scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment Live: अभी जेल में ही रहेंगी रिया, इस महीने शादी करेंगी काजल अग्रवाल

aajtak.in | 06 अक्टूबर 2020, 8:23 PM IST

एंटरटेनमेंट जगत में मंगलवार का दिन बेहद खास है. बिग बॉस 14 के घर में इस बार तीन एक्स-कंटेस्टेंट्स सीन‍ियर्स के तौर पर शामिल हुए हैं. वहीं अब चर्चा है कि बिग बॉस 8 के व‍िनर गौतम गुलाटी भी शो में नजर आएंगे. वहीं शो की कंटेस्टेंट पव‍ित्रा पुन‍िया को माहिरा शर्मा ने खरी-खोटी सुनाई. माहिरा ने अपने दोस्त पारस छाबड़ा के सपोर्ट में ये सब कहा. पूरी खबर जानने के लिए यहां पढ़ते रहें. टेलीविजन, बॉलीवुड, हॉलीवुड की खबरों का सिलसिला जारी रहेगा. देखें अपडेट्स.

र‍िया चक्रवर्ती-काजल अग्रवाल र‍िया चक्रवर्ती-काजल अग्रवाल
8:23 PM (5 वर्ष पहले)

आमिर खान नहीं भूले महिला कैब सर्व‍िस से किया वादा, इस तरह कर रहे पूरा

Posted by :- Puneet Upadhyay

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन में बिजी हैं. एक्टर इनदिनों दिल्ली में हैं. आमिर खान हमेशा से लोगों की मदद के लिए अपना योगदान देते रहे हैं. अपने पॉपुलर शो सत्यमेव जयते के जरिए भी उन्होंने ना सिर्फ देश की समस्याओं को उजागर किया बल्कि देशहित में चलाई जा रही विभिन्न मुहि‍म का समर्थन भी किया. जब वे दिल्ली में अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए आए हुए हैं तो उन्होंने महिलाओं द्वारा चलाई जाने वाली साखा कैब्स का सहारा लिया है जिसकी मदद से कास्ट्स को शूटिंग सेट पर पहुंचाया जाता है. 

8:22 PM (5 वर्ष पहले)

पिता विनोद खन्ना का संन्यास लेने का फैसला, अक्षय के लिए नहीं था आसान

Posted by :- Puneet Upadhyay

एक समय ऐसा था जब बॉलीवुड इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन का बोलबाला हुआ करता था. उस समय बहुत कम ही ऐसे एक्टर थे जो अमिताभ को टक्कर देते थे और उनके साथ स्क्रीन शेयर करने से कभी पीछे नहीं हटते थे. उनमें से एक नाम थे विनोद खन्ना. विनोद खन्ना 80 की दशक की शुरुआत में अपने करियर की ऊंचाइयों पर थे. उनकी फिल्म कुर्बान सुपरहिट साबित हुई थी.

3:52 PM (5 वर्ष पहले)

कौन है काजल अग्रवाल का दूल्हा, जिसके साथ 30 अक्टूबर लेने जा रहीं 7 फेरे

Posted by :- priya shandilya

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने अपनी शादी की अनाउंसमेंट कर दी है. वे इसी महीने 30 अक्टूबर को गौतम किचलू संग सात जन्म के र‍िश्ते में बंधने वाली हैं. काजल अग्रवाल साउथ की सुपरस्टार हैं. हिंदी फिल्मों में भी उन्होंने अपनी एक्ट‍िंग का लोहा मनवाया है. उनके बारे में तो हर कोई जानता ही है, लेक‍िन उनके जीवनसाथी गौतम किचलू को शायद ही कोई जानता हो. आइए हम बताते हैं कौन हैं गौतम किचलू. गौतम किचलू एक एंटरप्रेन्योर और डिस्सर्न लिव‍िंग डिलजाइन शॉप के फाउंडर और एक इंटीर‍ियर डिजाइनर हैं. 

3:32 PM (5 वर्ष पहले)

काम्या ने किया बेटी को बर्थडे विश 

Posted by :- Monika Gupta

काम्या पंजाबी की बेटी आरा का 6 अक्टूबर को बर्थडे है. काम्या ने बड़े ही स्पेशल तरीके से अपनी बेटी को बर्थडे विश किया है. उन्होंने एक खूबसूरत सी फोटो भी शेयर की है. इस फोटो में काम्या और उनकी बेटी नजर आ रही हैं. काम्या पंजाबी ने लिखा- कहते हैं कि बेटियां बड़ी जल्दी बड़ी हो जाती हैं और पता भी नहीं चलता...लेकिन मुझे पता चला...मुझे तुम्हारे बड़ा होते हुए का हर पल याद है. ये आसान नहीं था, लेकिन ये तुम्हारे लिए था. हैप्पी बर्थडे मेरी दुनिया. मेरी आरा (Aara).आगे काम्या ने फोटो के बारे में लिखा कि ये तब की फोटो है जब उसने मेरा हाथ पकड़ा था और मुझे हल्दी की रस्म के लिए लेकर जा रही थी.
 

Advertisement
2:04 PM (5 वर्ष पहले)

Mirzapur 2 Trailer: कौन संभालेगा मिर्जापुर की बागडोर?

Posted by :- priya shandilya

जिस वेब सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था वह आख‍िर खत्म हुआ. अमेजन प्राइम ने मिर्जापुर 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. सीरीज के ट्रेलर को देख आप भी कहेंगे क‍ि इंतजार का फल मीठा होता है. ट्रेलर में प्रतिशोध, षडयंत्र, खून-खराबा, धोखा जैसे एंटरटेनमेंट के सारे डोज शामिल हैं. सीरीज के धमाकेदार होने की गारंटी इसके ट्रेलर से ही म‍िल रही है. यह देखना काफी द‍िलचस्प होगा कि शो दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरता है या नहीं.

1:29 PM (5 वर्ष पहले)

14 दिन और जेल में रहेंगे रिया-शोविक

Posted by :- Hansa Koranga

6 अक्टूबर को रिया की न्यायिक हिरासत खत्म होनी थी. लेकिन अभी उन्हें कुछ और दिनों तक जेल की सलाखों के पीछे ही रहना पड़ेगा. रिया चक्रवर्ती को अभी और 14 दिन जेल में रहना पड़ेगा. मंगलवार को मुंबई सेशंस कोर्ट ने रिया समेत उनके भाई की न्यायिक हिरासत को 20 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है. 

1:14 PM (5 वर्ष पहले)

सुशांत की बहन पहुंचीं बॉम्बे HC 

Posted by :- Monika Gupta

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने बॉम्बे हाई कोर्ट में रिया चक्रवर्ती की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के खिलाफ याचिका दायर की है. सुशांत की बहन ने एफआईआर को रद्द करने की मांग की है. अपनी गिरफ्तारी से पहले रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहन प्रियंका, मीतू सिंह और राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर तरुण कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया था.
 

12:58 PM (5 वर्ष पहले)

लाइम लाइट में रहने की कोशिश कर रहे मुकेश: गजेंद्र

Posted by :- Monika Gupta

गजेंद्र चौहान ने कहा, ‘मिस्टर भीष्म पितामह आपने महाभारत में कोई PHD नहीं की है कि सारा ज्ञान आपको ही है. आपने एकता कपूर की महाभारत पर कमेंट किया और उसे भला-बुरा कहा, आपने सोनाक्षी सिन्हा के ज्ञान पर भी ऊंगली उठाई और अब आप कपिल शर्मा के शो का सहारा लेकर लाइम लाइट में रहने का कोशिश कर रहे हैं. ये चीज सबको नज़र भी आ रही है. भीष्म पितामह खुद को महाभारत का वेद व्यास समझने लगे हैं. ’
    

12:55 PM (5 वर्ष पहले)

सारा गुरपाल के पति का दावा, 'मुझे यूज किया'

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस 14 की शुरुआत हो चुकी है. पहले कुछ एपिसोड घर में हलचल पैदा करने वाले रहे, तो बाहर भी कुछ कंटेस्टेंट चर्चा में आए गए. बिग बॉस 14 की कंस्टेंट सारा गुरपाल को लेकर एक शख्स ने दावा किया. तुषार कुमार नाम के एक व्यक्ति ने दावा किया कि उसकी सारा गुरपाल से शादी हुई थी. पिंकविला से बातचीत में तुषार का कहना है कि सारा ने उसे यूज किया. सारा ने सिर्फ उससे शादी इसलिए की थी ताकि उसे अमेरिका का वीजा मिल सके. 

Advertisement
12:44 PM (5 वर्ष पहले)

मोनाली ठाकुर के पिता का हार्ट अटैक से निधन

Posted by :- Hansa Koranga

दिग्गज गायक और एक्टर शक्ति ठाकुर का निधन हो गया. शक्ति ठाकुर पॉपुलर सिंगर मोनाली ठाकुर के पिता थे. शक्ति ठाकुर काफी समय से बीमार चल रहे थे. मोनाली ने पिता को याद करते हुए सशोल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखा है. पिता की तस्वीरें शेयर करते हुए मोनाली ने लिखा- श्री शक्ति ठाकुर, मेरे पिता, मेरे सबकुछ, मेरे सबसे बड़े क्रिटिक, चीयरलीडर, मेरे गुरु. मेरे सिर पर रहने वाला एक दिव्य हाथ, अमर बाबा.. अब उनके शरीर ने ये दुनिया छोड़ दी है. मैंने अपनी जिंदगी में उनके जितना दयालु और हंबल इंसान नहीं देखा. उनकी विनम्रता ने मुझे जीवन भर आश्चर्यचकित किया. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Sri Sakti Thakur.. my father, my all.. the core of my existence, my biggest critic and cheerleader and my Teacher.. the Angelic hand above my head.. amar Baba.. physically left us yesterday.. I had never seen a more kind hearted and a more humble person in my life.. not jack of all trades but truly master of many.. his humility surprised me throughout my life.. a brain too efficient for others to catch up to him.. I started dreaming because of you Baba.. seeing you spread magic with your talent and spirit and cheerfulness.. your strength made me want to be strong like you.. I am a heartbroken but an immensely proud daughter Baba.. And I will make you proud with everything I do in life.. I will continue following your steps and will only spread love.. I am and always will be forever grateful to you for your priceless, unparalleled Love that you gave me.. And I know there is no one else on earth who can love me the way you have loved me and you still do.. even while leaving you gave us no trouble.. you went away like a King! I Love You so much Baba.. I feel you around me coz you are my Angel, protecting me from everything negative.. giving me wisdom.. I feel you more now.. Chhotu will be strong for you Baba..!! Amar Pronam tomake.. Mother Nature kept my prayers and didn’t make you suffer.. you went peacefully.. because Almighty takes care of such rare beautiful souls like you.. Amar Baba.. bhalo thheko.. Tomar Chhoton tomar kaachhe aashbe thik shomoy moto.. abar dekha hobe.. onek aador.. 🌸❤️🌺🌼🎼🎷🎺🥁🎸🪕🎤🎬 .. . . #lost #my #lifeline my #hero my #father #heartattack #dont #know #how #to #bear #the #pain

A post shared by Monali Thakur (@monalithakur03) on

12:15 PM (5 वर्ष पहले)

सुशांत को कभी डिप्रेशन में नहीं देखा: कुमुद

Posted by :- Monika Gupta

सुशांत सिंह के बारे में बात करते हुए कुमुद मिश्रा ने कहा, ‘अक्सर लोग सुशांत सिंह के डिप्रेशन को लेकर बात करते हैं लेकिन मैंने उन्हें कभी डिप्रेशन में नहीं देखा. हांलाकि, फिल्म ‘एम एस धोनी’ में मेरे और उनके सीन साथ में कम ही थे तब भी जहां तक मैंने उन्हें समझा था वो एक हंसमुख और मेहनती इंसान थे. कुमुद मिश्रा आगे कहते हैं, ‘सुशांत की डेथ फिल्म इंडस्ट्री और उनकी फैमिली दोनों के लिए बहुत बड़ी ट्रेजडी है. लेकिन जिस तरह से हमारी मीडिया शुरू से सुशांत सिंह केस को लेकर हाइपर एक्टिव दिखती है वो सही नहीं है. मुझे लगता है कि जब सीबीआई जांच कर रही है तो उनपर भरोसा करना चाहिए. लेकिन जिस तरह से न्यूज चैनल वाले उनकी मौत को सीरियस इशू ना समझकर एंटरटेंनमेंट का मुद्दा बना रहे हैं वो सही नहीं है. मुझे लगता है कि हमें सुशांत सिंह की फैमिली और रिश्तेदारों को कुछ सुकून का समय देना चाहिए ताकि वो लोग शांति से सुशांत को याद कर पाएं.’

12:06 PM (5 वर्ष पहले)

मुकेश खन्ना को शो पर बुलाया नहीं गया 

Posted by :- Monika Gupta

एक्टर गजेंद्र चौहान जिन्होंने महाभारत में धर्मराज युधिष्ठिर का किरदार निभाया था वो कपिल शर्मा शो के सपोर्ट में आ गए हैं. गजेंद्र चौहान ने दर्शकों को इस असलियत से वाकिफ कराया कि मुकेश खन्ना जी को शो में बुलाया ही नहीं गया था और इसलिए वो गुस्से में आकर कपिल के शो की इंसल्ट कर रहे हैं. गजेंद्र चौहान के मुताबिक सोनी टीवी ने एक सर्वे कराया था, जिसके अनुसार महाभारत के सबसे हिट 5 किरदारों को ही कपिल के शो में आमंत्रित किया गया था. 

12:01 PM (5 वर्ष पहले)

15 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमाहाल, फिल्म देखने के लिए मानने होंगे ये नियम

Posted by :- priya shandilya

सरकार ने अनलॉक-5 में 15 अक्टूबर से सिनेमाघरों के खुलने की घोषणा कर फिल्म इंडस्ट्री समेत स‍िनेमा लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी का ऐलान किया था. अब सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सिनेमाघरों को खोलने और दर्शकों के लिए सिनेमाघर में फिल्म देखने के ल‍िए जरूरी गाइडलाइन्स जारी किए हैं. मंत्रालय की ओर से ये सभी नियम एहतियात के तौर पर जारी किए गए हैं.

11:56 AM (5 वर्ष पहले)

ऋचा चड्ढा ने पायल घोष पर किया 1.1 करोड़ का मानहानि केस

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण करने का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस पायल घोष खुद ही मानहान‍ि के केस में फंस गई हैं. एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने पायल पर 1.1 करोड़ का मानहान‍ि केस दर्ज किया है. फिलहाल बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसले को सुरक्ष‍ित रखते हुए सुनवाई को 7 अक्टूबर की तारीख दी है. कोर्ट के मुताबिक जिनके ख‍िलाफ केस दर्ज किया गया है उन्हें नोट‍िस नहीं दिया गया था इसल‍िए उन्हें कोर्ट में पेश होने को एक दिन का समय द‍िया गया है. 

Advertisement
11:15 AM (5 वर्ष पहले)

ऐश्वर्या संग तुलना पर स्नेहा ने कहा ये

Posted by :- Monika Gupta

एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में स्नेहा उल्लाल ने कहा, 'मैं अपने आप में खुश हूं, मुझे इस तरह की तुलना परेशान नहीं करते. साथ ही वो उनकी पीआर स्ट्रेटजी थी मुझे उस तरह दिखाने और बताने की. इसी कारण ये तुलना हुई नहीं तो इसमें मेरे लिए कोई बड़ी बात नहीं है.' 

10:24 AM (5 वर्ष पहले)

टास्क के दौरान भिड़े सिद्धार्थ-एजाज

Posted by :- Hansa Koranga

एक टास्क के दौरान शुरू हुई सिद्धार्थ और गौहर की जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. दोनों एक दूसरे पर चिल्लाते हैं. गौहर सिद्धार्थ पर इल्जाम लगा रही हैं कि उन्होंने टास्क को शुरू होने से पहले ही खत्म कर दिया है. बाद में एजाज खान और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच बहसबाजी हुई. पहली बार शो में सीनियर्स के खिलाफ बगावत की आवाज उठती हुई दिखी. एजाज खान ने सिद्धार्थ पर आरोप लगाया कि उन्होंने टास्क को खराब किया है.

10:04 AM (5 वर्ष पहले)

सिंघम फेम काजल अग्रवाल के लिए घरवालों ने ढूंढा दूल्हा

Posted by :- priya shandilya

सिंघम फेम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. काजल के फैंस के लिए यह सरप्राइज‍िंग तो है ही पर बहुत बड़ी खुशखबरी भी है. रिपोर्ट्स हैं कि काजल के पर‍िवार वाले उनके लिए लड़का ढूंढ़ रहे थे और अब उनकी ये तलाश खत्म हो गई है. उन्हें लड़का मिल गया है और जल्द ही काजल की शादी हो जाएगी. 
 

9:53 AM (5 वर्ष पहले)

मोनोकनी में दिशा पाटनी ने शेयर की ग्लैमरस फोटो, इस वजह से हो गईं ट्रोल

Posted by :- priya shandilya

दिशा पाटनी अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. कभी अपने वर्कआउट सेशंस को लेकर तो कभी अपने रिलेशनश‍िप को लेकर. एक बार फिर दिशा सोशल मीड‍िया पर अपनी एक तस्वीर की वजह से छाई हुई हैं. उन्होंने येलो मोनोकनी में अपनी एक फोटो शेयर की है, लेक‍िन तस्वीर साफ नहीं होने की वजह से लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया है. 

9:43 AM (5 वर्ष पहले)

इस कंटेस्टेंट को नहीं मिली बिग बॉस हाउस में एंट्री ​​​​​​​

Posted by :- Hansa Koranga

बीते एपिसोड में इन चारों रिजेक्टेड कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस हाउस में एंट्री करने का एक चांस मिला. जिसे एक कंटेस्टेंट ने गंवा दिया. यहां बात हो रही है रुबीना दिलैक की. निशांत, सारा और जान को घर में एंट्री मिल गई है. रुबीना अकेली रिजेक्टेड कंटेस्टेंट हैं जो बिग बॉस के गार्डन एरिया में रह रही हैं.

Advertisement
8:24 AM (5 वर्ष पहले)

बिग बॉस 14 में नजर आएंगे गौतम गुलाटी

Posted by :- Hansa Koranga

गौतम गुलाटी ने ट्वीट कर बताया है कि वे कब बिग बॉस हाउस में एंट्री करेंगे. गौतम ने ट्वीट में लिखा- मुझे दुख है कि मैं पिछले हफ्ते बिग बॉस में नहीं जा सका क्योंकि मैं शूटिंग में बिजी था. लेकिन सोच रहा हूं इन सब को जाने दो फिर मारता हूं एंट्री जल्दी. अकेला. क्यों बिग बॉस? अब गौतम गुलाटी के इस ट्वीट ने फैंस का दिल जीत लिया है. वहीं शो में गौतम को देखने की बेकरारी भी बढ़ा दी है. 

8:23 AM (5 वर्ष पहले)

पारस छाबड़ा के सपोर्ट में माहिरा शर्मा

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस 14 में एंट्री लेने से पहले पवित्रा पुनिया ने एक्स बॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा के खिलाफ स्टेटमेंट दिया था. इसके बाद वो काफी सुर्खियों में रही थीं. पवित्रा ने कहा था कि पारस को डेट करना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी. अब माहिरा शर्मा पारस छाबड़ा के सपोर्ट में आ गई हैं. Etimes को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- 'मैं हमेशा सच के साथ खड़ी रही हूं. मैंने अभी भी एक दोस्त के रूप में उसका समर्थन किया होता लेकिन वो झूठ और धोखे का रास्ता अपना रही है. नागिन 3 के दौरान, मुझे पता था कि वो शादीशुदा है और उस समय वो पारस और किसी और को भी डेट कर रही थी. अब वो पारस को इसके लिए दोषी ठहरा रही हैं. सिर्फ इसलिए कि आप एक महिला हैं, आप विक्टिम कार्ड नहीं खेल सकती. अपनी कमियों के लिए पारस को दोष देना बंद करो. अगर मुझे मौका मिला तो मैं बिग बॉस 14 में उनका सामना करूंगी.' 

Advertisement
Advertisement