यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग ने दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है. लेकिन रूस जैसे विशाल देश के सामने यूक्रेन पूरी तरह चरमरा गया है. कई सेलेब्स यूक्रेन के सपोर्ट में अपनी आवाज उठा रहे हैं. इस बीच टाइटैनिक एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो यूक्रेन की मदद को सामने आए हैं.
लियोनार्डो डिकैप्रियो ने 10 मिलियन यूएस डॉलर्स (भारतीय करेंसी के मुताबिक 76,88,95,000 यानि लगभग 76 करोड़ रुपये) डोनेट किए हैं. उनकी ये आर्थिक मदद मुसीबत के समय यूक्रेन के लिए बड़ी सहायता है.
Leonardo DiCaprio has donated 10 million USD to Ukraine.
His maternal grandmother was a native of Odessa, Ukraine! pic.twitter.com/7ME5aUAiQu
— Visegrád 24 (@visegrad24) March 6, 2022
दिलचस्प बात ये है कि लियोनार्डो की नानी यूक्रेन स्थित ओडेसा की थीं. ऐसे में एक्टर का यूक्रेन से गहरा रिश्ता है. वे सीधे तौर पर ना सही पर उनकी जड़ें यूक्रेन से जुड़ी हैं. 10 मिलियन डॉलर्स की बड़ी रकम डोनेट कर उन्होंने यूक्रेन से अपने रिश्ते को मजबूत कर दिया है.
बॉम्ब शेल्टर में हुआ था एक्टर की मां का जन्म
लियोनार्डो ने कई दफा ये बात कही है कि वे आधे रशियन हैं. उनके नाना-नानी रूस के हैं. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर के नाना नानी ओडेसा के हैं, वहीं कुछ के मुताबिक वे Kherson के थे. ओडेसा और Kherson दोनों ही यूक्रेन में है. लियोनार्डो की मां Imerlin Indenbirken का जन्म एक बॉम्ब शेल्टर में हुआ था.
Ukraine से हैं 'गंदी बात' फेम एक्ट्रेस Nataliya Kozhenova, अर्जुन रामपाल के साथ कर चुकी हैं काम
उनके माता-पिता यानि लियोनार्डो के नाना-नानी रशियन रिफ्यूजी थे. फरवरी 1943 (कुछ के अनुसार 1945) की बात है जब रूस जंग के मैदान में खड़ा था. Imerlin के पेरेंट्स हवाई हमलों से बचने के लिए बॉम्ब शेल्टर में छिपे थे, जहां Imerlin का जन्म हुआ था.