scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment Live: कंगना ने ट्विटर पर साधा निशाना, राखी बनीं BB14 की नई कैप्टन

aajtak.in | 10 जनवरी 2021, 9:59 PM IST

एंटरटेनमेंट जगत में रव‍िवार का दिन खास खबरों का स‍िलस‍िला जारी है. कंगना रनौत ने ट्व‍िटर पर न‍िशाना साधा है. दरअसल, कंगना ने जैक डोर्सी के एक पुराने ट्वीट जिसमें उन्होंने कहा था क‍ि ट्व‍िटर बोलने की आजादी के साथ खड़ा है, पर जवाब दिया है. वहीं दूसरी ओर बिग बॉस 14 में राखी सावंत का धमाल लगातार जारी है. कैप्टेंसी टास्क में राखी को सभी घरवालों के वोट्स मिले और वे अब घर की नई कैप्टन बन गई हैं. इसी तरह अन्य खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहें अपडेट्स.

कंगना रनौत कंगना रनौत
9:59 PM (5 वर्ष पहले)

टाइगर श्रॉफ के सॉन्‍ग 'कैसनोवा' का टीजर रिलीज

Posted by :- pallavi

एक्‍टर टाइगर श्रॉफ अपने दमदार डांस और एक्शन के लिए जाने जाते हैं. उन्‍होंने कम ही समय में बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई है. टाइगर की फिटनेस और डासिंग टैलेंट के कई दीवाने हैं और उनके नए प्रोजेक्ट्स का इंतजार फैंस करते रहते हैं. हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने अपने सिंगिंग टैलेंट से सभी को चौंका दिया था. जी हां, टाइगर एक्टिंग और डांसिंग के अलावा सिंगिंग भी कर लेते हैं. उन्‍होंने कुछ समय पहले ही अपना पहला सिंगल 'अनबिलिवेबल' रिलीज किया था और अब टाइगर ने अपने दूसरे गाने 'कैसनोवा' (Casanova) का टीजर रिली कर दिया है.

9:00 PM (5 वर्ष पहले)

पूरी हुई प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म 'टेक्स्ट फॉर यू' की शूटिंग

Posted by :- pallavi

प्रियंका चोपड़ा ने लंदन में अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म 'टेक्स्ट फॉर यू' की शूटिंग पूरी कर ली है. जिम स्ट्रॉस निर्देशित यह रोमांटिक फिल्म 2016 में आई जर्मन सुपरहिट फिल्म 'एसएमएस फर डिच' से प्रभावित है, जो सोफी क्रामर की इसी नाम से आए उपन्यास पर आधारित थी. प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर शूटिंग सेट्स पर ली गई अपनी फोटो शेयर करते हुए शूटिंग के समाप्त होने की जानकारी दी है. इस फोटो में प्रियंका ने फिल्म की स्क्रिप्ट को पकड़ा हुआ है. 

7:30 PM (5 वर्ष पहले)

Film Wrap: ऋतिक-दीपिका की फिल्म का ऐलान, NSE ने शेयर की मौनी की फोटो

Posted by :- pallavi

रविवार के दिन जहां स्टार्स आराम करने में लगे हैं वहीं कई बड़ी खबरें भी इस दिन सामने आईं. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने साथ में फिल्म करने का ऐलान किया, जो 2022 में रिलीज होगी. वही सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के लिए भी एक खुशखबरी आई. फिल्मों को लेकर फैंस खुश हो ही रहे थे कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE की गड़बड़ ने सभी को मजे दिला दिया. सोशल मीडिया पर हुई उनकी गलती की वजह से यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. आइए बताएं रविवार का दिन कैसे रहा खास, हमारे फिल्म रैप में. 

6:53 PM (5 वर्ष पहले)

BB: किसने बिगाड़ी किसकी 'इमेज'

Posted by :- pallavi

बिग बॉस 14 में वीकेंड का वार में काफी कुछ देखने को मिलेगा. जहां एक ओर सलमान खान राखरी सावंत का बेड बनाएंगे, तो वहीं नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट की जाएगी. इन सबके अलावा घर में इस हफ्ते चर्चा का विषय रहा 'इमेज' या कहें कैरेक्टर सर्ट‍िफ‍िकेट को लेकर भी घरवालों को एक टास्क दिया जाएगा. 

Advertisement
5:54 PM (5 वर्ष पहले)

BMC के नोटिस को सोनू सूद ने किया चैलेंज

Posted by :- priya shandilya

पिछले दिनों बृहन्मुंबई म्यूनिश‍ियल कॉरपोरेशन (BMC) ने सोनू सूद के ख‍िलाफ श‍िकायत की थी. BMC का आरोप था कि एक्टर ने रिहायशी इमारत को होटल में तब्दील करने से पहले कोई परमिशन नहीं ली. अब BMC की कार्रवाई पर सोनू सूद ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने BMC के नोट‍िस को चैलेंज किया है.  

5:42 PM (5 वर्ष पहले)

ऋतिक के बर्थडे पर एक्स-वाइफ सुजैन का खास मैसेज

Posted by :- pallavi

ऋत‍िक रोशन 10 जनवरी को अपना बर्थडे सेल‍िब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर चारों ओर से उन्हें बर्थडे विशेज आ रहे हैं. ऋत‍िक के बर्थडे को और भी खास बनाते हुए उनकी एक्स-वाइफ सुजैन खान ने भी अनसीन फोटोज का वीड‍ियो शेयर किया है. इनमें अपने दोनों बेटों संग ऋत‍िक की बॉन्ड‍िंग देखी जा सकती है. 
 

5:18 PM (5 वर्ष पहले)

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने शेयर की मौनी रॉय की तस्वीरें

Posted by :- pallavi

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अपने ट्विटर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय की कुछ बोल्ड तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की थी. यह पोस्ट NSE से गलती से हुआ था, लेकिन सोशल मीडिया पर अब यह फोटोज वायरल हो गई हैं. तस्वीरों में मौनी रॉय ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं.

4:22 PM (5 वर्ष पहले)

BB14: शो से बाहर हुईं जैस्मिन भसीन, ट्विटर पर फैंस कर रहे वापस बुलाने की मांग

Posted by :- pallavi

बिग बॉस टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो है और अक्सर ऐसा देखा गया है कि फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सोशल मीडिया के जरिए सपोर्ट करते हैं. फैंस सोशल मीडिया पर ट्रेंड्स और हैशटैग्स की मदद से अपना सपोर्ट बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को दिखाते हैं और इसी से उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा मेकर्स को लगता है. बिग बॉस के 14वें सीजन में भी राहुल वैद्य, एली गोनी और राखी सांवत जैसे कंटेस्टेंट्स काफी ट्रेंड में रहे हैं. लेकिन अब जैस्मिन भसीन को लेकर ट्विटर पर तूफान उठा हुआ है. 

3:39 PM (5 वर्ष पहले)

क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक्टर अमित सरीन का पूरा परिवार हुआ कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Shubhi Saxena

टेलीविजन सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी से मशहूर हुए अभिनेता अमित सरीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे अपना हर पल फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए वे अपने फैंस से काफी कनेक्टेड भी रहते हैं. हाल ही में अमित ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक खबर शेयर की है. उन्होंने बताया है कि वो और उनका परिवार कोरोना संक्रमित पाया गया है. अमित ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनके बच्चों का टेस्ट भी होता नजर आ रहा है.

Advertisement
3:38 PM (5 वर्ष पहले)

एक्टिंग ही नहीं इस स्किल में भी माहिर हैं आयुष्मान खुराना, देखें Video

Posted by :- Shubhi Saxena

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना एक अच्छे गायक भी हैं. उनका नया वीडियो ये साबित करता है कि वह म्यूजिक के सारे इंस्ट्रूमेंट भी अच्छे से प्ले करना जानते हैं. बता दें आयुष्मान ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें वे पियानो प्ले करते द‍िखाई दे रहे हैं. अपनी वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने एक पोस्ट भी लिखा है.

3:37 PM (5 वर्ष पहले)

तानाजी के एक साल पूरे, अजय-काजोल ने शेयर की स्पेशल पोस्ट

Posted by :- Shubhi Saxena

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन मौजूदा समय में कुछ ऐसे कलाकारों में शामिल हैं जो इंडस्ट्री में लगभग हर किस्म के रोल कर चुके हैं. अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' को आज एक साल पूरे हो चुके हैं. उनकी ये फिल्म 2020 की सबसे बड़ी हिट थी. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ काजोल ने भी अहम किरदार निभाया था. वे फिल्म में अजय देवगन की पत्नी बनी थीं. अब एक साल पूरे होने की खुशी में अजय देवगन ने पोस्ट शेयर कर स्पेशल संदेश दिया है.

3:37 PM (5 वर्ष पहले)

दीपिका पादुकोण के बेहद करीब हैं ये दो लोग, शेयर की स्पेशल फोटो

Posted by :- Shubhi Saxena

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें तस्वीरों का कोलाज बना हुआ है. उन्होंने वो तस्वीरें अपने फैंस की रिक्वेस्ट पर शेयर की हैं. बता दें उनके फैंस ने उनसे सवाल पूछा था, जिसमें उनको बताना था कौन से वो लोग हैं जो दीपिका के काफी करीब हैं? फैंस की ये ही ख्वाहिश पूरी करने के लिए दीपिका ने 2 तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया. जिसमें उनकी बहन अनीशा पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह नजर आ रहे हैं.

3:36 PM (5 वर्ष पहले)

ट्विंकल खन्ना के वीडियो ने किया कमाल, किसी को मिला नया घर

Posted by :- Shubhi Saxena

ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वह अपना हर पल अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. चाहें वे वीडियो हो या तस्वीरें. हाल ही में ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें बहुत सारे डॉगी दिख रहे हैं. आप वीडियो में देख सकते है सारे डॉगी खेलते नजर आ रहे हैं. उनके इस वीडियो पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. उन्होंने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम के साथ-साथ ट्विटर पर भी शेयर किया है.

3:35 PM (5 वर्ष पहले)

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'चंदा मामा दूर के' पर जल्द शुरू होगा काम!

Posted by :- Shubhi Saxena

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे साथ इस दुनिया में नहीं रहे. लेकिन उनको पसंद करने वाले आज भी उन्हें बेहद याद करते रहते हैं. उनको उनके चाहने वालों ने अलग-अलग अंदाज में श्रद्धांजलि दी, वहीं निर्देशक संजय पूरन सिंह ने भी उन्हें अलग और खास अंदाज में श्रद्धांजलि देना का फैसला किया है. बता दें सुशांत सिंह राजपूत फिल्म 'चंदा मामा दूर के' में अहम किरदार निभाने वाले थे. जिसमें उनको अंतरिक्ष यात्री की भूमिका निभानी थी. लेकिन उस समय बजट ज्यादा होने की वजह से फिल्म के मेकर्स ने फिल्म को रोक दिया था.

Advertisement
3:32 PM (5 वर्ष पहले)

कमल हासन ने ‘अपने दोस्त’ रजनीकांत के राजनीति से हटने पर जताई निराशा

Posted by :- priya shandilya

कमल हासन की तमिलनाडु के एक और बड़े सुपरस्टार रजनीकांत के साथ कई साल की दोस्ती रही है. रजनीकांत को लेकर कमल हासन ने कहा, “मुझे निराशा हुई जब रजनीकांत ने राजनीति से अलग रहने की घोषणा की. लोगों ने अपना विश्वास दिया. ऐसे में उनकी निराशा को साझा करता हूं. लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य कारण बताए हैं, इसका हमें सम्मान करना चाहिए. मैंने उनसे फोन पर बात की. हम अपने फैसलों को हमेशा साझा करते हैं.”  

3:03 PM (5 वर्ष पहले)

'फाइटर' में साथ दिखेंगे ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण

Posted by :- pallavi

ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने सभी अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया है क्योंकि आज ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर उन्होंने फिल्म 'फाइटर' के साथ अपने सहयोग की घोषणा कर दी है. ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया पर मोशन पोस्टर के साथ 'फाइटर' की घोषणा की है और साथ ही, सिद्धार्थ आनंद के प्रोडक्शन हाउस 'MARFLIX’ और दीपिका पादुकोण को पेश करते हुए एक स्वीट नोट शेयर किया है. 

9:54 AM (5 वर्ष पहले)

राहुल वैद्य-रुबीना दिलैक में होगी दोस्ती!

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस 14 में राहुल वैद्य ओर रुबीना दिलैक के बीच शुरुआत से ही अनबन है. दोनों एक दूसरे को पसंद नहीं करते और अक्सर दोनों के बीच लड़ाई होती रहती है. राहुल ने पिछले दिनों रुबीना के बारे में कहा था कि वह बहुत ही ऑथोरीटेट‍िव हैं यानी अध‍िकार जमाने वाली. उनकी इस बात से उनकी मां भी सहमत हैं. राहुल की मां ने निक्की के बारे में भी बात की है. 

9:41 AM (5 वर्ष पहले)

राखी सावंत ने अभिनव शुक्ला को कहा 'आई लव यू', नाराज हुई रुबीना!

Posted by :- priya shandilya

राखी सावंत बिग बॉस 14 में भरपूर एंटरटेनमेंट लाने में कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं. राखी का अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है तो वहीं घरवाले भी उनकी मस्ती से काफी खुश हैं. राखी कभी खुद मस्ती करती हैं तो कभी जूली बन जाती है, तो कभी कुछ और. वह लोगों को हंसाने से नहीं चूकतीं. यूं तो बिग बॉस के घर में कई अफेयर और प्रेम कहानियां बनती और बिगड़ती देखी गई हैं लेकिन राखी ने अपने ही अंदाज ने अपनी अलग कहानी बना ली है. 

9:40 AM (5 वर्ष पहले)

पिता की फिल्मों के सेट्स पर सालों किया था ऋतिक रोशन ने काम, लगाई थी झाड़ू

Posted by :- priya shandilya

ऋतिक रोशन को बॉलीवुड का ग्रीक गॉड कहा जाता है. वह इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं और दुनियाभर के लोग उनकी खूबसूरती और एक्टिंग टैलेंट के दीवाने हैं. लेकिन ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता कि ऋतिक को अपना करियर शुरू करने में और जिंदगी के अलग-अलग पड़ावों पर कई बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. ऋतिक फिल्मी परिवार से होने के बावजूद इंडस्ट्री में आसानी से कदम नहीं रख पाए थे. आज उनके जन्मदिन पर बता रहे हैं उनके बारे में अनजानी बातें. 

Advertisement
9:40 AM (5 वर्ष पहले)

ऋतिक को जिस फिल्म के बाद आए थे 30 हजार प्रपोजल, करीना कपूर ने उसे किया था रिजेक्ट

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन 10 जनवरी को अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. 10 जनवरी 1974 को निर्देशक राकेश रोशन और पिंकी के घर जन्मे ऋतिक ने भी पिता की तरह फिल्म इंडस्ट्री में ही करियर बनाने का फैसला किया और शुरुआत बतौर बाल कलाकार की. इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर हिंदी सिनेमा में पैर जमाए और ऋतिक पहली बार लीड रोल में नजर आए फिल्म कहो ना प्यार है में.

8:26 AM (5 वर्ष पहले)

कंगना ने ट्विटर पर साधा निशाना, 'आप चीनी प्रोपेगेंडा के आगे बिक गए'

Posted by :- sudhanshu maheshwari

कंगना ने ट्विटर प्लेटफॉर्म पर बड़ा हमला किया है. उनकी नजरों में ये प्लेटफॉर्म इस्लामी मुल्क और चीनी प्रोपेगेंडा के आगे बिक चुका है. ट्वीट में लिखा है- आप इस्लामी मुल्क और चीनी प्रोपेगेंडा के आगे बिक चुके हैं. आप  सिर्फ अपने फायदे के लिए स्टैंड लेते हैं. दूसरों के विचारों के प्रति आप बेर्शमी से असहिषुणता दिखाते हैं.

Advertisement
Advertisement