भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सोमवार को गोवा में एक निजी समारोह में टीवी एंकर संजना गणेशन से शादी की. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. बुमराह ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल से फोटो शेयर करके दी है.
उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. कुछ फैंस उनकी तस्वीरों को पसंद कर रहे हैं, तो कुछ लोग तस्वीरों को ट्रोल भी कर रहे हैं. उनके वेडिंग थीम की तुलना लोगों ने अनुष्का-विराट के वेडिंग थीम से की है.
जानकारी देते हुए बुमराह ने कैप्शन में लिखा, "प्यार अगर आपको योग्य समझता है तो आपको राह दिखाता चलता है. प्यार में बंधकर हमने नए सफर की शुरुआत की है. आज का दिन हमारी ज़िंदगी के सबसे अच्छे दिनों में से एक है. हमारी शादी, हमारी खुशी की ये ख़बर आपके साथ साझा करके हमें बहुत खुशी हो रही है. जसप्रीत और संजना.”
“Love, if it finds you worthy, directs your course.”
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) March 15, 2021
Steered by love, we have begun a new journey together. Today is one of the happiest days of our lives and we feel blessed to be able to share the news of our wedding and our joy with you.
Jasprit & Sanjana pic.twitter.com/EQuRUNa0Xc
जैसे ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर नजर आई, वैसे ही लोगों ने वेडिंग थीम को ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने उनकी तस्वीर को री-ट्वीट करते हुए लिखा, "कोहली और अनुष्का ने अपनी शादी में पिंक थीम रखा था, अब सभी एक दूसरे को कॉपी कर रहे हैं" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "हर सेलेब्रिटी की शादी की तस्वीरें एक जैसी क्यों लगती हैं? शायद इसलिए उन्होंने बिलकुल एक जैसे आउटफिट पहने हैं"
Kohli and Anushka literally changed the hue of weddings to PINK! Everyone has the same, now
— Bahulya Rishi (@BahulyaRishi) March 15, 2021
Why does every celebrity shaadi picture looks the same? Maybe coz of the way they are dressed ...bilkul same to same
— Ashu Mishra (@mishrastic_) March 15, 2021
ट्रोलर्स सिर्फ इतने में ही नहीं थमे. कुछ और यूजर ने भी बुमराह की शादी को ट्रोल किया, जिसमें उन्होंने लिखा सेम पिंच. कुछ ट्वीट पॉजिटिव भी नजर आए, जहां यूजर्स ने शादी के थीम की तारीफ करते हुए ट्वीट में लिखा, "शादी का ये पिंक थीम किसी जादू से कम नहीं विराट-अनुष्का, जसप्रीत-संजना.
Same pinch 🤘🤘 pic.twitter.com/OPh4bDBdW5
— उपेन्द्र दीक्षित (@UpendraDixit21) March 15, 2021
There is something Magical in Pink theme wedding 😍❤️
— 💔Till 71st💔 (@prakx_tweetz) March 15, 2021
Virat - Anushka 💗 Jasprit - Sanjana pic.twitter.com/cPaQI5KVHZ
संजना गणेशन कि बात करें तो उन्होंने साल 2014 में मिस इंडिया का खिताब जीता था और वह एमटीवी के चर्चित शो Splitsvilla के सातवें सीजन का हिस्सा रह चुकी हैं. पिछले कुछ सालों से संजना क्रिकेट प्रेजेंटर का रोल निभा रही हैं और इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ जुड़ी हुई हैं.