दीपिका पादुकोण 'xXx:द जेंडर केज' से हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म के ट्रेलर में दीपिका को बहुत पसंद भी किया जा रहा है.
दीपिका फिल्म के लिए लोगों की दिलचस्पी बनाए रखने के लिए कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहतीं. पैरामाउंट ने फेसबुक पेज पर दीपिका और विन डीजल का दिवाली विश करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. खास बात यह है कि विन हिंदी में लोगों को विश कर रहे हैं.
विन कह रहे हैं, 'आप सब को दिवाली की शुभकामनाएं.' विन शेरवानी में काफी अच्छे भी लग रहे हैं. दीपिका, विन को हिंदी बोलने में मदद करती नजर आ रही हैं. दीपिका अंत में कहती हैं कि असली धमाका 20 जनवरी को होगा जब फिल्म रिलीज होगी.
आप भी देखिए वीडियो: