scorecardresearch
 

बीच सड़क पर भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह ने खाई आलू-चाट, ठेला देखते ही रोकी गाड़ी

भोजपुरी की फिट और ग्लैमरस एक्ट्रेस अक्षरा सिंह खाने की शौकीन हैं. अक्षरा अगर बिहार में होती हैं तो इसे बगैर खाये नही रहती. आज जब अक्षरा डाल्टनगंज में आयोजित अपना शो खत्म करने के बाद रांची लौट रही थीं, तभी उन्हें हिनू चौक के पास एक पानी पूरी वाला दिख गया, तो बस एक्ट्रेस ने सड़क पर अपनी चाट एन्जॉय की.

Advertisement
X
अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह

अक्षरा सिंह भोजपुरी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. अक्षरा सिंह इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस पर हाल ही में बदलापुर महोत्सव के दौरान पत्थरबाजी हुई थी. इस खबर ने अक्षरा के तमाम फैंस को परेशान कर दिया था. लेकिन अब अक्षरा को मजे से पानी पूरी खाता देखकर उनके फैंस के मुंह में भी पानी आ गया है. 

खाने की शौकीन हैं अक्षरा

भोजपुरी की फिट और ग्लैमरस एक्ट्रेस अक्षरा सिंह खाने की शौकीन हैं. अक्षरा अगर बिहार में होती हैं तो इसे बगैर खाये नही रहती. आज जब अक्षरा झारखण्ड राज्य के डाल्टनगंज में आयोजित अपना शो खत्म करने के बाद रांची लौट रही थीं, तभी उन्हें हिनू चौक के पास एक पानी पूरी वाला दिख गया. पानी पूरी देखकर अक्षरा से रहा नहीं गया और उन्होंने गाड़ी रुकवाकर पानी पूरी एन्जॉय की.

 

अक्षरा ने पानी पूरी वाले से पूछा आलू चाट है? तो दुकानदार बोला ये क्या होता है? फिर पूछा कि पका हुआ आलू है? दुकानदार ने इसपर जवाब दिया हां है. फिर क्या था अक्षरा ने गाड़ी से उतरकर पानी पूरी एन्जॉय की. इतना ही नहीं, अक्षरा ने अपनी खुद की रेसिपी दुकानदार को बताकर पानी पूरी तैयार कराई. दुकानदार ने भी अक्षरा की पसंद के हिसाब से चाट तैयार की

Advertisement

 

फिटनेस फ्रीक हैं अक्षरा

अक्षरा सिंह की बात करें तो वो फिटनेस फ्रीक हैं. अक्षरा अपने लुक्स के साथ अपनी फिटनेस और डाइट पर भी खास ध्यान देती हैं. लेकिन पानी पूरी और चाट को देखकर भला कोई कैसे बिना खाए रह सकता है. तो बस अक्षरा ने भी अपनी डाइट में चीटिंग करके पानी पूरी और चाट के मजे लिए.  

अक्षरा सिंह की बात करें तो वो अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस पर हाल ही में बदलापुर महोत्सव के दौरान पत्थरबाजी हुई थी. बदलापुर महोत्सव में अक्षरा जैसे ही स्टेज पर परफॉर्म करने के लिये पहुंचीं, लोगों ने उनपर पत्थर फेंकना शुरू कर दिए थे. अक्षरा सिंह के साथ इस हरकत से उनके फैंस ने नाराजगी जाहिर की थी और वो अक्षरा के सपोर्ट में उतर आए थे. हालांकि, अब अक्षरा को चाट एन्जॉय करता देखकर एक्ट्रेस के फैंस भी खुश हैं. 

अक्षरा को चाट खाता देखकर आपके मुंह में पानी आया क्या?

 

 

Advertisement
Advertisement