scorecardresearch
 

विजय देवरकोंडा के खिलाफ दर्ज हुआ केस, आदिवासी संघ ने की शिकायत, दिया था विवादित बयान

एक्टर विजय देवरकोंडा के खिलाफ आदिवासी संघ ने केस दर्ज कराया है. उन्होंने कुछ महीनों पहले एक इवेंट के दौरान पहलगाम आतंकी हमले पर एक बयान दिया था, जिसमें वो आदिवासियों का नाम लेते नजर आए थे.

Advertisement
X
विजय देवरकोंडा
विजय देवरकोंडा

तेलुगू एक्टर विजय देवरकोंडा की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं. उनका एक पुराना विवादित बयान अब सुर्खियों में आया है जिसके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. विजय के खिलाफ आदिवासी संघ ने सायबराबाद के रायदुग्राम पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है. उनका आरोप है कि एक्टर ने उनके संघ का अपमान किया है. एक्टर के खिलाफ एससी/एसटी धारा (Prevention of Atrocities) के तहत केस दर्ज हुआ है.

कानूनी पचड़े में फंसे विजय देवरकोंडा

विजय देवरकोंडा अप्रैल के महीने में एक्टर सूर्या की फिल्म 'रेट्रो' के ऑडियो लॉन्च में पहुंचे थे. वहां उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले पर रिएक्ट किया था. विजय का कहना था कि आतंक से निपटने के लिए सभी को एकजुट होना जरूरी है. उन्होंने लोगों को शिक्षित करने की बात रखी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि पाकिस्तान के लोग खुद अपनी सरकार से तंग आ चुके हैं. विजय अपनी बातों के दौरान एजुकेशन पर जोर दे रहे थे. 

लेकिन तभी उन्होंने आदिवासियों पर विवादित बयान दिया, जिसके कारण वो कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गए. विजय ने कहा था, 'आतंकवादी आज भी वैसे ही लड़ते हैं जैसे 500 साल पहले आदिवासी लड़ा करते थे. हमें एकजुट होकर रहना चाहिए और एक-दूसरे से प्यार करना चाहिए. हमें आगे बढ़ने के लिए हमेशा एक साथ रहना चाहिए. इसके लिए एजुकेशन बहुत जरूरी है. जब हम खुद खुश रहेंगे और अपने माता-पिता को खुश रखेंगे, तभी हम सब मिलकर तरक्की कर सकेंगे.'

Advertisement

विजय ने मांगी थी माफी, जारी किया था बयान

विजय की बातें आदिवासी संघ को बिल्कुल पसंद नहीं आई थीं. उन्होंने उनपर आरोप लगाया कि उनका बयान आदिवासी समुह के खिलाफ अपमानजनक था. हालांकि विजय ने आदिवासी संघ के सभी सदस्यों से माफी मांगी थी. उन्होंने एक पब्लिक नोट जारी किया था जिसमें लिखा था कि उनका मक्सद किसी को टारगेट करना नहीं था. वो उन सभी आदिवासियों का बहुत सम्मान करते हैं जो कईं सालों से इस देश का अहम हिस्सा बने हुए हैं.

विजय का बयान

अब विजय के खिलाफ दर्ज केस आखिर क्या मोड़ लेगा, ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा. बात करें एक्टर के प्रोजेक्ट्स की, तो वो बहुत जल्द फिल्म 'किंगडम' में नजर आने वाले हैं. उनकी फिल्म 4 जुलाई को रिलीज होनी है जिसका ट्रेलर भी कुछ समय पहले रिलीज किया गया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement