scorecardresearch
 

लेडी गागा ने U2 कॉन्सर्ट में 'ऑर्डिनरी लव' पर परफॉर्म किया

पॉपस्टार लेडी गागा ने मैडिसन स्क्वैर गार्डन में आयोजित यू2 बैंड के कॉन्सर्ट में दर्शकों को हैरान कर दिया. उन्होंने यहां परफॉर्मेंस दे रहे आइरिश बैंड के साथ उनके मशहूर गाने 'ऑर्डिनरी लव' पर परफॉर्म किया.

Advertisement
X
Lady Gagag
Lady Gagag

पॉपस्टार लेडी गागा ने मैडिसन स्क्वैर गार्डन में आयोजित यू2 बैंड के कॉन्सर्ट में दर्शकों को हैरान कर दिया. उन्होंने यहां परफॉर्मेंस दे रहे आइरिश बैंड के साथ उनके मशहूर गाने 'ऑर्डिनरी लव' पर परफॉर्म किया.

एक हॉलीवुड वेबसाइट के मुताबिक, गागा ने रविवार को काॉन्सर्ट में आइरिश बैंड यू2 की परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज पर पहुंच गईं और बैंड के लीड सिंगर के साथ उनके फेमस गाने गाए. शो के बाद यू2 बैंड ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे गागा के साथ मंच पर परफॉर्मेंस दे रहे हैं. गागा ने सुनहरे रंग का विग, काली लिबास और हाई हील्स पहन रखे थे. बैंड ने तस्वीर के साथ लिखा, 'लेडी गागा की जय हो'.

यू2 ने 'ऑर्डिनरी लव' गाना 2013 में आई फिल्म 'मंडेला: लॉन्ग वाक टू फ्रीडम' के लिए गाया था. इस गाने को ऑस्कर में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग अवॉर्ड के लिए नोमिनेट किया गया था.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement