बिग बॉस 14 में वीकेंड का वार में जैस्मिन भसीन शो से एविक्ट हो गईं. अब घर से निकलने के बाद उन्होंने रुबीना दिलैक संग अपने रिलेशन पर बात की है. जैस्मिन ने एक इंटरव्यू में कहा कि रुबीना के साथ उनकी कभी दोस्ती नहीं हो सकती है.
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में जैस्मिन भसीन ने कहा कि भले ही वो उनसे नफरत नहीं करतीं पर उनके साथ दोस्ती नहीं कर सकती हैं. जैस्मिन का यह बयान दोनों के फैंस के लिए चौंकाने वाला है. क्योंकि शो में पहले दोस्ती के बाद लड़ाई और फिर दोस्ती के बाद दोनों के बीच सब कुछ ठीक नजर आ रहा था.
जैस्मिन ने इंटरव्यू में कहा- मैं उसके साथ चिल कर सकती हूं. उनसे सौहार्द तरीके से मिल सकती हूं, बात कर सकती हूं. प्रोफेशनली हम एक साथ काम कर सकते हैं.
वहीं जब जैस्मिन से घर के मास्टरमाइंड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने रुबीना दिलैक का नाम लिया. उन्होंने इसके पीछे वजह बताया कि रुबीना को इस बात की अच्छी समझ है कि किसके साथ किस तरह का रिश्ता रखना है. उन्होंने रुबीना को मौकापरस्त इंसान बताया. उन्होंने ये भी कहा कि रुबीना एक शब्द का भारी मुद्दा बना देती हैं.
रुबीना के बारे में भले ही जैस्मिन के दिल में जो भी हो पर जब बिग बॉस के डिजर्विंग कंटेस्टेंट्स का नाम लेने को कहा गया तो इसमें भी उन्होंने रुबीना का नाम लिया. एक्ट्रेस के मुताबिक रुबीना, अली गोनी, एजाज खान और अभिनव शुक्ला शो के डिजर्विंग कंटेस्टेंट्स हैं.
जैस्मिन ने विकास गुप्ता को घर का क्राई बेबी और निक्की तंबोली को डबल स्टैंडर्ड टैग दिया. इन दोनों के साथ ही जैस्मिन का कुछ खास रिलेशन नहीं देखा गया था.
बता दें बिग बॉस में पंचायत टास्क के बाद से जैस्मिन और रुबीना में जंग छिड़ गई थी. जैस्मिन ने कहा था कि वे रुबीना के पर्सनल बातों को उजागर कर देंगी. इसपर रुबीना ने कहा था कि अगर आप अपनी उस लेवल पर जाना चाहते हो तो पर्सनल बातों को टीवी पर बोल दें.