scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

71st National Award: इन बॉलीवुड और रीजनल फिल्मों ने जीता नेशनल अवॉर्ड, जानें कहां देख सकते हैं

National Award winning movie 12th Fail and Kathal
  • 1/9

1 अगस्त की शाम 71वें नेशनल अवॉर्ड विनर्स की लिस्ट सामने आई जिसमें भारत के अलग-अलग रीजन की फिल्मों को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने का ऐलान हुआ. इसमें कई ऐसी फिल्मों शामिल थीं जिनसे ऑडियंस को बेहद लगाव था. मगर कुछ ऐसी भी सामने आईं जिनके बारे में जानकर उनके अंदर उसे देखने की उत्सुकता भी बढ़ी. ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि आज आप इन्हीं नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्मों को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

National Award Winning movies
  • 2/9

तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से एक्टर नंदमुरी बालाकृष्ण और श्रीलीला की फिल्म 'भगवंत केसरी' को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. इस फिल्म में काजल अग्रवाल और अर्जुन रामपाल भी शामिल थे जिसे अनिल रविपुदी ने डायरेक्ट किया था. आप फिल्म 'भगवंत केसरी' को जियो हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं.

Photo Credit: IMDb

National Award Winning movies
  • 3/9

तमिल सिनेमा की तरफ से फिल्म 'पार्किंग' को बेस्ट रीजनल फिल्म की कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड देने का फैसला किया गया है. इसकी कहानी दो पड़ोसियों की है जो एक पार्किंग स्पॉट के लिए आपस में भिड़ जाते हैं. उनकी फिल्म को रामकुमार बालकृष्णन ने डायरेक्ट किया. आप इसे जियो हॉटस्टार पर सब्सक्रिप्शन के साथ देख सकते हैं.

Photo: IMDb

Advertisement
National Award winning movies
  • 4/9

मराठी सिनेमा की तरफ से फिल्म 'श्याम ची आई' को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने का फैसला किया गया है. ये फिल्म इसी नाम से आई एक सोशल एक्टिविस्ट पांडुरंग सदाशिव साने की ऑटोबायोग्राफी पर आधारित है. जिसे सुजय डहाके ने डायरेक्ट किया है. आप इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर सब्सक्रिप्शन के साथ या यूट्यूब पर सिर्फ 25 रुपये देकर देख सकते हैं.

Photo: IMDb

National Award winning movies
  • 5/9

मलयालम सिनेमा की तरफ से फिल्म 'Ullozhukku' को बेस्ट रीजनल फिल्म की कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड मिलने वाला है. जिसे क्रिस्टो टॉमी ने डायरेक्ट किया है. उनका काम मलयालम सिनेमा में क्रिटिक्स द्वारा काफी पसंद किया जाता है. आप उनकी ये फिल्म आज के समय में अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

Photo: IMDb

National Award winning movies
  • 6/9

पंजाबी सिनेमा की तरफ से सोनम बाजवा स्टारर फिल्म 'गुडडे गुडडे चा' को नेशनल अवॉर्ड मिल रहा है. इस फिल्म को अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' बनाने वाले डायरेक्टर विजय कुमार अरोड़ा ने डायरेक्ट की थी. आप इस फिल्म को आज के समय में अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Photo: IMDb

National Award Winning movies
  • 7/9

हिंदी सिनेमा की तरफ से एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा, विजय वर्मा, राजपाल यादव स्टारर फिल्म 'कटहल' को नेशनल अवॉर्ड फिल्म से नवाजा जाएगा. इसकी कहानी एक ऐसे कटहल की है जो अचानक एक पॉलिटीशियन के पेड़ से गायब हो जाता है. उनकी फिल्म को यशोवर्धन मिश्रा ने डायरेक्ट किया है जिसे आप आज के समय में नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

Photo: IMDb

National Award Winning Movies
  • 8/9

गुजराती सिनेमा की फिल्म 'वश' को बेस्ट रीजनल फिल्म की कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड मिलेगा. इसकी कहानी एक ऐसे आदमी की है जो एक लड़की को अपने वश में करके उससे जो चाहे वो कराता है. इस फिल्म का अजय देवगन 'शैतान' नाम से रीमेक भी बना चुके हैं. अब 'वश' का सीक्वल भी जल्द आने वाला है. आप फिलहाल इसका पहला पार्ट शेमारू मी पर देख सकते हैं.

Photo: IMDb

national award winning movies
  • 9/9

बंगाली सिनेमा की तरफ से फिल्म 'डीप फ्रीज' को नेशनल अवॉर्ड मिलने वाला है. इसकी कहानी एक ऐसे कपल की है जिसका पांच साल पहले डिवोर्स हो चुका है. वो दोनों एक ही रात में अपनी जिंदगी की सारी बातों को एक-दूसरे के साथ शेयर किया करते हैं. इस फिल्म को अर्जुन दत्ता ने डायरेक्ट किया है जिसे आप आज मूबी ओटीटी वेबसाइट पर देख सकते हैं.

Photo: IMDb

Advertisement
Advertisement
Advertisement