फिल्म रैप में देखें बुधवार के दिन क्या हुआ खास. Big Boss 13 के एक्स कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के ब्रेकअप की खबरों ने उनके फैंस को निराश कर दिया है. #PaHira के फैंस जानना चाहते हैं कि उनके फेवरेट कपल ने आखिर ये निर्णय क्यों लिया है. इसके अलावा भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह एक बार फिर अपनी लीक एमएमएस की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में हैं.
क्रेडिट नहीं मिला तो लगाई डायरेक्टर के ऑफिस में आग, मशहूर है पीयूष मिश्रा का 'पेट्रोल कांड'
पीयूष मुंबई पहुंचे तो डायरेक्टर से पहली मुलाकात अच्छी नहीं रही. लेकिन वो परिवार की खातिर रुके रहे. पीयूष का लेखन शुरू हो गया था. ये मुंबई में उनके पसंद का पहला काम था. पीयूष सुबह 7 बजे लिखने बैठते तो एक बजे तक लगातार लिखते. फिर खाना खाते, उसके बाद फिर पांच बजे तक लिखते. फिर डायरेक्टर के पास जाकर नैरेशन देते.
एक्ट्रेस के घर में लगी आग, सब जलकर हुआ राख, बताया कैसे बच्चों को बचाया
हॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरिना स्कॉरसन के साथ एक गंभीर हादसा हुआ. इस हादसे में एक्ट्रेस और उनके तीनों बच्चों की जान पर बन आई थी. एक्ट्रेस ने इस हादसे की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम के जरिए दी. कैटरिना ने अपने घर की कई फोटोज शेयर की और बताया कि कितना डरावना एक्सपीरियंस था.
क्यों टूटा बिग बॉस फेम माहिरा-पारस का रिश्ता? करीबी दोस्त ने बताया एक्ट्रेस की ओवर पॉजेसिवनेस से परेशान था एक्टर
Big Boss 13 के एक्स कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के ब्रेकअप की खबरों ने उनके फैंस को निराश कर दिया है. #PaHira के फैंस जानना चाहते हैं कि उनके फेवरेट कपल ने आखिर ये निर्णय क्यों लिया है.
प्रोड्यूसर दे रहा एडल्ट वेबसाइट पर तस्वीरें लीक करने की धमकी, एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी का दावा
स्वास्तिका मुखर्जी सिनेमा का जगत का जाना-माना नाम है. वो जब भी पर्दे पर आती हैं. अपनी एक्टिंग से लोगों को सरप्राइज कर जाती हैं. वहीं अब एक्ट्रेस संदीप सरकार को लेकर जो कहा, उसे जानने के बाद सभी हैरान हैं. स्वास्तिका मुखर्जी ने संदीप सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
Exclusive: लीक MMS की खबर पर बोलीं अक्षरा सिंह- 'वो चाहते हैं मैं दूसरी आकांक्षा दुबे बन जाऊं?'
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह एक बार फिर अपनी लीक एमएमएस की अफवाहों को लेकर सुर्खियों पर हैं. अक्षरा का कहना है कि एक खास गुट 2018 से उनके पीछे पड़ा है, जो उन्हें बार-बार बदनाम करने की कोशिश में लगा हुआ है.
'वो प्राउड मुस्लिम हैं मैं प्राउड हिंदू हूं' पत्नी के धर्म पर हुआ सवाल तो बोले मनोज बाजपेयी
एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने शबाना संग अपनी इंटर-रिलीजन मैरिज पर बात की. वे कहते हैं- शबाना के साथ मेरी शादी किसी धर्म से बड़ी है. हम दोनों आपस में जो वैल्यूज शेयर करते हैं ये उनके बारे में है. उन वैल्यूज के बारे में हम बात नहीं करते हैं. वो अनकही चीज है.
माही विज की बेटी ने लगाई लिपस्टिक, देखकर गुस्साए यूजर्स, दी ये सलाह
3 अप्रैल को भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने अपने लक्ष्य लिम्बाचिया गोला का फर्स्ट बर्थडे सेलिब्रेट किया. माही विज भी पार्टी का हिस्सा बनीं. पैपराजी संग बातचीत में माही ने कहा, पब्लिक एरिया में जाते वक्त सबको मास्क पहनना चाहिए. जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ, जो यूजर्स उन्हें ऐसा कहने के लिए ट्रोल कर रहे हैं.