'स्पाइडरमैनः होमकमिंग' एक टीनएजर स्पाइडी पार्कर की कहानी है जो अपने संरक्षक आयरनमैन को इम्प्रेस करना चाहता है. स्पाइडरमैन के रोल में टॉम हॉलैंड नजर आ रहे हैं.
टीजर में हमें पार्कर के हाई स्कूल, उनके दोस्त और विलेन माइकल कीटन नजर आ रहे हैं. माइकल, पार्कर को धमकी देते हैं कि वो उन सबको मार देंगे जिन्हें पार्कर प्यार करते हैं.
फिल्म को जॉन वाट्स ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में बहुत सारे सस्पेंस रखे गए हैं. अभी तक यह भी नहीं पता कि टॉम की कथित गर्लफ्रेंड जेनड्या का फिल्म में क्या रोल है.