इन दिनों हरियाणवी और पंजाबी गाने खूब धमाल मचा रहे हैं. इसी बीच एक और हरियाणवी गाना तू गोरी मैं काला धमाल मचा रहा है. ये गाना भी बाकी हरियाणवी गानों की ही तरह खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर इस गाने पर लाखों की संख्या में व्यूज आ चुके हैं.
गाने में आपको अजय हुड्डा और रशालिका की क्यूट स्टोरी देखने को मिलेगी.रशालिका गाने में काफी सुंदर लग रही हैं. गाने को 11 मार्च को रिलीज किया गया था. गाने पर 67 लाख से अधिक व्यूज हो चुके हैं. गाने को अजय हुड्डा ने लिखा है. फैंस को अजय हुड्डा का ये गाना काफी पसंद आ रहा है.
हरियाणवी सिंगर अमित सैनी रोहतकिया का नया गाना भी रिलीज
वहीं, दूसरी तरफ कि कुछ दिन पहले हरियाणवी सिंगर अमित सैनी रोहतकिया का नया गाना 'कट्टा कार में' भी रिलीज हुआ है. ये गाना भी लोगों के बीच काफी छाया हुआ है. गाने में अमित सैनी रोहतकिया के साथ अंजलि राघव है. इस गाने पर भी चार लाख से अधिक व्यूज अब तक हो चुके हैं. अंजली राघव ने हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना रही हैं. लोग अंजलि राघव के गानों को खूब पसंद करते हैं.
गौरतलब है कि हरियाणवी गाने इन दिनों खूब वायरल हो रहे हैं. इन गानों को बॉलिवुड में भी जगह मिल रही है. शादी समारोह में भी लोग इन गानों पर थिरकते नजर आ ही जाते हैं. हरियाणवी गानों की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि इन गानों पर सोशल मीडिया पर मिलियन की संख्या में व्यूज आते हैं.