ऑस्कर अवॉर्ड 2022 के लिए फिल्मों का नॉमिनेशन हो चुका है. लेकिन इंडियन फिल्में नॉमिनेशन की लिस्ट में नहीं है. फिल्म जय भीम के ऑस्कर नोमिनेशन 2022 के फाइनल में जगह नहीं बनाने के बाद दक्षिण भारत के एक्टर सूर्या के प्रशंसकों का दिल टूट गया है. इसी तरह मोहनलाल की Marakkar: Arabikadalinte Simham को भी ऑस्कर 2022 में इसी तरह के दुर्भाग्य का सामना करना पड़ा. आजतक एक्सप्लेनर के इस वीडियो में बात ऑस्कर अवॉर्ड के नॉमिनेशन प्रोसेस की. ऑस्कर अवॉर्ड के लिए फिल्म का नॉमिनेशन कैसे होता है? ऑस्कर अवॉर्ड पाने का क्राइटेरिया क्या है? क्यों जय भीम और मरक्कर जैसी ढ़ेरों इंडियन फिल्में ऑस्कर नहीं जीत पाती हैं. देखें आजतक एक्सप्लेनर.