भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की खूबसूरती के चर्चे दूर-दूर तक हैं. इसके अलावा यूपी-बिहार में उनका जो भौकाल बना हुआ है, वो अलग. पिछले कुछ सालों में आम्रपाली दुबे ने तगड़ी फैन-फॉलोइंग बना ली है. इसलिये वो जो भी करती या कहती हैं, पल भर में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है.
आम्रपाली-कल्लू का नागिन डांस
आम्रपाली दुबे जितनी शिद्दत से अपना काम निभाती हैं, उतने ही बिंदास तरीके से जिंदगी भी जीती हैं. इस बात का अंदाजा उनकी सोशल मीडिया पोस्ट देखकर लगाया जा सकता है. फिलहाल इस वक्त इंटरनेट पर उनके 'नागिन डांस' की काफी बातें हो रही हैं. हाल ही में आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी एक्टर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) के साथ एक मजेदार वीडियो बनाया.
Namrata Malla ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, एक्सप्रेशंस देख लोग हार बैठे दिल
जमाने के साथ चलते हुए आम्रपाली दुबे और कल्लू अपने नागिन डांस से सोशल मीडिया पर धूम मचाये हुए हैं. वीडियो में आम्रपाली, कल्लू के साथ 'नाच रे पतरकी 2.0' गाने पर कमर मटका रही हैं. आम्रपाली को ब्लू साड़ी और चश्मे में स्वैग से नागिन डांस करते देखा जा सकता है. वहीं कल्लू भी उनके साथ जोड़ी जमाते दिख रहे हैं.
सस्पेंस से भरी होगी नई अनीता भाभी की एंट्री, 'भाभी जी' सीरियल में होगा धमाल
जब-जब आम्रपाली-कल्लू साथ आते हैं, लोगों को कुछ एंटरटेनिंग देखने को मिलता है. नागिन डांस से पहले दोनों स्टार्स 'फगुआ में भाभी फरिया लिजिए' (Phagua Mein Bhabhi Fariya Lijiye) गाने में हरे-भरे खेतों की बीच झूमते दिखे थे. उनकी ये इंस्टा रील भी काफी वायरल हुई थी. वहीं अगर आम्रपाली और कल्लू के वर्कफ्रंट की बात करें, तो दोनों जल्दी ही फिल्म 'शादी मुबारक' (Shaadi Mubarak) में साथ नजर आने वाले हैं. आप इनकी फिल्म के लिये एक्साइटेड हैं ना?