scorecardresearch
 

Film wrap: विक्की के मुरीद हुए अभिषेक बच्चन, 'छोटी करीना' की बजी शहनाई

फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. सैम मानेक्शॉ का रोल निभा रहे विक्की कौशल ने उनके किरदार में ढलने में कितनी मेहनत की है. इससे तो हम सभी वाकिफ हो ही चुके हैं.

Advertisement
X
सैम बहादुर
सैम बहादुर

फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. विक्की कौशल स्टारर फिल्म सैम बहादुर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इसे लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. फील्ड मार्शल सैम मानेक्शॉ की जिंदगी पर बनी ये फिल्म कई मायनों में बेहद खास है. इसके अलावा 'दंगल' बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर मूवीज में से एक है. इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ हर एक किरदार-एक्टर ने दर्शकों पर गहरा प्रभाव डाला था. 

खत्म होगा इंतजार, 'तारक मेहता' में लौटेंगी दयाबेन! खुशी से झूमे जेठालाल, करेंगे वेलकम
आज की तारीख में 'तारक मेहता' फैंस के लिए सबसे बड़ा सवाल यही बन चुका है कि आखिर शो में दयाबेन कब आएंगी? पर अब लगता है कि जल्द ही सभी का इंतजार खत्म होने वाला है. लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि सुंदर जेठालाल से दयाबेन को वापस लाने का वादा करता है.

Sam Bahadur First Review: विक्की के मुरीद हुए अभिषेक बच्चन, फिल्म देख रो पड़े भाई, बोले- इससे बेहतर कुछ नहीं
सैम मानेक्शॉ का रोल निभा रहे विक्की कौशल ने उनके किरदार में ढलने में कितनी मेहनत की है. इससे तो हम सभी वाकिफ हो ही चुके हैं. लेकिन उनकी बेहतरीन एक्टिंग देख अब अभिषेक बच्चन भी उनके फैन हो चुके हैं. एक लंबा चौड़ा पोस्ट कर सनी कौशल ने भी सैम बहादुर को सबसे अमेजिंग फिल्म बताया, वहीं अपने भाई विक्की की तारीफों के पुल बांधे. 

Advertisement

गोल्डन जोड़े में दुल्हन बनीं 'छोटी करीना' मालव‍िका, ल‍िए सात फेरे, देखें तस्वीरें
बधाई हो! 'कभी खुशी कभी गम' फिल्म में छोटी करीना का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस मालविका राज शादी के बंधन में बंध चुकी हैं.

उलझे रिश्ते, कुछ न कह पाने का दर्द, 'एनिमल' से पहले भी रणबीर की फ‍िल्मों में दिखे 'डैडी इश्यू'
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का ट्रेलर आ चुका है. बाप-बेटे का रोल निभा रहे अनिल कपूर और रणबीर का पहला ही सीन बहुत सॉलिड है. ये सीन पूरी फिल्म की कहानी का टोन सेट कर रहा है. क्या आपने ध्यान दिया है कि रणबीर की फिल्मों में अक्सर उनके किरदार, अपने पिता के साथ कुछ न कुछ पंगा छेड़े नजर आते हैं. 

बड़ी हो गई आमिर खान की आन स्क्रीन बेटी, 'दंगल' से मिला था फेम, अब दिखती है ऐसी
'दंगल' बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर मूवीज में से एक है. इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ हर एक किरदार-एक्टर ने दर्शकों पर गहरा प्रभाव डाला था. फिर चाहें वो छोटी बबीता का रोल निभाने वाली सुहानी भटानागर ही क्यों ना हों.

जिस Mamma Mia शो को देखने पहुंचे अंबानी, जानें कहां-कितने रुपये खर्च करके देख सकते हैं आप
नीता अंबानी कल्चलर सेंटर में लंदन वेस्ट एंड का फेमस शो मामा मिया परफॉर्म किया जाने वाला है. भारत में पहली बार हो रहे इस शो में नीता अंबानी और उनकी बहु श्लोका अंबानी भी पहुंची. दोनों ने अपने एलिगेंट स्टाइल से सबका दिल जीत लिया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement