कंगना रनौत एक्टर टाइगर श्रॉफ अपने दमदार डांस और एक्शन के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कम ही समय में बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई है. टाइगर की फिटनेस और डासिंग टैलेंट के कई दीवाने हैं और उनके नए प्रोजेक्ट्स का इंतजार फैंस करते रहते हैं. हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने अपने सिंगिंग टैलेंट से सभी को चौंका दिया था. जी हां, टाइगर एक्टिंग और डांसिंग के अलावा सिंगिंग भी कर लेते हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही अपना पहला सिंगल 'अनबिलिवेबल' रिलीज किया था और अब टाइगर ने अपने दूसरे गाने 'कैसनोवा' (Casanova) का टीजर रिली कर दिया है.
प्रियंका चोपड़ा ने लंदन में अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म 'टेक्स्ट फॉर यू' की शूटिंग पूरी कर ली है. जिम स्ट्रॉस निर्देशित यह रोमांटिक फिल्म 2016 में आई जर्मन सुपरहिट फिल्म 'एसएमएस फर डिच' से प्रभावित है, जो सोफी क्रामर की इसी नाम से आए उपन्यास पर आधारित थी. प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर शूटिंग सेट्स पर ली गई अपनी फोटो शेयर करते हुए शूटिंग के समाप्त होने की जानकारी दी है. इस फोटो में प्रियंका ने फिल्म की स्क्रिप्ट को पकड़ा हुआ है.
रविवार के दिन जहां स्टार्स आराम करने में लगे हैं वहीं कई बड़ी खबरें भी इस दिन सामने आईं. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने साथ में फिल्म करने का ऐलान किया, जो 2022 में रिलीज होगी. वही सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के लिए भी एक खुशखबरी आई. फिल्मों को लेकर फैंस खुश हो ही रहे थे कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE की गड़बड़ ने सभी को मजे दिला दिया. सोशल मीडिया पर हुई उनकी गलती की वजह से यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. आइए बताएं रविवार का दिन कैसे रहा खास, हमारे फिल्म रैप में.
बिग बॉस 14 में वीकेंड का वार में काफी कुछ देखने को मिलेगा. जहां एक ओर सलमान खान राखरी सावंत का बेड बनाएंगे, तो वहीं नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट की जाएगी. इन सबके अलावा घर में इस हफ्ते चर्चा का विषय रहा 'इमेज' या कहें कैरेक्टर सर्टिफिकेट को लेकर भी घरवालों को एक टास्क दिया जाएगा.
पिछले दिनों बृहन्मुंबई म्यूनिशियल कॉरपोरेशन (BMC) ने सोनू सूद के खिलाफ शिकायत की थी. BMC का आरोप था कि एक्टर ने रिहायशी इमारत को होटल में तब्दील करने से पहले कोई परमिशन नहीं ली. अब BMC की कार्रवाई पर सोनू सूद ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने BMC के नोटिस को चैलेंज किया है.
ऋतिक रोशन 10 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर चारों ओर से उन्हें बर्थडे विशेज आ रहे हैं. ऋतिक के बर्थडे को और भी खास बनाते हुए उनकी एक्स-वाइफ सुजैन खान ने भी अनसीन फोटोज का वीडियो शेयर किया है. इनमें अपने दोनों बेटों संग ऋतिक की बॉन्डिंग देखी जा सकती है.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अपने ट्विटर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय की कुछ बोल्ड तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की थी. यह पोस्ट NSE से गलती से हुआ था, लेकिन सोशल मीडिया पर अब यह फोटोज वायरल हो गई हैं. तस्वीरों में मौनी रॉय ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं.
बिग बॉस टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो है और अक्सर ऐसा देखा गया है कि फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सोशल मीडिया के जरिए सपोर्ट करते हैं. फैंस सोशल मीडिया पर ट्रेंड्स और हैशटैग्स की मदद से अपना सपोर्ट बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को दिखाते हैं और इसी से उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा मेकर्स को लगता है. बिग बॉस के 14वें सीजन में भी राहुल वैद्य, एली गोनी और राखी सांवत जैसे कंटेस्टेंट्स काफी ट्रेंड में रहे हैं. लेकिन अब जैस्मिन भसीन को लेकर ट्विटर पर तूफान उठा हुआ है.
टेलीविजन सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी से मशहूर हुए अभिनेता अमित सरीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे अपना हर पल फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए वे अपने फैंस से काफी कनेक्टेड भी रहते हैं. हाल ही में अमित ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक खबर शेयर की है. उन्होंने बताया है कि वो और उनका परिवार कोरोना संक्रमित पाया गया है. अमित ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनके बच्चों का टेस्ट भी होता नजर आ रहा है.
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना एक अच्छे गायक भी हैं. उनका नया वीडियो ये साबित करता है कि वह म्यूजिक के सारे इंस्ट्रूमेंट भी अच्छे से प्ले करना जानते हैं. बता दें आयुष्मान ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें वे पियानो प्ले करते दिखाई दे रहे हैं. अपनी वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने एक पोस्ट भी लिखा है.
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन मौजूदा समय में कुछ ऐसे कलाकारों में शामिल हैं जो इंडस्ट्री में लगभग हर किस्म के रोल कर चुके हैं. अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' को आज एक साल पूरे हो चुके हैं. उनकी ये फिल्म 2020 की सबसे बड़ी हिट थी. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ काजोल ने भी अहम किरदार निभाया था. वे फिल्म में अजय देवगन की पत्नी बनी थीं. अब एक साल पूरे होने की खुशी में अजय देवगन ने पोस्ट शेयर कर स्पेशल संदेश दिया है.
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें तस्वीरों का कोलाज बना हुआ है. उन्होंने वो तस्वीरें अपने फैंस की रिक्वेस्ट पर शेयर की हैं. बता दें उनके फैंस ने उनसे सवाल पूछा था, जिसमें उनको बताना था कौन से वो लोग हैं जो दीपिका के काफी करीब हैं? फैंस की ये ही ख्वाहिश पूरी करने के लिए दीपिका ने 2 तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया. जिसमें उनकी बहन अनीशा पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह नजर आ रहे हैं.
ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वह अपना हर पल अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. चाहें वे वीडियो हो या तस्वीरें. हाल ही में ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें बहुत सारे डॉगी दिख रहे हैं. आप वीडियो में देख सकते है सारे डॉगी खेलते नजर आ रहे हैं. उनके इस वीडियो पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. उन्होंने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम के साथ-साथ ट्विटर पर भी शेयर किया है.
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे साथ इस दुनिया में नहीं रहे. लेकिन उनको पसंद करने वाले आज भी उन्हें बेहद याद करते रहते हैं. उनको उनके चाहने वालों ने अलग-अलग अंदाज में श्रद्धांजलि दी, वहीं निर्देशक संजय पूरन सिंह ने भी उन्हें अलग और खास अंदाज में श्रद्धांजलि देना का फैसला किया है. बता दें सुशांत सिंह राजपूत फिल्म 'चंदा मामा दूर के' में अहम किरदार निभाने वाले थे. जिसमें उनको अंतरिक्ष यात्री की भूमिका निभानी थी. लेकिन उस समय बजट ज्यादा होने की वजह से फिल्म के मेकर्स ने फिल्म को रोक दिया था.
कमल हासन की तमिलनाडु के एक और बड़े सुपरस्टार रजनीकांत के साथ कई साल की दोस्ती रही है. रजनीकांत को लेकर कमल हासन ने कहा, “मुझे निराशा हुई जब रजनीकांत ने राजनीति से अलग रहने की घोषणा की. लोगों ने अपना विश्वास दिया. ऐसे में उनकी निराशा को साझा करता हूं. लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य कारण बताए हैं, इसका हमें सम्मान करना चाहिए. मैंने उनसे फोन पर बात की. हम अपने फैसलों को हमेशा साझा करते हैं.”
ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने सभी अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया है क्योंकि आज ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर उन्होंने फिल्म 'फाइटर' के साथ अपने सहयोग की घोषणा कर दी है. ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया पर मोशन पोस्टर के साथ 'फाइटर' की घोषणा की है और साथ ही, सिद्धार्थ आनंद के प्रोडक्शन हाउस 'MARFLIX’ और दीपिका पादुकोण को पेश करते हुए एक स्वीट नोट शेयर किया है.
बिग बॉस 14 में राहुल वैद्य ओर रुबीना दिलैक के बीच शुरुआत से ही अनबन है. दोनों एक दूसरे को पसंद नहीं करते और अक्सर दोनों के बीच लड़ाई होती रहती है. राहुल ने पिछले दिनों रुबीना के बारे में कहा था कि वह बहुत ही ऑथोरीटेटिव हैं यानी अधिकार जमाने वाली. उनकी इस बात से उनकी मां भी सहमत हैं. राहुल की मां ने निक्की के बारे में भी बात की है.
राखी सावंत बिग बॉस 14 में भरपूर एंटरटेनमेंट लाने में कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं. राखी का अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है तो वहीं घरवाले भी उनकी मस्ती से काफी खुश हैं. राखी कभी खुद मस्ती करती हैं तो कभी जूली बन जाती है, तो कभी कुछ और. वह लोगों को हंसाने से नहीं चूकतीं. यूं तो बिग बॉस के घर में कई अफेयर और प्रेम कहानियां बनती और बिगड़ती देखी गई हैं लेकिन राखी ने अपने ही अंदाज ने अपनी अलग कहानी बना ली है.
ऋतिक रोशन को बॉलीवुड का ग्रीक गॉड कहा जाता है. वह इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं और दुनियाभर के लोग उनकी खूबसूरती और एक्टिंग टैलेंट के दीवाने हैं. लेकिन ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता कि ऋतिक को अपना करियर शुरू करने में और जिंदगी के अलग-अलग पड़ावों पर कई बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. ऋतिक फिल्मी परिवार से होने के बावजूद इंडस्ट्री में आसानी से कदम नहीं रख पाए थे. आज उनके जन्मदिन पर बता रहे हैं उनके बारे में अनजानी बातें.
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन 10 जनवरी को अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. 10 जनवरी 1974 को निर्देशक राकेश रोशन और पिंकी के घर जन्मे ऋतिक ने भी पिता की तरह फिल्म इंडस्ट्री में ही करियर बनाने का फैसला किया और शुरुआत बतौर बाल कलाकार की. इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर हिंदी सिनेमा में पैर जमाए और ऋतिक पहली बार लीड रोल में नजर आए फिल्म कहो ना प्यार है में.
कंगना ने ट्विटर प्लेटफॉर्म पर बड़ा हमला किया है. उनकी नजरों में ये प्लेटफॉर्म इस्लामी मुल्क और चीनी प्रोपेगेंडा के आगे बिक चुका है. ट्वीट में लिखा है- आप इस्लामी मुल्क और चीनी प्रोपेगेंडा के आगे बिक चुके हैं. आप सिर्फ अपने फायदे के लिए स्टैंड लेते हैं. दूसरों के विचारों के प्रति आप बेर्शमी से असहिषुणता दिखाते हैं.