scorecardresearch
 

Russia-Ukraine War: यूक्रेन की मदद को आए Titanic एक्टर Leonardo Dicaprio, डोनेट किए 76 करोड़ रुपये

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में टाइटैन‍िक एक्टर लियोनार्डो डिकैप्र‍ियो यूक्रेन की आर्थ‍िक मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने यूक्रेन को 10 मिल‍ियन डॉलर्स डोनेट किए हैं. दिलचस्प बात ये है कि लियोनार्डो की नानी यूक्रेन स्थ‍ित ओडेसा की थीं. ऐसे में एक्टर का यूक्रेन से गहरा रिश्ता है.

Advertisement
X
लियोनार्डो डिकैप्र‍ियो
लियोनार्डो डिकैप्र‍ियो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूक्रेन की मदद को आगे आए लियोनार्डो डिकैप्र‍ियो
  • 10 मिल‍ियन डॉलर्स किए डोनेट
  • ओडेसा से हैं एक्टर की नानी

यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग ने दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को प्रभाव‍ित किया है. लेक‍िन रूस जैसे विशाल देश के सामने यूक्रेन पूरी तरह चरमरा गया है. कई सेलेब्स यूक्रेन के सपोर्ट में अपनी आवाज उठा रहे हैं. इस बीच टाइटैन‍िक एक्टर लियोनार्डो ड‍िकैप्र‍ियो यूक्रेन की मदद को सामने आए हैं. 

लियोनार्डो डिकैप्र‍ियो ने 10 मिल‍ियन यूएस डॉलर्स (भारतीय करेंसी के मुताब‍िक 76,88,95,000 यान‍ि लगभग 76 करोड़ रुपये) डोनेट किए हैं. उनकी ये आर्थ‍िक मदद मुसीबत के समय यूक्रेन के लिए बड़ी सहायता है.

दिलचस्प बात ये है कि लियोनार्डो की नानी यूक्रेन स्थ‍ित ओडेसा की थीं. ऐसे में एक्टर का यूक्रेन से गहरा रिश्ता है. वे सीधे तौर पर ना सही पर उनकी जड़ें यूक्रेन से जुड़ी हैं. 10 मिल‍ियन डॉलर्स की बड़ी रकम डोनेट कर उन्होंने यूक्रेन से अपने रिश्ते को मजबूत कर दिया है.  

Russia Ukraine War: 'नौकरी-पैसा सब छोड़कर लोग जा रहे' यूक्रेन में डाक्यूमेंट्री बनाने वाले हॉलीवुड एक्टर Sean Penn का छलका दर्द 

बॉम्ब शेल्टर में हुआ था एक्टर की मां का जन्म 

लियोनार्डो ने कई दफा ये बात कही है कि वे आधे रश‍ियन हैं. उनके नाना-नानी रूस के हैं. हालांक‍ि कुछ रिपोर्ट्स के मुताब‍िक एक्टर के नाना नानी ओडेसा के हैं, वहीं कुछ के मुताब‍िक वे Kherson के थे. ओडेसा और Kherson दोनों ही यूक्रेन में है. लियोनार्डो की मां Imerlin Indenbirken का जन्म एक बॉम्ब शेल्टर में हुआ था. 

Advertisement

Ukraine से हैं 'गंदी बात' फेम एक्ट्रेस Nataliya Kozhenova, अर्जुन रामपाल के साथ कर चुकी हैं काम

उनके माता-प‍िता यान‍ि लियोनार्डो के नाना-नानी रश‍ियन रिफ्यूजी थे. फरवरी 1943 (कुछ के अनुसार 1945) की बात है जब रूस जंग के मैदान में खड़ा था. Imerlin के पेरेंट्स हवाई हमलों से बचने के लिए बॉम्ब शेल्टर में छ‍िपे थे, जहां Imerlin का जन्म हुआ था. 

 

Advertisement
Advertisement