scorecardresearch
 

Film Wrap: 'कपिल शर्मा शो' की च‍िंकी-म‍िंकी ने देखे मुश्किल दिन, अली-जैस्मिन ने गुपचुप रचाई शादी?

सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया से कई हैरान करने वाली खबरें सामने आईं. 'कपिल शर्मा शो' की चिंकी-मिंकी ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया. वहीं टीवी के फेवरेट कपल अली गोनी और जैस्मिन भसीन की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं.

Advertisement
X
अली गोनी, जैस्मिन भसीन, चिंकी-मिंकी
अली गोनी, जैस्मिन भसीन, चिंकी-मिंकी

सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया से कई हैरान करने वाली खबरें सामने आईं. 'कपिल शर्मा शो' की चिंकी-मिंकी यानी सुरभि और समृद्धि मेहरा ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया. उन्होंने बताया कि करीब 350 एक्टिंग ऑडिशन देने के बाद, उन्हें कपिल शर्मा शो में एंट्री मिली थी. वहीं टीवी के फेवरेट कपल अली गोनी और जैस्मिन भसीन की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. हालांकि ये फोटो फेक थी जो AI के इस्तेमाल से बनाई गई.

42 की उम्र-1 बच्चे की मां, एक्ट्रेस ने 2 बार झेला तलाक का दर्द, अब बोली- मैं लिवइन...

एक्ट्रेस दलजीत कौर ने शादी और लिव इन रिलेशनशिप में यकीन रखने पर रिएक्ट किया. सोशल मीडिया पर उनका कहना था कि अगर पार्टनर सही है यो शादी और लिवइन से उन्हें कोई परेशानी नहीं है.

खान परिवार में जश्न, बॉस लेडी लुक में छाईं शूरा, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, पत्नी पर फिदा अरबाज

अरबाज खान की दूसरी पत्नी शूरा खान प्रेग्नेंट हैं. उन्हें अपनी ननद अर्पिता के रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया जहां वो एक ब्लैक आउटफिट में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजरल आईं.

'सैयारा' एक्टर ने खाया बिच्छू, बहन ने बनाया मुंह, 2 साल बाद वीडियो Viral, ट्रोल हुए अहान पांडे

फिल्म सैयारा से सक्सेस पा चुके अहान पांडे का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो बिच्छू खाते दिखाई दे रहे हैं. एक्टर को इस तरह देखकर फैंस हैरान रह गए और उन्हें ट्रोल करना शुरू किया.

Advertisement

'पार्टी कभी भी बदल सकते हो', कपिल ने सिद्धू के राजनीतिक करियर पर ली चुटकी! हंसे राघव चड्ढा

कपिल शर्मा के शो पर सिद्धू ने परिणीति चोपड़ा के पति राघव चड्ढा के लिए राजनीति से जुड़ी एक शायरी बोली जिसपर कॉमेडियन ने पूर्व क्रिकेटर के मजे लिए, जिसे सुनकर राघव भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

ट्रोल्स ने 7 महीने के बेटे को कहा 'काला', देवोलीना ने ल‍िया लीगल एक्शन, ड‍िलीट हुए कमेंट

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे के खिलाफ लिखे गए गलत कमेंट्स पर एक्शन लिया है क्योंकि कुछ ट्रोल्स ने एक्ट्रेस के बेटे को 'काला' बुलाया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement