scorecardresearch
 

Chiranjeevi ने की कैंसर से जूझ रहे फैन की मदद, उठाएंगे इलाज का पूरा खर्च

बिजी शेड्यूल के बावजूद चिरंजीवी ने अपने फैन वेंकट से मंगलवार को अपने ऑफिस में मुलाकात की. वेंकट आर्थिक तंगी झेल रहा है. उसे कैंसर है और उसके पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं. जब चिरंजीवी को फैन के स्वास्थ्य का पता चला तो एक्टर ने उसके मेडिकल ट्रीटमेंट का खर्च देने का वादा किया.

Advertisement
X
चिरंजीवी अपने फैन के साथ
चिरंजीवी अपने फैन के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चिरंजीवी के मुरीद हुए फैंस
  • चिरंजीवी ने बीमार फैन की आर्थिक मदद की
  • साउथ सुपरस्टार हैं चिरंजीवी

साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी की दिलेरी ने फैंस का दिल जीत लिया है. एक्टर ने कैंसर से जूझ रहे अपने एक फैन को उसके ट्रीटमेंट के लिए आर्थिक मदद दी है. इतना ही नहीं फैन की मेडिकल रिपोर्ट देखी और प्राइवेट अस्पताल से फिर से कंसल्ट करने की सलाह दी.

चिरंजीवी ने की फैन की मदद, लोगों ने की तारीफ

बिजी शेड्यूल के बावजूद चिरंजीवी ने अपने फैन वेंकट से मंगलवार को अपने ऑफिस में मुलाकात की. वेंकट आर्थिक तंगी झेल रहा है. उसे कैंसर है और उसके पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं. जब चिरंजीवी को फैन के स्वास्थ्य का पता चला तो एक्टर ने उसके मेडिकल ट्रीटमेंट का खर्च देने का वादा किया.

अंडरगारमेंट्स में Sabyasachi के मंगलसूत्र को फ्लॉन्ट करती दिखीं मॉडल्स, यूजर्स बोले- ये हिंदू संस्कृति पर हमला

चिरंजीवी ने फैन की मेडिकल रिपोर्ट भी देखी और उसे सलाह दी कि वे हैदराबाद के प्राइवेट अस्पताल में जाकर दूसरा ओपिनियन ले ले. चिरंजीवी ने वेंकट को पर्सनली हॉस्पिटल रिफर किया, इसके बाद चिरंजीवी ने अपनी टीम से इस केस को लेकर अपडेट करने को कहा. चिरंजीवी ने वेंकट को दो लाख उसके तुरंत खर्चे के लिए दिए.

Advertisement

प्रोड्यूसर संग सोने से किया इनकार तो फिल्म से निकाला, एक्ट्रेस ईशा गुप्ता का आरोप

चिरंजीवी से मदद पाने के बाद वेंकट ने अपनी खुशी जाहिर की. वेंकट ने कहा- मुझे खुशी है कि मैं उनके फैन के नाम से जाना जाता हूं. मैं अपनी पूरी जिंदगी भर उनका धन्यवाद करूं तो भी कम है. चिरंजीवी के फैन उनके इस जेस्चर से काफी खुश हैं. चिरंजीवी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अगली फिल्म आचार्य है. जिसमें राम चरण, काजल अग्रवाल, पूजा हेगड़े नजर आएंगे. आचार्य के अलावा चिरंजीवी गॉडफादर में दिखेंगे.

 

Advertisement
Advertisement