फिल्मी दुनिया में कितने ही दौर आयेंगे, जायेंगे पर सच बतायें, तो 90 के दशक जैसा कोई दौर नहीं हो सकता. 90s में कई बॉलीवुड जोड़ियां ऐसी थीं, जिन्होंने अपनी लाजवाब केमिस्ट्री से हमेशा ही दर्शकों को एंटरटेन किया है. जैसे गोविंद (Govinda) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor-Govinda) को ही ले लीजिये. गोविंदा और करिश्मा ने एक नहीं, बल्कि कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है. वहीं अब बॉलीवुड की हिट जोड़ी एक बार फिर अपने फैंस के लिये बड़ा सरप्राइज लेकर हाजिर हो चुकी है.
गोविंदा-करिश्मा फिर आये साथ
गोविंदा और करिश्मा की जोड़ी हिट फिल्में देने के लिये जानी जाती थीं. स्क्रीन पर दोनों की केमिस्ट्री इतनी लाजवाब थी कि लोग इन्हें साथ देखने के लिये बेताब रहते थे. जो लोग काफी वक्त से बॉलीवुड की सुपर-डुपर हिट जोड़ी को एक साथ देखने की आस लगाये बैठे थे. करिश्मा और गोविंदा ने होली के मौके पर उनकी ये ख्वाहिश पूरी कर दी है.
Sharmaji Namkeen Trailer: मजेदार है ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म का ट्रेलर, शर्मा जी के रोल में हिट
गुड न्यूज ये है कि गोविंदा और करिश्मा को KFC के ऐड के लिये साथ कास्ट किया गया है. वीडियो में लोलो बेड पर सोती दिखाई देती हैं. तभी उनके मोबाइल पर चीची का फोन आता है और वो कहते हैं कि सुनने में आया कि हमसे भी दमदार जोड़ी रिलीज हुई है. इस पर लोलो कहती हैं कि मुझे विश्वास नहीं होता है. इस पर गोविंदा कहते हैं कि इसमें सब है और अंत में वो KFC का बिरयानी बकेट एंजॉय करते दिखते हैं. वहीं लोलो भी उनसे ज्यादा दमदार जोड़ी देख कर खुश हैं.
गोविंदा और करिश्मा को साथ देख लोगों की बचपन की यादें ताजा हो गई हैं और लोग कमेंट्स में इनके लिये भेज रहे हैं. वाकई वीडियो भले ही चंद देर का है, लेकिन हां इन दोनों को साथ देख कर बीते दिनों की यादें दिमाग में घूमने लगती हैं. गौर करने वाली बात ये है कि इतने सालों बाद भी ये अपनी केमिस्ट्री से लोगों को एंटरटेन करने में कामयाब रहे.