scorecardresearch
 

स्टेज पर मुंह के बल गिर पड़ीं लेडी गागा

मोनाको में टोनी बेनेट के साथ लाइव परफॉर्मेंस देने के दौरान पॉप सिंगर लेडी गागा अपने लंबे ड्रेस में ऐसे उलझीं कि वह स्टेज पर लड़खड़ाकर गिर पड़ीं.

Advertisement
X
लेडी गागा (फाइल फोटो)
लेडी गागा (फाइल फोटो)

मोनाको में टोनी बेनेट के साथ लाइव परफॉर्मेंस देने के दौरान पॉप सिंगर लेडी गागा अपने लंबे ड्रेस में ऐसे उलझीं कि वह स्टेज पर लड़खड़ाकर गिर पड़ीं.

एक वेबसाइट के अनुसार 'सल्ले दे इतियोले' में जब 29 साल की सिंगर अपने को-आर्टिस्ट बेनेट के साथ परफॉर्मेंस दे रही थीं तभी वह वहां मौजूद क्राउड के सामने औंधे मुंह गिर पड़ीं.

प्रोग्राम के दौरान लिए गए वीडियो में गागा लंबा ड्रेस पहने हुए दिख रही थीं. गागा और बेनेट के साथ सिगर एनिथिंग गोज भी परफॉर्मेंस दे रही थीं. परफॉर्मेंस के दौरान लेडी गागा मंच पर चल रही थीं और अपने लंबी ड्रेस में उलझकर मुंह के बल गिर पड़ीं. हालांकि वह तुरंत खड़ी हो गईं और पीछे आकर गाना जारी रखा, मानो जैसे कुछ हुआ ही न हो.

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement