scorecardresearch
 

The Super Mario Bros Movie ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया बड़ा रिकॉर्ड, पहले वीकेंड पर किया 3000 करोड़ का कलेक्शन

फिल्म 'द सुपर मारिओ ब्रोज मूवी' ने अपनी रिलीज के शुरुआती पांच दिनों में 204.6 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था. वीकेंड और इंटरनेशनल कलेक्शन को मिलाकर फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 377 मिलियन डॉलर यानी लगभग 3088 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ये अभी तक की सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली एनिमेटेड फिल्म बन गई है.

Advertisement
X
द सुपर मारिओ ब्रोज मूवी का पोस्टर
द सुपर मारिओ ब्रोज मूवी का पोस्टर

The Super Mario Bros Movie Box Office: हॉलीवुड की नई एनिमेटेड फिल्म 'द सुपर मारिओ ब्रोज मूवी' दुनियाभर में धमाल मचा रही है. 5 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. फिल्म का कलेक्शन देखकर लगता है कि वीकेंड पर दुनियाभर के लोग सिर्फ मारिओ और लुइजी को ही देखने सिनेमाघरों तक जा रहे थे.

मारिओ ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड

फिल्म 'द सुपर मारिओ ब्रोज मूवी' ने अपनी रिलीज के शुरुआती पांच दिनों में 204.6 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था. नॉर्थ अमेरिका के 4343 थिएटर्स में इसे देखा गया. वहीं वीकेंड पर फिल्म ने 146.4 मिलियन डॉलर कमाए. इंटरनेशनल कलेक्शन की बात करें तो इसका कलेक्शन 173 मिलियन डॉलर पार हो चुका है. इसी के साथ फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 377 मिलियन डॉलर यानी लगभग 3088 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

अपने शानदार ग्लोबल कलेक्शन के साथ 'द सुपर मारिओ ब्रोज मूवी' ने वीडियो गेम पर बनी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले पासिंग विचक्राफ्ट नाम के गेम पर बनी फिल्म ने 210 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1720 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. साथ ही 'मारिओ' अभी तक की सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली एनिमेटेड फिल्म बन गई है. फिल्म 'फ्रोजन 2' को इसने पीछे छोड़ दिया है. अभी तक 'फ्रोजन 2' नंबर 1 कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म थी. इसने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 358 मिलियन डॉलर यानी 2933 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

Advertisement

एनीमेशन स्टूडियो के लिए भी बड़ी बात 

फिल्म के ग्लोबल कलेक्शन ने इसे साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बनाया है. इसके अलावा ये डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर तीन दिनों में बड़ी ओपनिंग करने वाली दूसरी एनिमेटेड फिल्म बन गई है. पहले नंबर पर फिल्म 'फाइंडिंग डोरी' है. एनीमेशन स्टूडियो Illumination के लिए भी ये रिकॉर्ड है. Illumination ने मिनियन्स संग 13 बड़ी फिल्मों को बनाया है. इनके साथ स्टूडियो ने 5 बिलियन डॉलर यानी लगभग 40963 करोड़ रुपये कमाए थे.

दुनियाभर में छाई हुई ये एनिमेटेड फिल्म फेमस वीडियो गेम कैरेक्टर मारिओ और उसकी भाई लुइजी की कहानी है. दोनों अमेरिका के ब्रुकलिन शहर में प्लम्बर का काम करते हैं. एक दिन दोनों पाइप में गिरकर दूसरी दुनिया में पहुंच जाते हैं. फिल्म में गेम के फेमस किरदार प्रिंसेस पीच, ब्राउजर और टोड भी हैं. इन किरदारों को हॉलीवुड एक्टर्स क्रिस प्रैट, चार्ली डे, आन्या टेलर-जॉय, जैक ब्लैक और कीगन माइकल की ने अपनी आवाजें दी हैं.

 

Advertisement
Advertisement