scorecardresearch
 

ओबामा के सामने ग्विनिथ पाल्ट्रो की बोलती हो जाती है बंद

फिल्म 'आयरन मैन' सीरिज की पॉपुलर एक्ट्रेस ग्विनिथ पाल्ट्रो प्रेजिडेंट बराक ओबामा की इस कदर दीवानी हैं कि वो उनके मुंह पर साफ बोल पड़ी कि आप इतने हैंडसम हैं कि आपके सामने मैं ठीक से कुछ बोल भी नहीं पाती.

Advertisement
X
ग्विनिथ पाल्ट्रो
ग्विनिथ पाल्ट्रो

फिल्म 'आयरन मैन' सीरिज की पॉपुलर एक्ट्रेस ग्विनिथ पाल्ट्रो प्रेजिडेंट बराक ओबामा की इस कदर दीवानी हैं कि वो उनके मुंह पर साफ बोल पड़ी कि आप इतने हैंडसम हैं कि आपके सामने मैं ठीक से कुछ बोल भी नहीं पाती. ये वाक्या हुआ लॉस एजेंलिस में ग्विनिथ के घर पर आयोजित एक फंड रेजर प्रोग्राम के दौरान.

ग्विनिथ पाल्ट्रो डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी की तरफ से प्रोग्राम होस्ट कर रही थी. इस प्रोग्राम में जूलिया रॉबर्ट्स और ब्राडली व्हिटफोर्ड जैसी हस्तियां मौजूद थी. वहीं ग्विनिथ ने जब ओबामा का परिचय देते हुए कहा कि वो उनकी सबसे बड़ी फैन हैं और उन्हें अपना रोल मॉडल भी मानती हैं. अपनी स्पीच के दौरान ग्विनिथ अगले महीने के इलेक्शन के लिए डेमोक्रेटिक कांग्रेस की बात कर रही थी और उसके लिए सभी मे‍हमानों से उन्होंने मदद की अपील की.

अपनी स्पीच खत्म करते वक्त जब वो बोलत बोलते अटक गई, तो उन्होंने सबके सामने खुले तौर पर स्वीकार किया कि ओबामा इतने हैंडसम हैं कि उनका ध्यान भंग हो गया था.

तो माजरा ये है कि जिन फिल्म स्टार्स की दीवानी ये पूरी दुनिया है, उनका दिल तो ओबामा साहब चुराए बैठे हैं.

Advertisement
Advertisement