scorecardresearch
 

फिर उड़ी सिलवेस्टर स्टेलॉन की मौत की अफवाह , यूजर ने लिखा-कैंसर से निधन

हॉलीवुड एक्टर सिलवेस्टर स्टेलॉन की मौत की अफवाह एक बार फिर उड़ी है. सोशल मीडिया पर लोग उनकी निधन के बारे में बारे कर रहे हैं. आपको बता दें कि 18 महीने पहले भी ऐसी अफवाहें उड़ चुकी हैं.

Advertisement
X
सिलवेस्टर स्टेलॉन
सिलवेस्टर स्टेलॉन

हॉलीवुड एक्टर सिलवेस्टर स्टेलॉन की मौत की अफवाह एक बार फिर उड़ी है. सोशल मीडिया पर लोग उनकी निधन के बारे में बारे कर रहे हैं. आपको बता दें कि 18 महीने पहले भी ऐसी अफवाहें उड़ चुकी हैं.

सितंबर 2016 में फेसबुक पर यह खबर वायरल हो गई थी कि स्टेलॉन को उनके एलए वाले घर में मृत अवस्था में पाया गया है. बाद में पता चला कि यह खबर उस वेबसाइट से लिंक है, जो सिलेब्रिटीज की मौत की अफवाह फैलाने के लिए जानी जाती है.

12 नॉमिनेशन मिलने के बाद इस फिल्म को मिले 3 अवॉर्ड

कई लोग ट्विटर पर एक्टर को श्रद्धांजलि देने लगे. एक यूजर ने लिखा- सिलवेस्टर स्टेलॉन प्रोस्टेट कैंसर से मर गए. उन्होंने अपनी बीमारी छुपा कर रखी थी. लोग सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से पूछने लगे कि क्या यह खबर सच है.

Advertisement

पिछली बार जब उनके मौत की अफवाह फैली थी तो एक्टर ने खुद अपनी तस्वीर शेयर कर इन खबरों को झूठा करार दिया था.

Advertisement
Advertisement