पॉप स्टार शकीरा फीफा वर्ल्ड कप में फाइनल गोल की तैयारी में हैं. वर्ल्ड कप के फाइनल की घड़ियां नजदीक आ चुकी हैं, साल 2010 में नीदरलैंड बाजी मारेगा या स्पेन कप घर ले जाएगा चंद घंटों में पता चल जाएगा. लेकिन फाइनल के इस खेल से ठीक पहले दिखेगा पॉप स्टार शकीरा का धमाकेदार जलवा.जो फुटबॉल फैन्स के साथ साथ खिलाड़ियो के तनाव को भी जरूर कम कर देगा.