अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के पैरेंट्स बनने की खबर के बाद से लोग उनके बच्चे की तस्वीर के लिए काफी एक्साइटेड थे. कुछ समय पहले विराट के भाई विकास कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने बच्चे के पैरों की फोटो साझा कर विराट और अनुष्का को बधाई दी थी. इस तस्वीर को अब तक विराट और अनुष्का के बच्चे की तस्वीर समझा गया था. अब विकास कोहली ने इसपर सफाई दी है.
विकास कोहली ने इस तस्वीर पर सफाई देते हुए कहा है कि ये अनुष्का-विराट के बच्चे की तस्वीर नहीं है. उन्होंने लिखा- जिस तस्वीर को कल मैंने अनुष्का और विराट को बधाई देने के लिए पोस्ट किया था वो बस एक प्रतीक के लिए थी. वो उनके बच्चे की रियल फोटो नहीं थी.
बता दें विकास कोहली के उस पोस्ट में उन्होंने बच्चे के पैर की तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा था- खुशियां आईं...घर में आई परी.
विकास कोहली का यह पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. अब जब उन्होंने यह सफाई दे दी है कि यह महज एक प्रतीकात्मक तस्वीर थी, तो लोगों में अनुष्का-विराट के बच्चे की तस्वीर देखने की एक्साइटमेंट दोबारा है.
बता दें अनुष्का शर्मा ने 11 जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल में बेटी को जन्म दिया. इसके कुछ समय बाद ही विराट कोहली ने ट्वीट कर फैंस के साथ यह खुशखबरी साझा की थी.
उन्होंने लिखा, "हम दोनों को यह बात बताते हुए खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्का और बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं. यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला."
इसी के साथ विराट ने फैंस और मीडिया से उनके परिवार को इस समय थोड़ी प्राइवेसी दिए जाने की अपील भी की थी. उन्होंने ट्वीट में लिखा था- ''हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सबको थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी.''