल्द ही फैंस के सामने लाया जाएगा. हरे हरे कृष्णा बोल वाले इस हिंदू भजन के लिए फरमानी ने और भी ज्यादा मेहनत की है. टीम ने बताया कि अभी तक जो हुआ है वो कम था, हमने जो जन्माष्टमी के लिए जो गाना तैयार किया है, उससे बहुत कोहराम मचने वाला है. ये गाना भी दो दिन में रिलीज किया जाएगा. 

आखिर में टीम पूरी स्पिरिट में नजर आई, और निडरता से कहा कि जिसको जो कहना है कहते रहें, हम अपना काम करते रहेंगे. हम कोई गलत काम नहीं कर रहे हैं. हम प्यार बांट रहे हैं और लोगों से बस सपोर्ट की उम्मीद करते हैं. फरमानी के इस वीडियो पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया और अपना साथ देने की बात कही है. फरमानी और उनकी टीम के इस वीडियो को अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. और खुले दिल से उन्हे और उनकी टीम को उनके काम के लिए बधाई दे रहे हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement