scorecardresearch
 

हिंदी में पहले दिन ही ठंडी पड़ी 'रियल' केरल स्टोरी, तेलुगू में मिला ऑरिजिनल फिल्मों से बेहतर ओपनिंग कलेक्शन

मलयालम सिनेमा के लिए सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी '2018' शुक्रवार को हिंदी समेत 4 भाषाओं में डबिंग के साथ रिलीज हुई. वर्ल्डवाइड 150 करोड़ रुपये कमा चुकी फिल्म को हिंदी में बिना किसी खास प्रमोशनल कैम्पेन के रिलीज किया गया. तेलुगू में तो फिल्म को अच्छी शुरुआत मिली है, लेकिन हिंदी में '2018' की ओपनिंग ठंडी ही रही.

Advertisement
X
'2018' फिल्म पोस्टर
'2018' फिल्म पोस्टर

टोविनो थॉमस स्टारर '2018' मलयालम इंडस्ट्री की सबसे बड़ी हिट बन चुकी है. 5 साल पहले केरल भयानक तबाही मचाने वाली बाढ़ की इस कहानी को फैन्स 'रियल' केरल स्टोरी भी बता रहे हैं. हिंदी में रिलीज हुई 'द केरल स्टोरी' को साउथ की जनता ने कुछ खास पसंद नहीं किया है और फिल्म की इंटेंशन पर सवाल उठाए. इसलिए केरल की बाढ़ में जीवन के लिए संघर्ष करने वाले लोगों की कहानी दिखाती '2018' को लोगों ने 'रियल' केरल स्टोरी कहना शुरू किया. 

'2018' पहली मलयालम फिल्म है जिसने वर्ल्डवाइड 150 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. इस शानदार कमाई के साथ फिल्म ने इंडस्ट्री के लगभग सभी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. शानदार रिव्यू और जनता से मिली तारीफ़ को देखकर फिल्म के मेकर्स ने इसे डबिंग के साथ हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में भी रिलीज किया. '2018' का ऑरिजिनल मलयालम वर्जन 5 मई को थिएटर्स में रिलीज हुआ था, जबकि डबिंग वर्जन इस शुक्रवार थिएटर्स में पहुंचा. जनता और क्रिटिक्स से काफी तारीफ़ पा चुकी '2018' से बाकी भाषाओं में भी सॉलिड शुरुआत की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन शुक्रवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स मिला-जुला रिस्पॉन्स लेकर आई हैं. 

हिंदी में '2018' की ओपनिंग 
मलयालम इंडस्ट्री रिसोर्स के मामले में बहुत बड़ी इंडस्ट्री नहीं है. अभी तक मलयालम सिनेमा की सबसे बड़ी हिट रही 'पुलिमुरुगन' का कलेक्शन पूरे 140 करोड़ रुपये भी नहीं था. '2018' ने पहली बार इंडस्ट्री के लिए 150 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. लेकिन फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए मेकर्स ने कोई खास प्रमोशनल कैम्पेन नहीं चलाया. '2018' का हिंदी वर्जन रिलीज भी बहुत कम स्क्रीन्स पर हुआ. ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल्स देखकर ये अनुमान लगता है कि इसे शायद 100 स्क्रीन्स भी नहीं मिली हैं. जनता में फिल्म को लेकर अवेयरनेस भी बहुत ज्यादा नहीं था और इसका असर फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन पर नजर आ रहा है. 

Advertisement

रिपोर्ट्स बताती हैं कि '2018' के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 3 से 5 लाख रुपये के बीच ही कलेक्शन किया. बता दें, पिछले साल की पैन इंडिया हिट्स में से एक 'कार्तिकेय 2' पहले दिन 40 से कम स्क्रीन्स पर ही रिलीज हुई थी. इसका ओपनिंग कलेक्शन 7 लाख रुपये था. लेकिन फिल्म के शोज भर रहे थे और डिमांड को देखते हुए अगले दिन से इसके शोज बढ़ा दिए गए थे. एक वक्त ऐसा भी आया जब 'कार्तिकेय 2' हिंदी में 1000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर चल रही थी.

लेकिन '2018' के लिए जनता से ऐसा रिस्पॉन्स मिलता नहीं नजर आ रहा है. जो शोज अभी चल रहे हैं उनकी ऑक्यूपेंसी भी बहुत ज्यादा नहीं है. ऐसे में ये मुश्किल ही है कि फिल्म के शोज बहुत ज्यादा बढ़ाए जाएं. इसलिए शनिवार-रविवार भी फिल्म के हिंदी वर्जन से बहुत बड़े कलेक्शन की उम्मीद नहीं की जा सकती. 

तेलुगू में मिली शानदार शुरुआत 
शुक्रवार को '2018' डबिंग के साथ 4 भाषाओं में रिलीज हुई, इनमें से सबसे सॉलिड रिस्पॉन्स तेलुगू से मिलता नजर आ रहा है. कई रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म के तेलुगू वर्जन ने पहले दिन 1 करोड़ रुपये से ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन किया है. ऑरिजिनल मलयालम वर्जन में '2018' ने पहले दिन 1.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. यानी तेलुगू वर्जन से फिल्म की कमाई, मलयालम वर्जन से बहुत पीछे नहीं है. 

Advertisement

'2018' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 150 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. अगर तेलुगू वर्जन में भी फिल्म रफ्तार पकड़ लेती है तो इसके लिए 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी बहुत दूर नहीं रह जाएगा. तेलुगू इंडस्ट्री में पिछले कुछ समय से बड़ी हिट्स नहीं आ रहीं. नानी की 'दसरा' ने भी उम्मीद के मुताबिक शानदार कमाई नहीं की थी. 'विरूपाक्ष' पिछले कुछ महीनों में एकमात्र प्रॉपर हिट रही है. ऐसे में डबिंग फिल्मों की तेलुगू में अच्छी कमाई हो रही है. '2018' टेक्निकली और इमोशनली एक सॉलिड फिल्म बताई जा रही है. ऐसे में तेलुगू से ये अच्छी कमाई कर सकती है.  

 

Advertisement
Advertisement