scorecardresearch
 

स्टेरॉयड की वजह से Thomas Powell को करानी पड़ी चेस्ट सर्जरी, फिर भी नहीं छोड़ेंगे लत, बताई वजह

थॉमस पॉवेल बताते हैं, ना मैं ड्रग्स लेता हूं, ना ही मैं ड्रिंक करता हूं, मैं पार्टी एनिमल भी नहीं हूं. इसलिये स्टेरॉयड मेरे लिये जहर की तरह है. इससे मुझे जो लाभ मिलते हैं, वो बाहर जाने की तुलना में कई गुना बेहतर हैं.

Advertisement
X
थॉमस पॉवेल
थॉमस पॉवेल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्टेरॉयड के लिये थॉमस का प्यार
  • जिंदगीभर लेते रहेंगे स्टेरॉयड

लव आइलैंड स्टार थॉमस पॉवेल (Thomas Powell) को लेकर एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. असल में थॉमस पॉवेल स्टेरॉयड के आदी बन चुके हैं. इसी बुरी आदत ने उन्हें चेस्ट सर्जरी कराने पर मजूबर कर दिया है. अजीब बात ये है कि थॉमस सर्जरी का दर्द सहने के लिये रेडी हैं. पर किसी भी हालत में स्टेरॉयड (Steroids) त्यागने के लिये तैयार नहीं हैं. आइये जानते हैं कि आइलैंड स्टार को स्टेरॉयड से इतनी मोहब्बत क्यों है.

थॉमस नहीं छोड़ना चाहते स्टेरॉयड
टेलीविजन रियलिटी शो स्टार थॉमस पॉवेल 30 साल की उम्र में स्टेरॉयड के बुरी तरह आदी हो चुके हैं. इस आदत की वजह से पिछले हफ्ते उन्होंने चेस्ट सर्जरी कराई, जिसे लाइव स्ट्रीम भी किया गया. स्टेरॉयड लेने की वजह से उन्हें Gynecomastia के तौर पर जाना जाता है. ये एक ऐसी कंडीशन है जिसकी वजह से पुरुषों के स्तनों में सूजन आ जाती है. इस कारण मेल चेस्ट सामान्य नहीं दिखाई देते हैं. 

स्तन में सूजन आने के बावजूद थॉमर को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. यही नहीं, इतना सब होने के बाद भी उनके लिये सब कुछ ओके है और वो स्टेरॉयड छोड़ने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं. सर्जरी कराने के कुछ दिन बाद ही उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, 'हां... हां... बिना किसी संदेह मैं जिंदगीभर स्टेरॉयड लेता रहूंगा.' स्टेरॉयड से थॉमस को इतना प्यार क्यों है, उन्होंने इस पर भी बात की है. 

Advertisement

Koffee With Karan Return: टीवी पर होगी करण जौहर के शो की वापसी, ये मजाक नहीं सच है

थॉमस पॉवेल बताते हैं, ''ना मैं ड्रग्स लेता हूं, ना ही मैं ड्रिंक करता हूं, मैं पार्टी एनिमल भी नहीं हूं. इसलिये स्टेरॉयड मेरे लिये जहर की तरह है. इससे मुझे जो लाभ मिलते हैं, वो बाहर जाने की तुलना में कई गुना बेहतर हैं." थॉमस पॉवेल का दावा है कि स्टेरॉयड के सेवन से उनकी स्किन और बालों को काफी फायदा पहुंचा. इसलिये इसे छोड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता. 

Johnny Depp का प्राइवेट पार्ट देखा था? बॉडीगार्ड का जवाब सुनकर कोर्टरूम में हुआ ये

ये हुई थॉमस की बात है. पर कई रिसर्च कहती हैं कि स्टेरॉयड का सेवन सेहत के लिये अच्छा नहीं है. इसलिये आप बिना डॉक्टर की सलाह इसे ना लें. 

 

Advertisement
Advertisement