scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT Release This Week: 'सलाकार' से लेकर 'मायासभा' तक, इस वीकेंड ओटीटी पर रिलीज हुईं ये फिल्में-वेब सीरीज

सलाकार, मायासभा (Photo: Instagram @naveenkasturia and @entertainmenthub_gas)
  • 1/9

अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, जी5, सोनी लवि और जियो हॉटस्टार पर इस वीकेंड काफी सारी फिल्में और वेब सीरीज हैं जो रिलीज हो रही हैं. ये आपकी फेवरेट टाइम पास बन सकती हैं. नीचे देखें लिस्ट...

मायासभाः राइज ऑफ द टाइटन्स (Photo: Instagram @entertainmenthub_gas)
  • 2/9

फिल्म 'मायासभा' सोनी लिव पर रिलीज हुई है. ये तेलुगू और अन्य 5 भाषाओं में आई है. ये कहानी दो दोस्तों की है जो आंध्र प्रदेश के बड़े पॉलिटिकल लीडर्स बनते हैं. 

बिंदिया के बाहूबली (Photo: Instagram @mxplayer)
  • 3/9

ये कहानी उस परिवार की है जो बिहार के बिंदिया शहर में रहते हैं. परिवार के सबसे बड़े व्यक्ति पॉलिटिक्स ज्वॉइन कर लेते हैं, जिसके बाद परिवार पर मुसीबतें आनी शुरू होती हैं. इसे आप अमेजन एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं. 

Advertisement
Oho Enthan Baby (Photo: Instagram @mipalkarofficial)
  • 4/9

ये एक तमिल रोमांटिक ड्रामा है. कहानी तीन लोगों की है- रुद्र, विष्णु विशाल और मिथिला पालकर. लव ट्रायएंगल पर आधारित इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

सलाकार (Photo: Instagram @naveenkasturia)
  • 5/9

इंडिया-पाकिस्तान के बीच न्यूक्लियर क्राइसिस पर आधारित वेब सीरीज 'सलाकार', जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. इसमें नवीन कस्तूरिया लीड रोल में एक स्पाईमास्टर बने नजर आ रहे हैं. 

द ग्रेट इंडियन कपिल शो (Photo: Instagram @theshilpashetty)
  • 6/9

कपिल शर्मा का कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' हर शनिवार एक नया एपिसोड लेकर आता है. इस बार शिल्पा शेट्टी बहन शमिता शेट्टी के साथ हंसी के ठहाके लगाते नजर आएंगीं. फैन्स इस एपिसोड के लिए थोड़ा एक्स्ट्रा एक्साइटेड हैं.

स्टोलन- हाइस्ट ऑफ द सेंचुरी (Photo: @Imdb)
  • 7/9

नेटफ्लिक्स पर डॉक्यूमेंट्री 'स्टोलन' रिलीज हुई है. चोरों का एक ग्रुप दुनिया के सबसे बड़े डायमंड की चोरी कैसे करता है, इसमें दिखाया गया है. 

क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Photo: Instagram @ektarkapoor)
  • 8/9

स्मृति ईरानी का शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू' इस बार टीवी की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रहा है. एकता कपूर लगभग 17 साल के बाद इसे लेकर दोबारा लौटी हैं. पहला एपिसोड आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

Baida Movie Ott release
  • 9/9

एक्टर-फिल्ममेकर सुधांशु राय और सौरभ राज जैन की फिल्म 'बैदा' भी अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. 21 मार्च 2025 को रिलीज हुई ये फिल्म अब करीब 6 महीनों के बाद ओटीटी पर रिलीज हुई है. फिल्म की कहानी एक पूर्व स्पाई एजेंट की है जिसमें काफी सारा सस्पेंस और ड्रामा भरा है. 

Photo: IMDb/ Baida (2025)

Advertisement
Advertisement
Advertisement