scorecardresearch
 

'सुपरमैन' को मिला कई देसी फिल्मों से बेहतर स्टार्ट, F1-जुरासिक वर्ल्ड का भी कमाल, हिट की हैट्रिक लगाएगा हॉलीवुड

'F1' 27 जून को भारत के थिएटर्स में रिलीज हुई. इसके एक हफ्ते बाद 4 जुलाई को हॉलीवुड की सबसे पॉपुलर फ्रैंचाइजी फिल्मों में से एक 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' पहुंची. ये दो फिल्में लगातार भारतीय ऑडियंस को थिएटर्स तक खींच ही रही थीं कि बीते शुक्रवार, 11 जुलाई को 'सुपरमैन' की भी भारतीय थिएटर्स में एंट्री हुई.

Advertisement
X
'सुपरमैन' के साथ इंडिया में हिट की हैट्रिक के लिए तैयार हॉलीवुड
'सुपरमैन' के साथ इंडिया में हिट की हैट्रिक के लिए तैयार हॉलीवुड

भारत में हॉलीवुड सिनेमा के फैन्स के लिए इन दिनों थिएटर्स में बहार आई हुई है. जून के अंत में हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट की फिल्म 'F1' भारत में रिलीज हुई थी. इसके बाद से हर हफ्ते एक नई हॉलीवुड फिल्म भारत में रिलीज होती रही और अब तक रिलीज हो चुकी तीनों हॉलीवुड फिल्में थिएटर्स में जमकर भीड़ जुटा रही हैं. 

'F1' 27 जून को भारत के थिएटर्स में रिलीज हुई. इसके एक हफ्ते बाद 4 जुलाई को हॉलीवुड की सबसे पॉपुलर फ्रैंचाइजी फिल्मों में से एक 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' पहुंची. ये दो फिल्में लगातार भारतीय ऑडियंस को थिएटर्स तक खींच ही रही थीं कि बीते शुक्रवार, 11 जुलाई को 'सुपरमैन' की भी भारतीय थिएटर्स में एंट्री हुई.

इन फिल्मों का कमाल ये है कि पिछले दो वीकेंड से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगातार हॉलीवुड फिल्में, भारतीय फिल्मों से बेहतर कलेक्शन कर रही हैं. आइए बताते हैं इन फिल्मों का क्रेज पिछले वीकेंड इंडियन बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल लेकर आया. 

'सुपरमैन' की सॉलिड एंट्री 
कॉमिक बुक फिल्मों को एक नया फील देने वाले डायरेक्टर जेम्स गन की डेविड कोरेनस्वेट स्टारर 'सुपरमैन' बीते शुक्रवार बेहतरीन रिव्यूज के साथ भारतीय थिएटर्स में रिलीज हुई. इंडिया में कॉमिक बुक मूवीज का क्रेज हमेशा से जबरदस्त रहा है और इसका असर 'सुपरमैन' पर भी नजर आया. इस फिल्म के रिलीज होने से पहले, दुनिया भर के प्रीमियर्स और स्क्रीनिंग्स से इसके रिव्यू भारत पहुंच चुके थे. 'सुपरमैन' जब भारत के थिएटर्स में रिलीज हुई तो जनता इसके लिए क्रेजी नजर आई. 

Advertisement
'सुपरमैन' का पोस्टर (Photo: IMDB)

सैकनिल्क के अनुसार, पहले ही दिन 'सुपरमैन' ने 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दूसरे दिन इसकी कमाई में जंप आया और कलेक्शन 9.5 करोड़ तक पहुंच गया. तीसरे दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन जुटाया. यानी पहले वीकेंड में ही 'सुपरमैन' ने 25 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर डाला और बीते वीकेंड इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही. जबकि इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर इसके अलावा 5 फिल्में और मौजूद थीं. 

'सुपरमैन' के साथ ही बॉलीवुड से राजकुमार राव की 'मालिक' भी शुक्रवार को ही रिलीज हुई. जबकि हिंदी फिल्में 'सितारे जमीन पर' और 'मेट्रो इन दिनों' के साथ हॉलीवुड की 'F1' और 'जुरासिक वर्ल्ड' भी पहले से ही थिएटर्स में थीं. इस साल कई चर्चित बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स को बॉक्स ऑफिस पर इस तरह की ओपनिंग नहीं मिली है. जहां सलमान खान स्टारर 'सिकंदर' ने बॉक्स ऑफिस पर 'सुपरमैन' से थोड़ा ही ज्यादा, 27 करोड़ रुपये का वीकेंड कलेक्शन किया था. वहीं शाहिद कपूर की 'देवा' और हाल ही में रिलीज हुई मल्टीस्टारर 'मेट्रो इन दिनों' का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 'सुपरमैन' से कम ही था. 

दूसरे हफ्ते में भी डायनासोर की दुनिया का जलवा 
'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' के लिए शुक्रवार से बॉक्स ऑफिस पर दूसरा हफ्ता शुरू हुआ. पहले वीकेंड में 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली इस फिल्म ने पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर 56 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन कर लिया था. शुक्रवार को इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने रन का सबसे कम कलेक्शन, 2.85 करोड़ रुपये दर्ज किया था. मगर शनिवार को इसकी कमाई ढाई गुना से ज्यादा बढ़ी और कलेक्शन 7 करोड़ तक पहुंच गया. 

Advertisement
'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' (Photo: IMDB)

संडे को भी 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' का क्रेज जनता में बरकरार रहा और फिल्म ने 7 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया. दूसरे वीकेंड में फिल्म का कलेक्शन 18 करोड़ रुपये के करीब रहा. इस जबरदस्त ट्रेंड के साथ ये फिल्म भारत में 72 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है और 100 करोड़ तक पहुंचने के लिए तैयार नजर आ रही है. 

कार रेसिंग का थ्रिल भी बना हुआ है दमदार
27 जून को रिलीज हुई 'F1' ने पहले वीकेंड में 21 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया था. दूसरे हफ्ते में भी फिल्म का क्रेज जनता में वैसे का वैसा बरकरार रहा और सेकंड वीकेंड में इसकी कमाई पूरे 30% से भी कम गिरावट के साथ 15 करोड़ से ज्यादा रही. सैकनिल्क के अनुसार, अब तीसरे वीकेंड में भी 'F1' की कमाई 50% से कम गिरी है और वीकेंड कलेक्शन 8 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया. अबतक 17 दिनों में 'F1' की कमाई लगबग 70 करोड़ रुपये हो चुकी है. हालांकि इसका 100 करोड़ तक पहुंचना मुश्किल नजर आ रहा है. 

'F 1' फिल्म (Photo: IMDB)

हॉलीवुड फिल्मों ने मई के महीने से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दम दिखाना शुरू किया था. पहले 'फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स' (15 मई) ने जोरदार कमाई से इंडियन फिल्म ट्रेड को सरप्राइज किया था. इसके बाद 17 मई को रिलीज हुई 'मिशन इम्पॉसिबल 8' ने भारत में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया. 13 जून को आई 'हाओ टू ट्रेन योर ड्रैगन' ने भी इंडिया में ऐसी कमाई की जिसका अनुमान किसी को नहीं था.

Advertisement

'F1' को भारत में रिलीज हुए पूरे 20 दिन नहीं हुए हैं और अब लेटेस्ट रिलीज 'सुपरमैन' के साथ हॉलीवुड, भारत में हिट की हैट्रिक लगाने के लिए तैयार नजर आ रहा है. 'F1' की रिलीज को एक महीना पूरा होने से पहले अभी मार्वल की सुपरहीरो फिल्म 'द फैंटास्टिक फोर' का भी भारत में रिलीज होना बाकी है. 25 जुलाई को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को लेकर देसी जनता में तगड़ी एक्साइटमेंट नजर आ रही है. अगर ये फिल्म भी कामयाब रही तो ये शायद पहली बार होगा जब एक महीने के अंतराल में भारत में 4 हॉलीवुड फिल्में हिट होंगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement