scorecardresearch
 

दोबारा मां बनने वाली हैं पॉप गायिका शकीरा

पॉप गायिका शकीरा और उनके पार्टनर गेरार्ड पिक दोबारा माता पिता बनने जा रहे हैं. प्रेमी युगल का पहले से 19 महीने का एक बेटा है. कहा जा रहा है कि शकीरा इस साल के आखिर में बच्चे को जन्म देंगी और दोनों इसे लेकर बहुत खुश हैं.

Advertisement
X
पॉप गायिका शकीरा
पॉप गायिका शकीरा

पॉप गायिका शकीरा और उनके पार्टनर गेरार्ड पिक दोबारा माता पिता बनने जा रहे हैं. प्रेमी युगल का पहले से 19 महीने का एक बेटा है. कहा जा रहा है कि शकीरा इस साल के आखिर में बच्चे को जन्म देंगी और दोनों इसे लेकर बहुत खुश हैं.

डेली मिरर की खबर के अनुसार शकीरा के करीबी मित्र और कोलंबियाई गायक कालरेस विव्स ने कहा, ‘हां वह गर्भवती हैं और बहुत खुश हैं.’

दो हफ्ते पहले ब्राजील में फुटबॉल वर्ल्ड कप के समापन समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत करते समय 37 वर्षीय गायिका के गर्भवती होने की खबरें शुरू हुई थीं. लेकिन कोलंबियाई गायिका और 27 वर्षीय फुटबॉल खिलाड़ी प्रेमी ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है.

Advertisement
Advertisement