scorecardresearch
 

सस्पेंस से भरी होगी नई अनीता भाभी की एंट्री, 'भाभी जी' सीरियल में होगा धमाल

विधिषा श्रीवास्तव ने इंटरव्यू के दौरान कहा- मैं अनीता भाभी के आइकॉनिक कैरेक्टर को करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं. सभी के साथ शूटिंग करना एक शानदार अनुभव था. होली मेरा सबसे फेवरेट त्योहार है. अनीता भाभी के लिए शो में एंट्री मारने का इससे बढ़िया मौका नहीं हो सकता.

Advertisement
X
भाभीजी घर पर हैं
भाभीजी घर पर हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेहद खास होगी नई भाभीजी की एंट्री
  • रोल को लेकर एक्साइटेड हैं विधिषा श्रीवास्तव

पॉपुलर टीवी शो भाभी जी घर पर हैं की कास्ट में एक बार फिर से बदलाव होने जा रहा है. शो में अनीता भाभी का किरदार अब विधिशा श्रीवास्तव प्ले करेंगी. वे खास अंदाज में शो में एंट्री मारने की तैयारी में हैं. होली की धमक देशभर में देखने को मिल रही है और शो में होली सेलिब्रेशन के मौके पर ही नई अनीता भाभी की एंट्री होने जा रही है. अपनी नई भाभी को देखने के लिए फैंस भी एक्साइटेड हैं. अब खुद विधिषा ने अपने रोल के बारे में और सीरियल के बारे में बातें की हैं.

नई अनीता भाभी की धमाकेदार एंट्री

विधिषा श्रीवास्तव ने इंटरव्यू के दौरान कहा- मैं अनीता भाभी के आइकॉनिक कैरेक्टर को करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं. सभी के साथ शूटिंग करना एक शानदार अनुभव था. होली मेरा सबसे फेवरेट त्योहार है. अनीता भाभी के लिए शो में एंट्री मारने का इससे बढ़िया मौका नहीं हो सकता. मैं ऑडियंस का रिएक्शन देखने के लिए बेसब्र हूं. मुझे इस रोल के लिए अभी से लोगों के इनकरेजमेंट आ रहे हैं. इस वजह से मैं थोड़ा नर्वस भी हूं और एक्साइटेड भी.

ड्रेस के मैचिंग हेयरबैंड में दिखा Monalisa का क्यूट अंदाज, फैन्स हुए फिदा

अपने एंट्री ट्रैक के बारे में बात करते हुए विधिषा ने कहा कि- मेरा एंट्री ट्रैक काफी मिस्टीरियस और थ्रिलिंग होने वाला है. शो में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा. विभूति जी को मर्डर के जाल में फंसा दिया जाएगा. आने वाला एपिसोड काफी सस्पेंसिव होने जा रहा है. इसमें हप्पू सिंह और अंदूरी भाभी भी नजर आएंगी. विभूति अपने आपको अनीता के सामने बेकसूर साबित करते नजर आएंगे, लेकिन अनीता ये बात सुन अपना आपा खोती नजर आएंगी. आगे क्या होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

Advertisement

Lock Upp: सिडक्टिव प्रिंसेस बनकर Poonam Pandey ने लॉक अप में बिखेरे जलवे, Kangana Ranaut बोलीं- हमें भी ट्रेनिंग दो

बस चंद पलों का है इंतजार

आने वाले एपिसोड की बात करें तो अनीता भाभी की ग्रैंड एंट्री सोमवार यानी 22 मार्च, 2022 को रात 10:30 बजे &TV पर देखने को मिलेगी. शो में इससे पहले दो और एक्ट्रेस अनीता भाभी का रोल प्ले कर चुकी हैं. सबसे पहले ये रोल सौम्या टंडन ने प्ले किया था. सौम्या के बाद नेहा पेंडेसे ने इस रोल को किया. दोनों को ही अनीता भाभी के रूप में फैंस ने बहुत पसंद किया. अब विधिषा को भी इस रोल के लिए काफी एप्रिसिएशन मिल रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement